भारत ने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया है। जवाबी कार्रवाई में, भारतीय सेना ने पाकिस्तान में मिसाइलें दागीं, जिससे दुश्मन देश के चार एयरबेस पूरी तरह से तबाह हो गए।
एक लॉन्च पैड को भी ध्वस्त कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, रावलपिंडी में नूरखान एयरबेस, मुरीद एयरबेस चकवाल, पंजाब प्रांत में आदमपुर एयरबेस और शरकोट में रफीकी एयरबेस को भारतीय मिसाइल हमलों से भारी नुकसान पहुंचा है।
माना जा रहा है कि इसी लॉन्च पैड से भारत पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए जा रहे थे।
भारत के इस हमले के बाद, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि भारत ने चार एयरबेस तबाह किए हैं, जिसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने नेशनल कमांड अथॉरिटी (NCA) की बैठक बुलाई है।
यह भी चर्चा है कि इस बैठक में परमाणु हथियारों के इस्तेमाल पर फैसला लिया जा सकता है। नेशनल कमांड अथॉरिटी पाकिस्तान की सबसे बड़ी संस्था है। इसे देश के परमाणु हथियार बनाने, कंट्रोल करने, सिक्योरिटी प्रदान करने और इस्तेमाल करने की जिम्मेदारी मिली हुई है। इस संगठन की स्थापना साल 2000 में की गई थी। परमाणु हथियार इस्तेमाल करना है या नहीं, इसका फैसला संगठन से विचार विमर्श करने के बाद ही लिया जा सकता है।
पाकिस्तान की तरफ से भारत के खिलाफ ऑपरेशन बुनयान उल मरसूस शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत ही भारत पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए गए हैं।
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया था।
पिछले तीन दिनों से पाकिस्तान भारत के चार राज्यों में ड्रोन और मिसाइल हमले कर रहा है। भारतीय सेना भी जवाबी कार्रवाई करते हुए मिसाइलें दाग रही है।
पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि भारत ने पंजाब से पाकिस्तान पर 6 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं। पाकिस्तानी सेना ने भारत से दागे गए 77 ड्रोन मार गिराए हैं। यह भी दावा किया गया है कि भारत ने तीन दिनों में करीब 80 विमान पाकिस्तान में हमला करने के लिए भेजे।
पाकिस्तानी सेना ने यह भी दावा किया है कि भारत के हमलों से पाकिस्तान में जान और माल का नुकसान हुआ है।
पाकिस्तानी सेना ने कहा है कि वे भारत के सैन्य ठिकानों को टारगेट करेंगे, खासकर वे कैंप जहां से पाकिस्तान की मस्जिदों और लोगों पर मिसाइलें दागी जा रही हैं। उनका दावा है कि पाकिस्तानी सेना उन सभी कैंपों को तबाह कर देगी।
पाकिस्तानी सेना ने उरी स्थित सेना मुख्यालय और सप्लाई डिपो पर अटैक किया है। पाकिस्तान ने भारत के उधमपुर एयरबेस पर 3 फतेह-1 मिसाइलें दागी हैं।
पाकिस्तान ने यह भी दावा किया है कि भारत पंजाब में रहने वाले अपने ही लोगों को टारगेट कर रहा है, जिसमें सिखों और अल्पसंख्यकों पर हमले शामिल हैं।
*#WATCH | Pakistani Posts and Terrorist Launch Pads from where Tube Launched Drones were also being launched, have been destroyed by the Indian Army positioned near Jammu: Defence Sources
— ANI (@ANI) May 10, 2025
(Source - Defence Sources) pic.twitter.com/7j9YVgmxWw
IPL 2025: क्या वहीं से शुरू होगा PBKS vs DC मैच या होगा नया आगाज़?
पहलगाम पीड़ितों के लिए मौन, चीन में 10+ देशों ने पाकिस्तान को दिया संदेश!
भारत ने सिरसा में गिराई पाकिस्तानी मिसाइल, वायरल हुआ वीडियो
भारत ने खोले बगलिहार बांध के गेट, पाकिस्तान में बाढ़ का खतरा!
संपत्ति विवाद: 6 लाख की सुपारी देकर भाई ने ही करवाई भाई की हत्या!
पाकिस्तान पर चढ़ाई करने को शिक्षक का उबाल: सरकार से मांगी सीमा पर जाने की इजाजत!
पाकिस्तान के तीन झूठे दावे: भारतीय पायलट की गिरफ्तारी, जेट क्रैश और S-400 की तबाही - PIB फैक्ट चेक का पर्दाफाश
पाकिस्तान में देर रात भूकंप, दहशत में लोग
IPL 2025: इंग्लैंड ने BCCI को दिया मेजबानी का प्रस्ताव, UAE ने ठुकराया पाकिस्तान का PSL अनुरोध
गुरुद्वारे पर हमला और पावर ग्रिड साइबर अटैक: दोनों वीडियो फर्जी, PIB का खुलासा