भारत के मिसाइल हमलों से जूझ रहे पाकिस्तान पर अब बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. जम्मू और कश्मीर के रियासी जिले में सलाल बांध के पांच गेट और बगलिहार बांध के गेट भी खोल दिए गए हैं.
पहाड़ों पर भारी बारिश के बाद लबालब भरे बांध के गेट खोले जाने से पाकिस्तान के आबादी वाले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. सिंधु जल संधि रद्द करने के बाद इस डैम के गेट बंद कर पाकिस्तान के पानी को रोका गया था. लेकिन अब सलाल बांध के गेटों को खोला गया है, जिससे पानी सैलाब का रूप ले चुका है.
इससे पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में बाढ़ के खतरे से हाहाकार मच गया है. भारत ने रामबन इलाके में बगलिहार बांध का भी गेट खोल दिया है.
सिंधु जल संधि रद्द करने के बाद भारत ने साफ संकेत दिया था कि अब वह तय करेगा कि बांधों का पानी कब और कितना छोड़ना है. इसे एक बड़ा रणनीतिक कदम माना जा रहा है.
पाकिस्तान के निचले घाटी वाले इलाकों में बाढ़ का खतरा है. भारत यह साफ कर चुका है कि जल संधि रद्द हो चुकी है. इस वजह से अब यह भारत के ऊपर है कि वह कितना पानी छोड़ता है. इससे पहले चिनाब में पानी रोक दिया गया था और अब डैम खोल दिया गया है. इससे पानी पाकिस्तान पहुंचेगा.
पाकिस्तान के कई इलाकों में बाढ़ का खतरा है और निचले इलाके पानी में डूब जाएंगे. पाकिस्तान अब भारत से यह भी नहीं कह पाएगा कि पानी क्यों छोड़ा गया. इससे पाकिस्तान के लोगों की मुश्किलें बढ़ेंगी और वे अपनी सरकार से सवाल पूछेंगे. पाकिस्तान के कई इलाकों में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है.
सिंधु जल संधि के तहत झेलम, चिनाब और सिंधु नदी का पानी पाकिस्तान को मिलता था, जबकि रावी, व्यास और सतलुज का जल भारत को. दोनों देशों की 20 करोड़ से भी ज़्यादा आबादी के लिए यह जीवनरेखा है.
*#WATCH | जम्मू और कश्मीर: वीडियो चेनाब नदी पर बने रियासी के सलाल बांध से है। बांध के 5 गेट खुले हुए दिखाई दे रहे हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2025
(वीडियो सुबह 6:15 बजे शूट किया गया है।) pic.twitter.com/fguUNxzk3n
अब बहुत हो गया, जाओ और पाकिस्तान के साथ युद्ध करो : जंग के लिए गब्बर तैयार, ऐसे लगाई दहाड़!
ऑपरेशन सिंदूर: दुनिया हंस रही, युद्ध को युद्ध की तरह होने दो - संजय राउत
IPL 2025: क्या इन 4 शहरों में होंगे स्थगित मैच?
करतारपुर कॉरिडोर बंद! ऑपरेशन सिंदूर के बाद केंद्र सरकार का बड़ा फैसला
दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान: आतंकियों के जनाजे में पाकिस्तानी सेना की मौजूदगी आतंकवाद का समर्थन
रोहिंग्या मुसलमानों को भारत में रहने का अधिकार नहीं, निर्वासन पर रोक से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
पाकिस्तान की शर्मनाक हरकत: वतन वापसी चाहते 8 विदेशी खिलाड़ी, पर कर लिए गए कैद!
भारत-पाक तनाव पर मीरवाइज का बड़ा बयान: जम्मू-कश्मीर भुगतता है नुकसान!
दुश्मन की हर साजिश होगी नाकाम, सीमा पर पाक की नापाक हरकतें नाकाम
अंधेरा होते ही फिर नापाक हरकत: पाकिस्तान ने पुंछ में बरसाए गोले, घरों से निकाले जा रहे लोग