पाकिस्तान ने भारत के शहरों को निशाना बनाने के लिए 300 से 400 ड्रोन तैनात किए थे, विदेश मंत्रालय ने स्पेशल मीडिया ब्रीफिंग में खुलासा किया. कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि ये सभी ड्रोन तुर्की में बने थे और उनका निशाना भारतीय सैन्य ठिकाने थे.
भारतीय सेना ने पाकिस्तान द्वारा तंगधार, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी जैसे क्षेत्रों में भारी कैलिबर की तोपों और ड्रोनों के उपयोग का जिम्मेदार जवाब दिया. बठिंडा सैन्य अड्डे पर ड्रोन हमले की कोशिश को भी विफल कर दिया गया, हालांकि इस दौरान भारतीय सेना के कई जवान घायल हुए. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए थे, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने यह कार्रवाई की.
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने पुष्टि की कि 8 से 9 मई 2025 की रात को पाकिस्तानी सेना ने पश्चिमी सीमा के साथ कई बार भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की. पाकिस्तान ने तुर्की निर्मित ASISGUARD सोंगर ड्रोन का इस्तेमाल किया, जो अपनी उन्नत हमला और निगरानी क्षमताओं के लिए जाने जाते हैं.
नियंत्रण रेखा (LoC) के साथ पाकिस्तानी सेना ने भारी कैलिबर के हथियारों से गोलीबारी की, विशेषकर तंगधार, उरी, पुंछ, और राजौरी जैसे क्षेत्रों में. भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी ड्रोनों को नष्ट किया, जिसमें भारत के S-400 सुदर्शन चक्र एयर डिफेंस सिस्टम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. सिंह ने यह भी खुलासा किया कि पाकिस्तान नागरिक विमानों को ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा था, जबकि नागरिक हवाई क्षेत्र खुला रखा गया था.
विंग कमांडर सिंह के अनुसार, इन बड़े पैमाने पर हवाई घुसपैठ का उद्देश्य भारत की वायु रक्षा प्रणालियों का परीक्षण करना और खुफिया जानकारी एकत्र करना था. पाकिस्तान की यह रणनीति भारत की रक्षा तैयारियों को परखने की कोशिश थी, जिसे भारतीय सेना ने विफल कर दिया.
*VIDEO | MEA (@MEAIndia) Press Briefing: Colonel Sofiya Qureshi says, The Indian Armed Forces used kinetic and non-kinetic methods to neutralise the (Pakistani) drones. These drones were used to gather intelligence. We are analysing the drones and as per initial reports, these… pic.twitter.com/1JI4nFLNbk
— Press Trust of India (@PTI_News) May 9, 2025
हमें किस बात का डर? धर्मशाला स्टेडियम से निकलते फैन का वायरल रिएक्शन, पाकिस्तान को दिखाई उसकी औकात
भारत का करारा जवाब: सीमा पर कड़ी जवाबी कार्रवाई, ट्रम्प का बड़ा बयान
यह सब बकवास है : सिंधु जल संधि पर वर्ल्ड बैंक ने पाकिस्तान को दिखाया आईना!
सरकार ने सेना प्रमुख को दी खुली छूट, रिटायर्ड अधिकारी भी जंग में!
जम्मू में फिर सायरन, बाजार बंद, कई इलाकों में ब्लैकआउट!
पाकिस्तान ने भारत पर हमले के लिए तुर्की के हथियार का किया इस्तेमाल: कर्नल कुरैशी का बड़ा खुलासा
भारत के ड्रोन अटैक क्यों नहीं रोक पाया पाकिस्तान? रक्षा मंत्री का बेतुका बयान!
पाकिस्तान का कर्ज जाल: कौन देता है उधार, कैसे चलता है “कंगाल” देश?
ऑपरेशन सिंदूर: दुनिया हंस रही, युद्ध को युद्ध की तरह होने दो - संजय राउत
श्रीनगर समेत 15 ठिकानों पर ड्रोन हमले नाकाम, जम्मू में जोरदार जवाबी कार्रवाई