भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव फिर से बढ़ गया है। बीती रात पाकिस्तान ने मिसाइलों, भारी गोलीबारी और सैकड़ों ड्रोनों के जरिए भारत पर हमला करने की कोशिश की। इसका उद्देश्य न केवल सैन्य ठिकानों को निशाना बनाना था, बल्कि रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाया जाना था।
भारतीय सेना ने जिम्मेदारी से जवाब देते हुए दुश्मन की हर कोशिश को नाकाम कर दिया। विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि 8-9 मई की मध्य रात्रि पाकिस्तान ने कई बार भारतीय वायु क्षेत्र में घुसपैठ की, जिसका मकसद खुफिया जानकारी जुटाना था।
नियंत्रण रेखा पर तंगधार, उरी, पुंछ, मेढोर, राजौरी और अखनूर में पाकिस्तानी सेना ने भारी गन से गोलीबारी की, जिसमें कुछ भारतीय जवान घायल हुए। जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ।
घटनास्थल से बरामद ड्रोन मलबे की शुरुआती जांच में उनके तुर्किये से जुड़े होने के संकेत मिले हैं। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि पाकिस्तान की हरकतें कायरतापूर्ण और गैर-जिम्मेदाराना हैं, जो युद्ध जैसे हालात पैदा करने की साजिश थीं।
कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि इंटरनेशनल बॉर्डर और LOC के लगभग 36 इलाकों में 300 से ज्यादा ड्रोन्स भेजे गए, जिनमें से कई को भारत ने मार गिराया। इस हमले का मकसद भारत के एयर डिफेंस सिस्टम की ताकत परखना और जासूसी करना था।
कर्नल कुरैशी ने बताया कि मलबे की शुरुआती जांच में पता चला है कि इन हमलों में तुर्किये के अस्सेसगार्ड सोंगर ड्रोन्स का इस्तेमाल किया गया था। फोरेंसिक जांच जारी है, लेकिन शुरुआती संकेत पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय गठजोड़ की ओर इशारा करते हैं।
भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि पाकिस्तान ने बठिंडा एयर स्टेशन को टारगेट करने की कोशिश की, जिसे भारत ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नाकाम कर दिया। पाकिस्तान ने मिसाइल हमले के बावजूद अपने हवाई क्षेत्र को नागरिक विमानों के लिए बंद नहीं किया, बल्कि उसे ढाल की तरह इस्तेमाल किया।
व्योमिका सिंह ने कहा कि भारत ने पूर्ण संयम और जिम्मेदारी से काम लिया है। नागरिक विमानों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई। भारत युद्ध नहीं चाहता, लेकिन हमला सहन नहीं करेगा।
*#WATCH दिल्ली: कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया, 8-9 मई की मध्यरात्रि को पाकिस्तानी सेना ने सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के इरादे से पूरी पश्चिमी सेना पर भारतीय वायुक्षेत्र का कई बार उल्लंघन किया। पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर भारी कैलिबर वाले हथियारों से गोलीबारी भी… pic.twitter.com/Iy5HtVVcVk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
फिरोजपुर में पाकिस्तानी ड्रोन हमला: 3 घायल, युद्ध की धमकी!
फिरोजपुर में पाकिस्तानी ड्रोन हमला, एक परिवार के तीन सदस्य घायल
आपके सुकून के लिए जंग? IPL को लेकर LIVE टीवी पर भिड़े पाकिस्तानी एंकर!
भारत ने चिनाब नदी पर सलाल बांध के गेट खोले, पाकिस्तान में जलस्तर बढ़ने की आशंका!
हाउज द जोश? उरी में जवानों के बीच पहुंचे LG मनोज सिन्हा, पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने पर बढ़ाया हौसला
श्रीनगर समेत 15 ठिकानों पर ड्रोन हमले नाकाम, जम्मू में जोरदार जवाबी कार्रवाई
हमें आत्मघाती बम बनकर जाने दें... पाकिस्तान से लड़ने को बेताब मंत्री, पायलट और सिपाही
युद्ध के मुहाने पर पाकिस्तान? रक्षा मंत्री आसिफ का सनसनीखेज दावा!
भारत-पाक सीमा पर तनाव चरम पर, PoK में भारतीय ड्रोन से हड़कंप!
जम्मू से श्रीनगर तक ब्लैकआउट, पाक ड्रोन ढेर, LoC पर भीषण गोलाबारी!