जयपुर: राजस्थान के सरहदी जिलों में जारी तनावपूर्ण स्थिति के बीच राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बड़ा फैसला लिया है. आरएलपी का जयपुर में चल रहा धरना फिलहाल 13 मई तक स्थगित कर दिया गया है. यह धरना राजस्थान सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा-2021 को रद्द कराने और राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के पुनर्गठन जैसी मांगों को लेकर जारी था.
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि देश उनके लिए सर्वोपरि है. उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश के जवान और किसान आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. मौजूदा संकट के समय में सर्वसम्मति से धरना स्थगित करने का निर्णय लिया गया है.
अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए बेनीवाल ने कहा, मुझे उम्मीद है कि स्थितियां एक-दो दिन में ठीक हो जाएंगी, क्योंकि पाकिस्तान भारतीय सेना के सामने टिक नहीं पाएगा. भारत की सेना दुनिया की नंबर-1 सेना है. दिल्ली की सरकार ने सेनाओं को पूरी छूट दे दी है. ऑपरेशन सिंदूर से भारत ने दिखा दिया है कि आतंकवाद फैलाने वाले को अंदर घुस के मारा जाएगा. भारतीय सेना धन्यवाद की पात्र है.
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एसआई भर्ती को रद्द करने, आरपीएससी को पुनर्गठित करने सहित अन्य मांगों को लेकर उनका आंदोलन जारी रहेगा, क्योंकि देश उनके लिए सर्वोच्च है.
यह धरना 26 अप्रैल से शुरू हुआ था. उस समय बेनीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भाजपा सरकार पर राजस्थान के युवाओं के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले, भाजपा ने कांग्रेस सरकार के दौरान हुए पेपर लीक में शामिल सभी लोगों को पकड़ने का वादा किया था. लेकिन अब वे अपना वादा भूल गए हैं और एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने में विफल रहे हैं. उन्होंने कहा था कि युवाओं को न्याय दिलाने के लिए आरएलपी जयपुर में प्रदर्शन शुरू करेगी, और एसआई भर्ती परीक्षा- 2021 रद्द करने की मांग की जाएगी.
*13 मई तक राष्ट्रहित में शहीद स्मारक पर चल रहा धरना व RLP के अन्य सभी कार्यक्रम स्थगित किए गए है | S.I. भर्ती को रद्द करने,RPSC को पुनर्गठन करने सहित अन्य मांगों को लेकर हमारा आंदोलन जारी रहेगा |
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) May 8, 2025
देश हमारे लिए सर्वोच्च है | pic.twitter.com/uoln6WF18T
पाकिस्तान की नापाक हरकत: फिरोजपुर में ड्रोन हमला, एक परिवार के तीन सदस्य घायल
भारत का पलटवार: S-400 से पाकिस्तान के 50 ड्रोन तबाह, एयर डिफेंस सिस्टम भी ध्वस्त, सेना ने जारी किया वीडियो
भारत-पाक तनाव पर चीन चिंतित, मध्यस्थता को तैयार; आखिर क्यों बढ़ी चीन की धड़कन?
पाकिस्तान का ड्रोन हमला: फिरोजपुर में परिवार घायल, सेना का मुंहतोड़ जवाब
इंडिगो का यात्रा परामर्श: 10 मई तक कुछ शहरों के लिए उड़ानें रद्द!
भारत में तबाही मचाने के लिए पाकिस्तान ने भेजा तुर्की का ड्रोन! जानिए क्या हैं खासियतें
बिना फटे खेत में गिरी चीनी मिसाइल, भारत को होगा बड़ा फायदा!
पाकिस्तान की हालत: विश्व बैंक से भीख मांगने वाली, मुझे अपना जूस दे दो!
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का संसद में कबूलनामा: भारतीय ड्रोन हमलों से सैन्य ठिकाने उजागर होने का डर!
भारत का जल प्रहार : पाकिस्तान में बिना चेतावनी छोड़ा पानी, मची तबाही!