पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है. यह तनाव अब सिर्फ सैन्य मोर्चे तक ही सीमित नहीं है, बल्कि कूटनीति और जल नीति तक भी फैल गया है.
जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमलों और भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद, सिंधु जल संधि को लेकर भारत ने कड़ा रुख अपनाया है. भारत ने साफ कर दिया है कि किसी भी नापाक हरकत का जवाब चेतावनी से नहीं, बल्कि ठोस कार्रवाई से दिया जाएगा.
सीमावर्ती क्षेत्रों में सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है, वहीं आंतरिक सुरक्षा एजेंसियों को भी किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में पाकिस्तान दावा कर रहा है कि भारत ने बिना सूचना दिए पानी छोड़ दिया है, जिससे उनके कई इलाके डूब गए हैं. वीडियो में गाड़ियां पानी में बहती दिख रही हैं.
हालांकि, भारत की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर इसे जल-नीति का उल्लंघन बताया जा रहा है. कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम पाकिस्तान पर दबाव बनाने की रणनीति हो सकती है.
बगलिहार और सलाल डैम चिनाब नदी पर बने हैं. ये दोनों बांध पहले भी विवादों का कारण रहे हैं. भारत द्वारा जल रोकने से पहले, पाकिस्तान को जाने वाला पानी कम हो गया था और चिनाब नदी का जलस्तर 30 फीट से 3 फीट तक आ गया था.
अब अचानक 28000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने से पाकिस्तान में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है. स्थानीय प्रशासन ने कई इलाकों में बाढ़ की चेतावनी जारी कर दी है.
सिंधु जल संधि भारत और पाकिस्तान के बीच 1960 में हुई थी. इसके अनुसार, पूर्वी नदियों का नियंत्रण भारत और पश्चिमी नदियों का नियंत्रण पाकिस्तान को सौंपा गया. लेकिन भारत ने अब इस संधि को निलंबित कर दिया है.
जानकारों का कहना है कि भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान की खेती, बिजली और पीने के पानी की व्यवस्था पर बुरा असर पड़ेगा. वहां खाद्य संकट गहरा सकता है, और अशांति बढ़ सकती है. भारत का यह जल प्रहार पाकिस्तान के लिए रणनीतिक और आर्थिक चुनौती बन सकता है.
*No prior information being shared with Pakistanis before releasing water.
— महावीर जैन, ಮಹಾವೀರ ಜೈನ, Mahaveer Jain (@Mahaveer_VJ) May 8, 2025
Sorting them out well and proper. #OperationSindhoor pic.twitter.com/qnko8InsDO
ऑपरेशन सिंदूर: दुनिया हंस रही, युद्ध को युद्ध की तरह होने दो - संजय राउत
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का संसद में कबूलनामा: भारतीय ड्रोन हमलों से सैन्य ठिकाने उजागर होने का डर!
अंधेरा होते ही फिर नापाक हरकत: पाकिस्तान ने पुंछ में बरसाए गोले, घरों से निकाले जा रहे लोग
हमें किस बात का डर? धर्मशाला स्टेडियम से निकलते फैन का बयान वायरल, पाकिस्तान को दिखाया दम!
भारत की स्ट्राइक से कांपा पाकिस्तान, दाऊद और उसके गुर्गे देश छोड़ भागे!
IPL 2025 पर पाकिस्तानी पत्रकारों में भिड़ंत: तुम्हारी खुशी के लिए भारत से जंग नहीं लड़ेंगे
भारत का S-400 से करारा जवाब: पाकिस्तान ने 36 ठिकानों पर हमले की कोशिश की
ऑपरेशन सिंदूर: मोहन भागवत ने किया सेना का अभिनंदन, कहा - ये जरूरी था
फिरोजपुर में पाकिस्तानी ड्रोन हमला, एक परिवार के तीन सदस्य घायल
रूस की परेड में दिखा भारत का सुदर्शन चक्र S-400, पाकिस्तान के हमले को किया था नाकाम