पाकिस्तान की सेना ने गुरुवार रात भारत के उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में स्थित कई सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल हमलों की कोशिश की। भारत ने अपने S-400 एयर डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल कर इन हमलों को नाकाम कर दिया।
विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस घटनाक्रम की जानकारी दी।
भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने शुक्रवार को बताया कि प्रारंभिक जांच में पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए हमलों में तुर्की के ड्रोन का मलबा मिला है। कर्नल कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने पश्चिमी सीमाओं पर 36 स्थानों पर सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने का प्रयास किया था।
कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान ने एलओसी पर भारी गोलीबारी की है और घुसपैठ की कोशिश की गई है। तंगधार, उरी और उधमपुर में भारी गोलीबारी हुई है जिससे नुकसान हुआ है। उन्होंने तस्वीरें दिखाते हुए कहा कि भारतीय वायुसेना ने भारी संयम दिखाया है।
कर्नल कुरैशी ने कहा कि 7 और 8 मई की रात को पाकिस्तानी सेना ने सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के इरादे से पूरी पश्चिमी सीमा पर कई बार भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया। पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर भारी कैलिबर के हथियारों से भी गोलीबारी की। 36 स्थानों पर घुसपैठ की कोशिश करने के लिए लगभग 300 से 400 ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। भारतीय सशस्त्र बलों ने गतिज और गैर-गतिज साधनों का उपयोग करके इनमें से कई ड्रोन को मार गिराया।
कर्नल कुरैशी ने कहा कि लेह से लेकर सर क्रीक तक, पाकिस्तानी सेना ने घुसपैठ के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया।
भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा कि पाकिस्तान ने 7 मई को शाम 08:30 बजे एक असफल और अकारण ड्रोन और मिसाइल हमला करने के बावजूद अपना नागरिक हवाई क्षेत्र बंद नहीं किया। पाकिस्तान, नागरिक विमान को ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है। यह भारत और पाकिस्तान के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास उड़ान भरने वाले अंतरराष्ट्रीय विमानों सहित अनजान नागरिक विमानों के लिए सुरक्षित नहीं है।
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ उकसावे वाली सैन्य कार्रवाई करते हुए कंधार, उरी, पुंछ, राजौरी, अखनूर और उधमपुर जैसे एलओसी से सटे क्षेत्रों में गोलाबारी की है। इस हमले में भारतीय सुरक्षाबलों को कुछ नुकसान हुआ है, हालांकि जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है।
मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान ने ड्रोन हमले की असफल कोशिश करने के बावजूद अपने नागरिक हवाई क्षेत्र को बंद नहीं किया, जो कि एक खतरनाक और गैर-जिम्मेदाराना कदम है। पाकिस्तान नागरिक विमानों को ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है।
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा गुरुवार रात की गई ये भड़काऊ और आक्रामक कार्रवाइयां भारतीय शहरों और नागरिक बुनियादी ढांचे के अलावा सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर की गईं। भारतीय सशस्त्र बलों ने आनुपातिक, पर्याप्त और जिम्मेदारी से जवाब दिया है।
*#WATCH | Delhi: Colonel Sofiya Qureshi says, On the night of May 7 and 8, the Pakistani army violated Indian airspace several times over the entire western border with the intention of targeting military infrastructure. Not only this, the Pakistani army also fired heavy caliber… pic.twitter.com/H5mkCdPqgW
— ANI (@ANI) May 9, 2025
पीएम मोदी ने पूर्व सेना प्रमुखों के साथ की उच्च स्तरीय बैठक
भारत के ड्रोन हमलों को रोकने में पाक क्यों विफल रहा? रक्षा मंत्री का बेतुका जवाब!
पाकिस्तान ड्रोन हमलों के बीच, बीजेपी विधायक ने कहा, हमारे प्रधानमंत्री...
मैं देश की रक्षा के लिए अपना सिंदूर भेज रही हूं : शादी के दूसरे दिन सरहद से आया फ़ोन, ड्यूटी पर लौटा जवान!
पाकिस्तान का ड्रोन हमला: भारत ने मार गिराए 70 ड्रोन, ज्यादातर शादियों में इस्तेमाल होने वाले
भारत का पलटवार: S-400 से पाकिस्तान के 50 ड्रोन तबाह, एयर डिफेंस सिस्टम भी ध्वस्त, सेना ने जारी किया वीडियो
भारत-पाक तनाव पर मीरवाइज का बड़ा बयान: जम्मू-कश्मीर भुगतता है नुकसान!
पाकिस्तानी वायुसेना का 36 ठिकानों पर हमला, तुर्की कनेक्शन आया सामने, MEA-रक्षा मंत्रालय का खुलासा
बॉलीवुड सितारों की चुप्पी: भारत-पाक तनाव पर KRK का तंज!
ड्रोन हमला: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का हास्यपद जवाब, संसद में हंसी के फव्वारे!