पाकिस्तान का ड्रोन हमला: भारत ने मार गिराए 70 ड्रोन, ज्यादातर शादियों में इस्तेमाल होने वाले
News Image

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है और दोनों देश जंग के मुहाने पर खड़े नजर आ रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने 8 मई की देर शाम भारत के कई ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, जिसका भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

पाकिस्तान की ओर से आए ड्रोन और मिसाइल को मार गिराया गया। गुरुवार शाम पाकिस्तान ने जम्मू से लेकर जैसलमेर तक भारत को निशाना बनाया था, लेकिन भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने उनकी कोशिश नाकाम कर दी।

पाकिस्तान की ओर से गुरुवार शाम को की गई कार्रवाई के बारे में कुछ बातें सामने आई हैं:

  1. 500 ड्रोन से हमला: पाकिस्तान ने गुरुवार शाम करीब 500 ड्रोन से हमला किया। सियाचिन से लेकर भुज के लखीनाला तक निशाने पर थे, लेकिन सेना ने पाकिस्तान के करीब 70 ड्रोन को मार गिराया। शुक्रवार को दिन खिलने के बाद, भारत के अलग-अलग ठिकानों से ड्रोन के अवशेष मिले हैं। पंजाब के पठानकोट के पास करौली गांव में एक ड्रोन मिला, जिसे भारतीय सेना ने तुरंत कब्जे में ले लिया और आसपास के इलाके की तलाशी ली।

  2. 24 लोकेशन पर हमला: सेना के सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान ने सेना के मिलिट्री ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की। कुल 24 लोकेशन पर ड्रोन से हमला किया गया, जो रात 8 बजे से लेकर देर रात करीब 1:30 बजे तक जारी रहा।

  3. टर्की या चीन निर्मित ड्रोन: पाकिस्तान के ड्रोन हमले से कोई नुकसान नहीं हुआ है। शुक्रवार को भारत के कई जगहों से ड्रोन का मलबा मिला, जिनमें से ज्यादातर टर्की या चीन में बने थे। सेना के अनुसार, ये ड्रोन ज्यादा असरदार नहीं थे।

  4. पैनिक फैलाना मकसद: भारत ने एल 70 गन, जेडयू 23 एमएम बैरल गन और सिल्का गन सिस्टम की मदद से पाकिस्तानी ड्रोन को गिराया। सेना से जुड़े सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान का मकसद पैनिक फैलाना और अपना मोरल ग्राउंड को हाई दिखाना था।

  5. शादियों में इस्तेमाल होने वाले ड्रोन: पाकिस्तान की ओर से किए गए ड्रोन अटैक में ज्यादातर ड्रोन शादियों में इस्तेमाल होने वाले जैसे ही थे। इसका मकसद सेना के एयर डिफेंस सिस्टम को जानना हो सकता है, ताकि बाद में उसे टारगेट बनाया जा सके। भारत ने इस क्षेत्र में विशेष तैनाती कर रखी है।

  6. एलओसी पर फायरिंग: गुरुवार शाम को पूरे लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर पाकिस्तान की ओर से जबरदस्त गोलाबारी हुई, जिसमें उरी में दो लोगों की मौत हुई और तीन घायल हो गए। हालांकि, बॉर्डर पर अब फायरिंग कम हुई है। एलओसी पर हालात स्थिर हैं, लेकिन माहौल तनावपूर्ण है। भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान सेना को खासा नुकसान हुआ है।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान का ड्रोन हमला भारत ने किया विफल!

Story 1

श्रीनगर समेत 15 ठिकानों पर ड्रोन हमले नाकाम, जम्मू में जोरदार जवाबी कार्रवाई

Story 1

भूकंप से देर रात कांपी धरती, पाकिस्तान में दहशत का माहौल

Story 1

जयम रवि और केनिशा फ्रांसिस: मैचिंग आउटफिट्स में दिखे साथ, फैंस ने रिश्ते पर लगाई मुहर!

Story 1

IPL 2025: इंग्लैंड ने BCCI को दिया मेजबानी का प्रस्ताव, UAE ने ठुकराया पाकिस्तान का PSL अनुरोध

Story 1

भारत में 32 हवाई अड्डे 15 मई तक बंद, घरेलू उड़ानें स्थगित!

Story 1

पाकिस्तानी सांसद ने शहबाज शरीफ को बताया बुजदिल , कहा - पीएम मोदी का इरादा है फौलादी

Story 1

फिरोजपुर में पाकिस्तानी ड्रोन हमला: घर तबाह, परिवार के तीन सदस्य घायल

Story 1

पाकिस्तान का जम्मू पर मिसाइल हमला, भारत ने मार गिराया

Story 1

भारतीय सेना ने पाकिस्तान के ड्रोन हमले को राहुल द्रविड़ की तरह रोका, वायरल वीडियो!