भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इसके तहत, श्रीनगर और अमृतसर सहित देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों के 32 हवाई अड्डों को 15 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है।
इन सभी 32 हवाई अड्डों पर 15 मई तक नागरिक उड़ान संचालन पूरी तरह से बंद रहेगा। इसका मतलब है कि इन हवाई अड्डों से घरेलू विमान (Domestic Flights) नहीं लिए जा सकेंगे।
यह निर्णय 8-9 मई की मध्यरात्रि को लिया गया। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) और संबंधित विमानन प्राधिकरणों ने एयरमैन को नोटिस (एनओटीएएम) जारी कर इस बारे में सूचना दे दी है।
नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि उत्तरी और पश्चिमी भारत के 32 हवाई अड्डों को सभी नागरिक उड़ान संचालन के लिए अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की गई है। डीजीसीए के अनुसार, यह बंदी 9 मई, 2025 से 15 मई, 2025 तक प्रभावी रहेगी।
वे 32 हवाई अड्डे जो बंद किए गए हैं उनकी सूची:
डीजीसीए ने यह भी जानकारी दी है कि दिल्ली और मुंबई फ्लाइट जोन में 25 एयर ट्रैफिक रूट्स को ऑपरेशनल कारणों से बंद किया गया है। ये मार्ग 14 मई को रात 11:59 यूटीसी तक बंद रहेंगे। एयरलाइंस को वैकल्पिक रास्तों से उड़ानें संचालित करने की सलाह दी गई है।
यह बंदी सुरक्षा कारणों से संबंधित एटीसी (Air Traffic Control) की निगरानी में की जा रही है, ताकि यात्रियों को कम से कम परेशानी हो। डीजीसीए ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे यात्रा करने से पहले अपनी एयरलाइंस से संपर्क करें।
हालांकि, देश के बड़े हवाई अड्डे खुले हैं, लेकिन दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद सहित कई हवाई अड्डों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यात्रियों के सामान की क्रॉस चेकिंग की जा रही है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने विमान के समय से कम से कम तीन घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचें।
*STORY | 32 airports shut for civilian flight operations till May 15: DGCA
— Press Trust of India (@PTI_News) May 9, 2025
READ: https://t.co/HlU3molb7M pic.twitter.com/cnVEyih4qe
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी गोलाबारी से वरिष्ठ अधिकारी की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया शोक
ब्लैकआउट में जूस वाले ने लाइट बंद नहीं की, ताऊ ने डंडा लेकर किया हमला!
बलूचिस्तान: संयुक्त राष्ट्र में मान्यता के लिए पत्र, दिल्ली में खुलेगा दूतावास!
अब बहुत हो गया, जाओ और पाकिस्तान के साथ युद्ध करो : जंग के लिए गब्बर तैयार, ऐसे लगाई दहाड़!
हर कश्मीरी लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे... ऑपरेशन सिंदूर के बीच किसने कही ये बात?
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जोश हेजलवुड ने भारतीय सेना को बताया महान
IMF ने पाकिस्तान को दिया 1 बिलियन डॉलर का बेलआउट पैकेज, तनाव के बीच राहत
ऋषि पटेल का तूफ़ान: 6 गेंदों पर 6 छक्के, 2025 में मचाई सनसनी!
मैं देश की रक्षा के लिए अपना सिंदूर भेज रही हूं : शादी के दूसरे दिन सरहद से आया फ़ोन, ड्यूटी पर लौटा जवान!
एलओसी पर भीषण गोलीबारी: भारत का करारा जवाब, पाक ने हवाई क्षेत्र किया बंद, मिसाइल दागने का दावा!