ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनजर सशस्त्र बलों ने विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि 8 मई की रात पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर भारी हथियारों से गोलीबारी की.
पाकिस्तान ने 36 जगहों पर घुसपैठ की कोशिश की. इसके लिए 300 से 400 ड्रोन भी तैनात किए गए, लेकिन भारत ने इसे सफलतापूर्वक रोक दिया. इन ड्रोनों में तुर्की के ड्रोन का भी इस्तेमाल किया गया.
सरकार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पाकिस्तानी सेना ने भारतीय शहरों पर हमले में तुर्की ड्रोन का इस्तेमाल किया था. गिराए गए ड्रोन से बरामद मलबे के विश्लेषण से पता चलता है कि वे तुर्की में निर्मित असिसगार्ड सोंगार मॉडल के थे.
सेना के मुताबिक, इस ड्रोन को आमतौर पर निगरानी और सटीक हमलों के लिए तैनात किया जाता है. रिपोर्ट के अनुसार, सोंगार असिसगार्ड का इस्तेमाल तुर्की सशस्त्र बलों द्वारा किया जाता है.
इस ड्रोन की खासियत यह है कि यह सिक्योरिटी ऑपरेशन के दौरान टारगेट का पहले से पता लगाकर उसे नष्ट कर सकता है.
कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि 7 और 8 मई की रात को पाकिस्तानी सेना ने सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के इरादे से पश्चिमी सीमा पर कई बार भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया.
36 स्थानों पर घुसपैठ की कोशिश करने के लिए लगभग 300 से 400 ड्रोन का इस्तेमाल किया गया. भारतीय सशस्त्र बलों ने इनमें से कई ड्रोन को मार गिराया.
इस तरह के बड़े पैमाने पर हवाई घुसपैठ का मकसद वायु रक्षा प्रणालियों का परीक्षण करना और खुफिया जानकारी एकत्र करना था. ड्रोन के मलबे की फोरेंसिक जांच की जा रही है, शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि वे तुर्की असिसगार्ड सोंगर ड्रोन हैं.
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा कि लेह से सरक्रीक तक 300 से 400 ड्रोन पाकिस्तान की तरफ से छोड़े गए. भटिंडा मिलिट्री स्टेशन को टारगेट किया गया.
नियंत्रण रेखा पर भी तंगधार, अखनूर, उधमपुर समेत कई जगहों पर पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी की जा रही है, जिसमें सेना के जवान घायल हुए हैं.
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से उकसावे की करवाई की गई, जिसका भारतीय सैन्य इकाइयों ने पर्याप्त रूप से जवाब दिया.
विक्रम मिसरी ने बताया कि पूंछ के गुरुद्वारा में पाकिस्तान की तरफ से किए गए हमले में गुरुद्वारा के रागी की मौत हो गई है, और ननकाना साहिब गुरुद्वारा को टारगेट करने के पाक के आरोप बेबुनियाद हैं. भारत की एकता पाकिस्तान के लिए चुनौती बनी हुई है. पाकिस्तान का ये कहना कि भारत ख़ुद ही अपने शहरों पर हमला कर रहा है, ऐसा सिर्फ पाकिस्तान ही कह सकता है.
*#WATCH | Delhi: Colonel Sofiya Qureshi says, ..Around 300 to 400 drones were used (by Pakistan) to attempt infiltration at 36 locations...Forensic investigation of the wreckage of the drones is being done. Initial reports suggest that they are Turkish Asisguard Songar drones... https://t.co/JndIIgFNYh pic.twitter.com/J1wc4gYPDQ
— ANI (@ANI) May 9, 2025
20 मिनट में बॉर्डर पर डबल फ्लाइट: नागरिक विमानों की आड़ में पाक की नापाक हरकत!
यह सब बकवास है : सिंधु जल संधि पर वर्ल्ड बैंक ने पाकिस्तान को दिखाया आईना!
भारत की स्ट्राइक से कांपा पाकिस्तान, दाऊद और उसके गुर्गे देश छोड़ भागे!
हरियाणा: जुमे की नमाज के बाद इमाम का बड़ा बयान, भारत में हमारा सबकुछ
आईपीएल 2025: खतरे के बीच धर्मशाला से दिल्ली लौटे खिलाड़ी, वंदे भारत बनी सहारा
रूस की परेड में दिखा भारत का सुदर्शन चक्र S-400, पाकिस्तान के हमले को किया था नाकाम
भारत-पाक तनाव के बीच ट्रैवल कंपनी का बड़ा फैसला, तीन देशों के टूर पैकेज रोके!
ऑपरेशन सिंदूर: बहू ने किया देश का नाम रोशन, ससुर को मिल रही है सलाम!
ड्रोन हमलों से नागरिकों को निशाना बनाना शर्मनाक: उमर अब्दुल्ला
भारतीय सेना ने नाकाम किया पाकिस्तानी ड्रोन हमला, जारी किया वीडियो