भारत ने एक बार फिर दिखाया है कि अपनी सीमाओं पर हमलों या निर्दोष नागरिकों की हत्याओं पर वह चुप नहीं बैठेगा, बल्कि करारा जवाब देगा.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह हमला केवल उन लोगों पर किया गया जिन्होंने निर्दोषों की हत्या की.
राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर को सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि नैतिक उत्तरदायित्व के साथ किया गया हमला बताया.
उन्होंने भगवान हनुमान के शब्दों का उद्धरण देते हुए कहा, जिन मोहि मारा, तिन मोहि मारे. यानी, हमने केवल उन्हीं को निशाना बनाया जिन्होंने हमारे निर्दोषों को मारा.
यह दर्शाता है कि भारत ने न सिर्फ रणनीतिक चतुराई दिखाई, बल्कि यह भी सुनिश्चित किया कि कोई नागरिक इलाका या मासूम लोग प्रभावित न हों.
रक्षा मंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर की तुलना हनुमान जी के अशोक वाटिका में किए गए अभियान से की. उन्होंने कहा कि जैसे हनुमान जी ने सिर्फ राक्षसी ढांचे को नष्ट किया, वैसे ही भारत ने आतंक का ढांचा नष्ट किया.
रक्षा मंत्री ने बताया कि इस ऑपरेशन को पूरी सटीकता और योजना के साथ अंजाम दिया गया. उन्होंने सेना के साहस को सलाम करते हुए कहा, भारतीय सेनाओं ने बीती रात एक नया इतिहास रचा है. लक्ष्यों को पूरी सटीकता से ध्वस्त किया गया है.
उन्होंने यह भी जोड़ा कि इस अभियान में एहतियात और करुणा का जो स्तर देखा गया, वह काबिल-ए-तारीफ है.
राजनाथ सिंह ने स्पष्ट किया कि यह ऑपरेशन एक सोची-समझी रणनीति का हिस्सा था, जिसका उद्देश्य था: आतंकियों के मनोबल को तोड़ना, केवल उनके अड्डों और इन्फ्रास्ट्रक्चर को निशाना बनाना और इसमें कोई भी गैर-सैन्य या नागरिक स्थान प्रभावित न हो.
यह भारत का सुनियोजित और संतुलित जवाब था, विशेषकर हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद.
रक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी पूरी ताकत से सेना के साथ खड़े होने ने ऑपरेशन सिंदूर को संभव बनाया.
उन्होंने कहा, एक बार फिर हमारे जवानों ने आतंक के खिलाफ ठोस और उपयुक्त जवाब दिया है. यह प्रधानमंत्री के नेतृत्व में संभव हुआ.
ऑपरेशन सिंदूर ने न केवल आतंकियों को उनकी करतूतों का जवाब दिया है, बल्कि दुनिया को भी यह संदेश दिया है कि भारत अब चुप नहीं बैठता. यह कार्रवाई दिखाती है कि भारतीय सेना न सिर्फ ताकतवर है, बल्कि जिम्मेदार भी है.
#WATCH | Delhi: Defence Minister Rajnath Singh says, Under the leadership of PM Narendra Modi, our armed forces launched #OperationSindoor and destroyed training camps for terrorists, giving a befitting reply this time too, just like it did earlier. To give a reply for the… pic.twitter.com/NGk8BE5Gqs
— ANI (@ANI) May 7, 2025
पाकिस्तानी ने खोली अपने डिफेंस सिस्टम की पोल: इंडिया ने घर में घुसकर मारा, हम एक भी मिसाइल नहीं रोक पाए
हार्वर्ड को चिट्ठी लिख बुरी फंसी अमेरिकी शिक्षा मंत्री, गलतिओं का अंबार देख लोग बोले- अनपढ़
कांप गया पाकिस्तान: रावलपिंडी स्टेडियम पर ड्रोन हमला, खतरे में PSL!
अमेजन के जंगलों में दिखा विशाल एनाकोंडा, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश!
भारत ने नाकाम किया पाकिस्तान का आधी रात का हमला, 15 शहरों पर दागी मिसाइलें की गईं ढेर
जम्मू हवाई अड्डे पर ड्रोन हमले की कोशिश विफल, जम्मू-कश्मीर में ब्लैकआउट
रावलपिंडी स्टेडियम तबाह, PCB ने खिलाड़ियों को शहर छोड़ने का दिया आदेश, PSL पर संकट
ओवररेट की शिकायत पर यात्री की AC कोच में पिटाई, गुंडई का वीडियो वायरल
भारत ने पाकिस्तान पर किया दोहरा प्रहार, सलाल बांध के गेट खोले!
जस्टिस वर्मा के खिलाफ जांच रिपोर्ट राष्ट्रपति और PM को, कैश मिला, इस्तीफा नहीं!