अमेरिका की शिक्षा मंत्री लिंडा मैकमोहन की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट को लिखी एक चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस चिट्ठी में भारी मात्रा में गलतियां पाई गई हैं।
तीन पन्नों की इस चिट्ठी को एक प्रोफेसर ने लाल रोशनी वाले पेन से एडिट किया है, जिसमें बड़ी संख्या में गलतियां उजागर की गई हैं। इनमें वर्तनी की गलतियां, गलत वाक्यांशों का इस्तेमाल, त्रुटिपूर्ण वाक्य संरचना और गलत जगहों पर कैपिटल लेटर का उपयोग शामिल है।
सोशल मीडिया पर लोग इस संपादित चिट्ठी को साझा करते हुए लिंडा मैकमोहन का मजाक उड़ा रहे हैं। कई लोग उन्हें अनपढ़ बता रहे हैं और कुछ उन्हें स्कूल के बच्चे से भी बदतर बता रहे हैं।
एक यूजर ने टिप्पणी की, क्या ये अमेरिका की शिक्षा मंत्री हैं? एक अन्य यूजर ने लिखा, अजीब बात ये है कि अमेरिका की शिक्षा मंत्री अशिक्षित हैं। एक अन्य ने मंत्री की आलोचना करते हुए लिखा, क्या यह किसी हाई स्कूल के बच्चे ने लिखा है?
यह घटनाक्रम तब हुआ है जब ट्रंप प्रशासन और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के बीच विवाद चल रहा है। ट्रंप सरकार ने हार्वर्ड को दिए जाने वाले 2.2 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक के अनुदान पर रोक लगा दी है और अन्य छूट भी रद्द कर दी हैं।
ट्रंप प्रशासन ने विश्वविद्यालय से परिसर में विविधता के बारे में विचारों की जांच करने और कुछ छात्र क्लबों को मान्यता देना बंद करने की भी मांग की थी। हार्वर्ड के अध्यक्ष एलन गार्बर ने कहा कि विश्वविद्यालय मांगों के आगे नहीं झुकेगा जिसके बाद सरकार ने संघीय निधि पर रोक लगा दी।
हार्वर्ड ने इस फैसले के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। विश्वविद्यालय का कहना है कि सरकार ने यहूदी विरोधी चिंताओं और चिकित्सा, वैज्ञानिक, तकनीकी एवं अन्य शोध के बीच कोई तर्कसंगत संबंध नहीं दिखाया है और संघीय अनुसंधान निधि में अरबों डॉलर की रोक से हार्वर्ड के अनुसंधान कार्यक्रमों, अनुसंधान के लाभार्थियों और अमेरिकी नवाचार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
व्हाइट हाउस ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि संघर्षरत अमेरिकी परिवारों से प्राप्त धन से अपने अत्यधिक वेतन वाले नौकरशाहों को समृद्ध बनाने वाली हार्वर्ड जैसी संस्था को दिए जाने वाले संघीय अनुदान सहायता का लाभ समाप्त होने जा रहा है।
our secretary of education https://t.co/ds5cwk0uHl pic.twitter.com/4MR4DEydUZ
— daniel (michelle steel hate account) (@danielluo_pi) May 6, 2025
हम गुनहगार हैं, अल्लाह हमें माफ करे, रब हमारे मुल्क की हिफाजत करे - पाकिस्तानी सांसद की गुहार
रावलपिंडी स्टेडियम पर ड्रोन हमला, PSL मैच रद्द!
अमेजन के जंगलों में दिखा विशाल एनाकोंडा, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश!
पांच जेट गिराए, तो ड्रोन रावलपिंडी कैसे पहुंचा? इमरान खान की बहन ने उठाए सवाल
रावलपिंडी स्टेडियम के पास ड्रोन क्रैश: भारत ने दिया पाकिस्तान को कभी न भूलने वाला दर्द?
भारत से बचा लो! पाकिस्तानी सांसद संसद में फफक कर रोए, एयरस्ट्राइक के बाद पड़ोसी मुल्क में दहशत
भारत-पाक तनाव: सीमावर्ती राज्यों में स्कूल-कॉलेज 11 मई तक बंद
पाकिस्तान का झूठा दावा: 5 भारतीय जेट गिराए, पोल खुली!
पाकिस्तान के हवाई हमलों के चलते पंजाब-दिल्ली IPL मैच रद्द!
पहले मगरमच्छ, फिर शेर, अंत में लकड़बग्घे! सुअर की रोमांचक जानलेवा दौड़