सिंदूर ऑपरेशन: 26 शहीदों की मौत का बदला लेने वाली मिसाइल कितनी खास है?
News Image

पहलगाम हमले के 15 दिन बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। भारतीय वायुसेना ने देर रात पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी कैंपों पर हवाई हमले किए। ये वही जगहें थीं, जहाँ से जैश-ए-मोहम्मद ने भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची थी। इन हमलों में स्कैल्प मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया।

मंगलवार देर रात भारतीय वायुसेना के राफेल विमानों से स्कैल्प मिसाइलें दागी गईं। स्कैल्प मिसाइलें अपनी लंबी दूरी और सटीक निशाने के लिए जानी जाती हैं। आइये जानते हैं, यह मिसाइल कितनी अलग है, कैसे हमला करती है, और कितनी दूर तक तबाही मचा सकती है।

स्कैल्प मिसाइल को यूरोपीय कंपनी एमबीडीए ने विकसित किया है। यह मिसाइल 90 के दशक के आखिर में यूके की रॉयल एयर फोर्स और फ्रांस की एयर फोर्स के लिए डिजाइन की गई थी। यह अपने लक्ष्य पर सटीक निशाना लगाकर तबाही मचाने के लिए जानी जाती है। इसमें एक एडवांस गाइडेंस सिस्टम लगा है, जो जीपीएस और एडवांस तकनीक से मिले डेटा का इस्तेमाल करता है। दावा है कि खराब मौसम भी इसकी क्षमता को प्रभावित नहीं कर पाता।

स्कैल्प मिसाइल 560 किलोमीटर की दूरी तक निशाना साध सकती है। इसे राफेल, मिराज 2000, यूरोफाइटर टाइफून, और टॉरनेडो जीआर4 जैसे कई एयरक्राफ्ट प्लेटफॉर्म से दागा जा सकता है। भारत ने राफेल से हवाई हमला करते हुए स्कैल्प मिसाइल दागी थी।

एमबीडीए के मुताबिक, इसमें लगा इंफ्रारेड कैमरा अपने लक्ष्य की तस्वीरों और पहले से मौजूद तस्वीरों का मिलान करता है। दोनों तस्वीरों का मिलान करने के बाद, यह लक्ष्य पर घात लगाकर हमला करता है। यही वजह है कि इसका निशाना सटीक होता है और यह लक्ष्य से भटकता नहीं है।

रूस और यूक्रेन के बीच हुए युद्ध में भी इस मिसाइल का इस्तेमाल किया गया था। 1300 किलोग्राम वजनी इस मिसाइल को ज्यादातर राफेल या ब्रिटेन के यूरोफाइटर टाइफून से लॉन्च किया जाता है। इसका इस्तेमाल इराक, लीबिया और सीरिया में भी हो चुका है।

हमले से पहले भारतीय सेना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, प्रहारय सन्निहितः, जय प्रतिष्ठाः जिसका अर्थ है हमला करने के लिए तैयार, जीतने के लिए प्रशिक्षित । पोस्ट का मतलब साफ था कि पहलगाम हमले का बदला आज ही लिया जाएगा। हमले के बाद भारतीय सरकार ने सेना को खुली छूट दे दी थी, जिसके बाद अधिकारियों ने लगातार बैठकों का दौर चलाया।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

पाकिस्तान को UAE का करारा झटका, भारत से रिश्ते बिगड़ने के डर से PSL की मेजबानी से इनकार!

Story 1

भारत ने चिनाब नदी पर सलाल बांध के गेट खोले, पाकिस्तान में जलस्तर बढ़ने की आशंका!

Story 1

फिरोजपुर में पाकिस्तानी ड्रोन हमला: 3 घायल, युद्ध की धमकी!

Story 1

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी राजधानी पहुंचे, सरकार ने चलाई वंदे भारत ट्रेन

Story 1

ड्रोन हमले को जानबूझकर नहीं रोका, लोकेशन नहीं बतानी थी: पाक रक्षा मंत्री का हास्यास्पद दावा

Story 1

अमूल ने पाकिस्तान पर कसा तंज, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर किया खास पोस्ट

Story 1

बिना फटे खेत में गिरी चीनी मिसाइल, भारत को होगा बड़ा फायदा!

Story 1

बलूचिस्तान: संयुक्त राष्ट्र में मान्यता के लिए पत्र, दिल्ली में खुलेगा दूतावास!

Story 1

भारत-पाक तनाव के बीच यूएई ने रद्द किया PSL का आयोजन!

Story 1

भारत-पाक तनाव: पंजाब में गिरी मिसाइल के साथ खेलते दिखे लोग, वीडियो वायरल