पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के बचे हुए 8 मैचों को UAE में कराने का सपना टूट गया है. PCB ने 9 मई को घोषणा की थी कि बढ़ते तनाव के बीच PSL के मैच UAE में कराए जाएंगे. पहले ये मैच रावलपिंडी, मुल्तान और लाहौर में होने थे.
एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने PCB की योजना को झटका देते हुए मैचों की मेजबानी से इनकार कर दिया. सूत्रों के अनुसार, भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण बोर्ड क्षेत्रीय सुरक्षा को लेकर चिंतित था. PCB का समर्थन करने में राजनीतिक दृष्टिकोण से भी बोर्ड हिचकिचा रहा था.
दुबई में ICC का मुख्यालय है और भारत के साथ उसके मजबूत क्रिकेट संबंध हैं. इसलिए बोर्ड किसी भी विवादास्पद भागीदारी से दूर रहना चाहता था.
हालाँकि, किरकिरी होने के बाद PCB चेयरमैन ने अपना बयान बदल लिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के निर्देश पर PSL को रद्द किया गया है.
PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी ने बताया कि रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पाकिस्तान पर हुए एयर स्ट्राइक में क्षतिग्रस्त हो गया है. इसलिए PSL को यहां कराना अब संभव नहीं है.
PCB चीफ ने कहा कि UAE में मैच शिफ्ट करने के पीछे डोमेस्टिक और फॉरेन क्रिकेटर्स की सुरक्षा है. उन्होंने कहा कि PSL में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों का मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहे, यह सुनिश्चित करना ज़रूरी था.
इससे पहले, PCB ने रावलपिंडी में पेशावर जल्मी और कराची किंग्स के बीच होने वाले मैच को रद्द करने की घोषणा की थी. बाद में PCB ने आधिकारिक बयान जारी किया कि PSL स्थगित करने का निर्णय प्रधानमंत्री मियां मुहम्मद शाहबाज शरीफ से मिली सलाह के अनुसार लिया गया है.
ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, PSL में खेल रहे इंग्लिश प्लेयर्स सुरक्षा को लेकर पाकिस्तान छोड़ना चाहते थे. भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) पाकिस्तान में मौजूद अपने खिलाड़ियों के संपर्क में था. बोर्ड ने फिलहाल खिलाड़ियों को वापस आने से मना किया है, लेकिन अगर UK सरकार ECB को आदेश देती है, तो फिर खिलाड़ियों को वापस आने को कहा जा सकता है.
पाकिस्तान की ओर से 7-8 मई को भारत के उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में 15 जगहों पर हमले की कोशिश हुई. जिसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के एयर डिफेंस को तबाह कर दिया था.
BREAKING: The Pakistan Cricket Board has moved the remaining 8 matches of the Pakistan Super League to the UAE following the rising military tensions between India and Pakistan. pic.twitter.com/7RxWzyry90
— Sky Sports News (@SkySportsNews) May 9, 2025
भारत के ड्रोन अटैक पर पाकिस्तान के बदले बयान, रक्षा मंत्री का दावा अलग, सेना का अलग
भारत-पाकिस्तान तनाव: क्या 2-3 दिन ATM बंद रहेंगे? वायरल दावे का सच!
भारत-पाक तनाव के बीच कर्नल सोफिया का पराक्रम, ससुर बोले - बहू ने नाम रोशन कर दिया!
भारत-पाकिस्तान तनाव: सोशल मीडिया पर फेक न्यूज का जाल, जानिए सच्चाई
धर्मशाला से दिल्ली पहुंचे IPL खिलाड़ी, स्पेशल ट्रेन से आईं प्रीति जिंटा
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पीएम आवास पर हाई लेवल मीटिंग, रक्षा मंत्री और तीनों सेना प्रमुख शामिल
डेनियल पर्ल: पत्रकार की मौत का बदला, भारतीय सेना का पराक्रम!
भारत में IPL 2025 के बाद अब नीरज चोपड़ा क्लासिक टूर्नामेंट भी स्थगित
20 मिनट में बॉर्डर पर डबल फ्लाइट: नागरिक विमानों की आड़ में पाक की नापाक हरकत!
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से भारत आया क्रिकेटर, IPL 2025 में मचाएगा धमाल!