पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सिंधु जल समझौते को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार अपनी राय रखी है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पहले भारत के हक का पानी बाहर चला जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
प्रधानमंत्री ने बिना किसी देश का नाम लिए, इशारों में पाकिस्तान की तरफ संकेत करते हुए कहा कि भारत का पानी अब देश के काम आएगा. उन्होंने कहा, पहले भारत के हक का पानी भी बाहर जा रहा था... अब भारत का पानी, भारत के हक में बहेगा, भारत के हक में रुकेगा और भारत के ही काम आएगा.
दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने जल अधिकार और राष्ट्रीय हितों पर खुलकर बात की. उन्होंने स्पष्ट किया कि अब देश अपने जल संसाधनों पर और अधिक नियंत्रण रखेगा, जिससे यह भारतवासियों के हित में उपयोग हो सके.
भारत और पाकिस्तान के बीच 1960 में हुआ सिंधु जल समझौता अब सरकार की नजर में पुनर्विचार के दायरे में है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने इस समझौते को स्थगित कर दिया था.
इसके बाद, भारत ने चिनाब नदी का पानी रोककर पाकिस्तान को यह संकेत दे दिया है कि अब भारत रुकने वाला नहीं है.
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे. इस हमले के बाद भारत ने सख्त रुख अपनाया.
प्रधानमंत्री ने हमले के दोषियों और उनके मददगारों को कड़ी सजा देने की बात कही थी. 29 अप्रैल को प्रधानमंत्री की अगुवाई में हुई उच्च स्तरीय बैठक में उन्होंने सुरक्षा बलों को पूरी छूट दी.
उन्होंने कहा कि अब सेना यह तय करेगी कि भारत की प्रतिक्रिया कब, कैसे और किस रूप में होगी.
प्रधानमंत्री का यह बयान इस बात का संकेत है कि भारत अब न सिर्फ अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए बल्कि अपने प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा के लिए भी ठोस कदम उठाएगा. भारत अब यह सुनिश्चित करेगा कि उसकी धरती का पानी देश की जनता के लिए ही बहे.
*अब भारत का पानी
— BJP (@BJP4India) May 6, 2025
भारत के हक में बहेगा
भारत के हक में रुकेगा
और भारत के ही काम आएगा pic.twitter.com/IYQbfVzme3
सनक: रील बनाने के चक्कर में पैंट में लगाई आग, फिर हुआ कुछ ऐसा कि उतर गई हेकड़ी!
नक्सल मोर्चे पर घायल CRPF जवान सागर बोराडे की हालत स्थिर
भारत का पानी अब भारत के हक में: पीएम मोदी का पाकिस्तान को कड़ा संदेश
क्या युद्ध की तैयारी? संजय राउत ने मॉक ड्रिल पर उठाए सवाल
बांग्लादेश में हिंदुओं की आस्था पर प्रहार: 200 साल पुराना वट वृक्ष काटा गया
लखनऊ हाई कोर्ट से नेहा सिंह राठौर को राहत नहीं, सुनवाई अब 12 मई को
यॉर्कर पर छक्का जड़ने के बाद, गेंदबाज ने बल्लेबाज के सिर पर दे मारी गेंद!
अफ्रीकी कॉमेडियन ने उड़ाया पाकिस्तानी कोर्सेज का मजाक, नेटिजन्स हंसी से लोटपोट
BSNL का मदर्स डे धमाका: तीन रिचार्ज हुए सस्ते, यूजर्स को मिलेगा खास तोहफा!
सीमा पर तनाव के बीच बड़ा फैसला: देशभर में सुरक्षा मॉक ड्रिल, गृह मंत्रालय की अहम बैठक खत्म