पिछले साल की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का IPL 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो गया है। हैदराबाद में भारी बारिश के कारण सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला रद्द हो गया, जिसके चलते मेजबान टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई।
प्लेऑफ में बने रहने के लिए हैदराबाद को हर हाल में जीत की जरूरत थी। पैट कमिंस (3/19) के नेतृत्व में सनराइजर्स के गेंदबाज़ों ने दिल्ली कैपिटल्स को 133 रन पर रोक दिया था, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। पहली पारी के बाद तेज बारिश शुरू हो गई और मैदान गीला होने के कारण मैच रद्द करने का फैसला लिया गया।
इस मैच के रद्द होने के बाद हैदराबाद के प्लेऑफ में पहुंचने की सारी उम्मीदें ख़त्म हो गईं। SRH के समर्थक सोशल मीडिया पर टीम की मालकिन काव्या मारन के मीम्स शेयर कर रहे हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन में अब तक 11 मैच खेले हैं, जिनमें से सिर्फ तीन में जीत हासिल की है, जबकि सात मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच रद्द होने के बाद उनका इस साल प्लेऑफ में पहुंचने का सपना, सपना ही रह गया।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सोमवार को हुआ मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस के सामने दिल्ली के बल्लेबाज बेबस नज़र आए। कमिंस ने अकेले ही टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया। दिल्ली ने पॉवरप्ले में ही शीर्ष चार विकेट गंवा दिए थे और इनमें से तीन विकेट कमिंस ने चटकाए।
कमिंस ने पहली ही गेंद पर करुण नायर (00) को आउट किया, उसके बाद फ़ाफ डु प्लेसिस (03) और अभिषेक पोरेल (08) को आउट कर विरोधी टीम के होश उड़ा दिए। दिल्ली की टीम की तरफ से कप्तान अक्षर पटेल 6 रन ही बना सके। सबसे ज्यादा रन ट्रिस्टन स्टब्स (41) और आशुतोष शर्मा (41) के बल्ले से निकले।
हैदराबाद की ओर से पैट कमिंस के अलावा जयदेव उनादकट, हर्षल पटेल और ईशान मलिंगा को एक-एक सफलता मिली।
मैच में मिली हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की मालकिन काव्या मारन को सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने अपने निशाने पर ले लिया है। फैंस लगातार मजेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- अब तो हैदराबाद के खिलाड़ियों को काव्या मारन की मार पड़ेगी। तो दूसरा यूजर लिख रहा है कि आप लोग आईपीएल खेलना क्यों नहीं छोड़ देते।
*KAVYA MARAN ❤️ KI MAAR PADHEGI AB,#SRH KO 😀 pic.twitter.com/TXbDnMs2pP
— अनुज सिंह (@anujsin70064845) May 5, 2025
बीजेपी नेता के मुंह से निकले जय हो पाकिस्तान के नारे, वीडियो वायरल
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान पर वाटर स्ट्राइक ? जम्मू-कश्मीर के लिए सरकार का बड़ा प्लान!
पहलगाम आतंकी हमले पर इल्तिजा मुफ्ती का दर्द, बोलीं- हिमांशी के विजुअल्स देखकर दिल टूट गया
ससुर से हलाला, महीनों तक संबंध, फिर शौहर की माँ बनी मुस्लिम महिला!
पहलगाम हमले में लश्कर की भूमिका पर UNSC में पाकिस्तान को फटकार, फॉल्स फ्लैग कहानी खारिज
जयपुर रेलवे स्टेशन पर रेप की धमकी, पीड़िता ने पुलिस के सामने पीटा आरोपी
रुड़की में पालतू कुत्ते की मौत से परिवार में शोक की लहर, भाई फूट-फूट कर रोए
काव्या मारन की मार ! बारिश ने धोई SRH की उम्मीदें, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़
21000 फीट पर पायलट ने देखा UFO!
KKR फैंस को राहत: आंद्रे रसेल ने संन्यास की खबरों को नकारा!