जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंध तनावपूर्ण बने हुए हैं। पाकिस्तान के अनुरोध पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की बंद कमरे में हुई बैठक में पाकिस्तान को अलग-थलग कर दिया गया।
सूत्रों के अनुसार, UNSC के सदस्यों ने पाकिस्तान के भारत को लेकर गढ़े गए फॉल्स फ्लैग नैरेटिव को सिरे से खारिज कर दिया। फॉल्स फ्लैग एक ऐसी सैन्य कार्रवाई है जिसमें एक देश छिपकर, जानबूझकर स्वयं की संपत्ति और इंसानी जान को नुकसान पहुंचाता है, जबकि दुनिया के सामने यह बताता है कि उसके दुश्मन देश ने ऐसा किया है।
सदस्यों ने पहलगाम हमले में पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) की भूमिका को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और धर्म के आधार पर पर्यटकों को निशाना बनाए जाने पर चिंता जताई।
कुछ देशों ने पाकिस्तान के मिसाइल परीक्षण को उकसावे वाली कार्रवाई बताते हुए इस पर चिंता व्यक्त की। पाकिस्तान के इस स्थिति को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाने के प्रयास विफल रहे। सदस्य देशों ने पाकिस्तान को सलाह दी कि वह भारत के साथ अपनी समस्याओं का द्विपक्षीय स्तर पर समाधान करे।
बैठक के दौरान और बाद में पाकिस्तान को पूरी तरह से अलग-थलग किया गया। सोमवार दोपहर को हुई डेढ़ घंटे की बैठक का कोई ठोस नतीजा नहीं निकला। संयुक्त राष्ट्र ने इस बैठक के बाद न तो कोई आधिकारिक बयान जारी किया और न ही कोई प्रस्ताव पारित किया गया।
संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थाई प्रतिनिधि दूत असीम इफ्तिखार ने कहा कि UNSC की मीटिंग से जो हासिल करने का मकसद था, वो पूरा हुआ है। उन्होंने बताया कि इस मीटिंग में पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के मसले को भी सुलझाने पर चर्चा की है।
यह बैठक संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस की उस चेतावनी के बाद हुई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच की स्थिति हाल के सालों में सबसे खराब स्तर तक पहुंच गई है।
*UN Security Council members raised tough questions for Pakistan at its informal session today. They refused to accept the “false flag” narrative and asked whether LeT was likely to be involved. There was broad condemnation of the terrorist attack and recognition of the need for… pic.twitter.com/427l7eINJA
— ANI (@ANI) May 6, 2025
आतंक के खिलाफ आगे बढ़े भारत, ट्रंप प्रशासन देगा हर मुमकिन मदद: अमेरिका का ऐलान
क्या विराट कोहली बदल गए हैं? युवराज सिंह के आरोपों पर दिया करारा जवाब
युद्ध हुआ तो कैसे करें खुद का बचाव? राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल से पहले स्कूली छात्राओं को ट्रेनिंग
नक्सलियों के IED विस्फोट में CRPF अधिकारी ने खोया पैर
सनक: रील बनाने के चक्कर में पैंट में लगाई आग, फिर हुआ कुछ ऐसा कि उतर गई हेकड़ी!
SRH vs DC: काव्या मारन ने लाइव मैच में क्यों किया ऐसा इशारा? क्या है पूरा मामला
देश के 259 शहरों में बजेगा जंग का सायरन, क्या आपके मोबाइल पर भी आएगी आवाज?
मोदी ने हमारा जीना हराम कर रखा है... सड़क पर आया पाकिस्तानी मौलाना, बोला भारत के पीएम का दिमाग खराब
IPL 2025: लखनऊ का करोड़ों का दांव हुआ फ़ेल, ऋषभ पंत निकले धोखेबाज !
मेट गाला में शाहरुख को पहचान नहीं पाई मीडिया? मैं शाहरुख... , खुद देना पड़ा परिचय!