आतंक के खिलाफ आगे बढ़े भारत, ट्रंप प्रशासन देगा हर मुमकिन मदद: अमेरिका का ऐलान
News Image

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत को दुनियाभर से समर्थन मिल रहा है. अमेरिका ने अब खुलकर भारत का साथ देने का वादा किया है.

अमेरिकी संसद के स्पीकर माइक जॉनसन ने कहा कि भारत को हर हाल में आतंकवाद के खिलाफ खड़ा होना होगा. अमेरिका भारत का साथ देने का हर मुमकिन प्रयास करेगा. ट्रंप प्रशासन आतंकवाद से निपटने के लिए भारत को हर संसाधन मुहैया कराएगा.

जॉनसन ने कहा कि अमेरिका हर वो कोशिश करेगा, जो वो कर सकता है. उनके अनुसार, रिश्ते ऐसे ही प्रगाढ़ होते हैं. ट्रंप प्रशासन स्पष्ट रूप से इसकी अहमियत को समझता है और आतंकवाद के खतरे को भी समझता है.

उन्होंने कहा कि भारत में जो कुछ हुआ है, उसके प्रति अमेरिका की पूरी संवेदना है. वे अपने सहयोगियों के साथ खड़े होना चाहते हैं. भारत कई मायनों में अमेरिका का महत्वपूर्ण साझेदार देश है. दोनों देशों के बीच जल्द ही ट्रेड को लेकर बातचीत सफल होगी.

जॉनसन ने यह भी कहा कि अगर खतरा बढ़ता है तो ट्रंप प्रशासन संसाधनों के साथ हर मुमकिन मदद करेगा.

जॉनसन ने कैपिटल हॉल में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारत और अमेरिका के बीच की ट्रेड डील पर भी बात की और उम्मीद जताई कि दोनों देशों के बीच जल्द ही बातचीत सफल होगी.

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी जबकि 17 घायल हुए थे. यह हमला पहलगाम की बैसरन घाटी में किया गया था, जिसमें आतंकियों ने चुन-चुनकर लोगों को निशाना बनाया था.

पहलगाम अटैक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुई सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) ने सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया था. यह पहली बार है जब भारत ने इतनी बड़ी और सख्त कार्रवाई की है. भारत और पाकिस्तान के बीच तीन बड़ी जंग हो चुकी है लेकिन पहले कभी भी इस संधि को स्थगित नहीं किया गया.

कैबिनेट कमेटी की बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया था कि 1960 की सिंधु जल संधि तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दी गई. यह रोक तब तक रहेगी, जब तक पाकिस्तान क्रॉस बॉर्डर टेरेरिज्म को अपना समर्थन देना बंद नहीं करता.

इसके बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान से जुड़े कई यूट्यूब चैनल भी भारत में बैन कर दिए थे. साथ ही पाकिस्तानी विमानों के लिए भारतीय एयरस्पेस को भी 23 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है.

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

पहले बूंद-बूंद को तरसाया, अब ला दी बाढ़: भारत के एक्शन से पाकिस्तान कन्फ्यूज

Story 1

पाकिस्तानी डॉक्टर का अजीब इलाज: बच्चे के कान पर थप्पड़, कहा - बोलो तीन बार अल्लाह ...

Story 1

राज बन इकरार: हिन्दू महिला से धोखे से शादी, बलात्कार और धर्म परिवर्तन का दबाव!

Story 1

पहलगाम आतंकी हमले पर इल्तिजा मुफ्ती का दर्द, बोलीं- हिमांशी के विजुअल्स देखकर दिल टूट गया

Story 1

होने वाला है कुछ बड़ा! अमेरिकी सेना में भारी बदलाव का आदेश, मची खलबली

Story 1

पानी में घात लगाकर बैठे कछुए ने किया सांप पर हमला, एक करोड़ लोग देखकर हैरान

Story 1

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन पर 5 दिन तक टाइमिंग में बदलाव

Story 1

जंग से पहले भारत में बिकने लगा PoK, मोदी राज में भारतीयों का कब्जा? पाकिस्तान में हड़कंप!

Story 1

सनातन को अनाथ समझा जा रहा: शंकराचार्य ने राहुल गांधी के मनुस्मृति बयान पर विरोध जताया

Story 1

पाक जंग जीता तो माधुरी दीक्षित मेरी : पाकिस्तानी मौलाना का विवादित वीडियो वायरल