पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के एक्शन ने पाकिस्तान की हालत खराब कर दी है. पाकिस्तान की टेंशन लगातार बढ़ती ही जा रही है. खौफ के साये में जी रहे पाकिस्तान को युद्ध का डर सता रहा है.
तनाव के बीच भारत उसे खूब छका रहा है. भारत के बर्ताव से पाकिस्तान चारों खाने चित हो गया है. उसे समझ नहीं आ रहा है कि वो करे तो क्या करे. पाकिस्तान पूरी तरह कन्फ्यूज हो गया है.
खबर है कि रामबन में चेनाब नदी पर बने बगलिहार हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट बांध से कुछ मात्रा में पानी अभी भी बह रहा है, जबकि बांध के सभी गेट बंद हैं.
वहीं सूत्रों के मुताबिक, ये भी खबर है कि भारत ने चेनाब नदी में भारी मात्रा में पानी छोड़ दिया है, जिसके बाद पाकिस्तान में बाढ़ जैसे हालात पनपने लगे हैं. पाकिस्तान में बाढ़ को लेकर चेतावनी जारी की गई है.
भारत ने पाकिस्तान में बाढ़ ला दी है! चेनाब नदी के आसपास के इलाके को खाली करने के लिए कहा गया है. लाहौर और पंजाब प्रांत के कई इलाकों में अलर्ट जारी किया है. सियालकोट में भी बाढ़ की चेतावनी है.
अचानक चेनाब नदी में पानी भर जाने से पाकिस्तान पूरी तरह कन्फ्यूज हो गया है. वह समझ ही नहीं पा रहा है कि उसे क्या करना चाहिए क्योंकि भारत अपनी शर्तों पर काम कर रहा है.
अचानक से चेनाब नदी का पानी रोकना और फिर सडेनली से पानी छोड़ देना… भारत के इस एक्शन में पाकिस्तान की चिंता और बढ़ गई है. पाकिस्तान पूरी तरह से घबरा गया है.
इससे जाहिर है कि पाकिस्तान सिंधु जल संधि को मानने के लिए बाध्य नहीं है. भारत को अपने देश के हित में जो सही लग रहा है, वो वो कर रहा है. इससे साफ है कि पाकिस्तान भारत का कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता.
सिंधु जल समझौते को निलंबित करने के बाद पाकिस्तान ने शिमला समझौते को रद्द करने की धमकी दी थी, लेकिन करीब-करीब 10 साल बीत गए लेकिन वह इस समझौते से अभी तक हटा नहीं है. वह लगातार परमाणु धमकी दे रहा है. पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कदम उठाएं हैं और जरूरत पड़ने पर और भी कई कदम उठाए जाएंगे.
पाकिस्तान को सताई खरीफ फसल की चिंता. पाकिस्तान के सिंधु नदी प्रणाली प्राधिकरण ने सोमवार को खरीफ फसल के लिए जलसंकट की चिंता जताई थी. आईआरएसए ने कहा था कि खरीफ सीजन के शुरुआती दिनों में 21 फीसदी पानी की कमी का सामना करना पड़ सकता है. वहीं खरीफ सीजन के आखिर में सात फीसदी पानी की कमी हो सकती है. अगर चिनाब नदी का प्रवाह जल्द ही सामान्य नहीं हुआ तो जल संकट काफी गंभीर हो सकता है.
इस तरह भारत हर मोर्चे पर पाकिस्तान को तबाह कर रहा है. चिनाब नदी का पानी रोकने के लिए बगलिहार डैम के गेट बंद कर दिए थे. भारत के इस कदम के बाद से चिनाब का बहाव 90 प्रतिशत तक कम हो गया था. पाकिस्तानी इलाके में जाने वाली चिनाब सूखने लगी थी. मगर अब खबर है कि भारत ने चिनाब में इतना पानी छोड़ दिया कि पाकिस्तान में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं.
*#WATCH | J&K | Some amount of water continues to flow out of the Baglihar Hydroelectric Power Project Dam built on the Chenab River in Ramban. All gates of the dam remain closed. pic.twitter.com/UO03tgWMI9
— ANI (@ANI) May 6, 2025
IPL 2025: लखनऊ को 27 करोड़ का चूना, ऋषभ पंत निकले सबसे बड़े धोखेबाज ?
गूगल ने उड़ाया आईफोन के लीक हुए डिजाइन का मजाक! बनाया मजेदार वीडियो
रील का जुनून: चलती कार की छत पर स्टंट, फिसला पैर, मौत से बाल-बाल बचा शख्स
बिना खर्चे बोरिंग! किसानों को 10,000 रुपये तक अनुदान, जानिए कैसे उठाएं लाभ
युद्ध हुआ तो कैसे करें खुद का बचाव? राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल से पहले स्कूली छात्राओं को ट्रेनिंग
बलूच नेता ने पाक सेना को दिलाई 90 हजार सैनिकों के आत्मसमर्पण की याद!
प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन की स्कूल में हाथापाई, मोबाइल फोन तोड़ा!
सिंधु जल समझौता: PM मोदी का बड़ा बयान, अब भारत का पानी भारत के काम आएगा!
पाकिस्तान की टेंशन बढ़ी! भारत ने समुद्र में उतारा घातक हथियार, जानें क्या है अंडरवाटर नेवल माइन
SRHvsDC: चल निकल यहां... इस विकेट पर काव्या मारन का आक्रामक जश्न, वीडियो वायरल!