जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद योग गुरु बाबा रामदेव ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पास भारत से लड़ने की ताकत नहीं है और युद्ध होने की स्थिति में वह चार दिन भी नहीं टिक पाएगा।
रामदेव ने दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए कहा, मुझे लगता है कि कुछ ही दिनों में हमें कराची में अगला गुरुकुल और लाहौर में एक और गुरुकुल बनाना पड़ेगा। पाकिस्तान अपने आप टूटने वाला है। पख्तून, बलूचिस्तान के लोग अपनी आजादी की मांग कर रहे हैं।
उन्होंने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) का जिक्र करते हुए कहा कि वहां हालात और भी खराब हैं। रामदेव का मानना है कि अब कड़े फैसले लेने का समय आ गया है।
इसी कार्यक्रम में परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने भी पड़ोसी देश के साथ तनावपूर्ण संबंधों पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि यह ऐसा समय है जब सभी का एक साथ आना बहुत जरूरी है। अब समय आ गया है जब कड़े और बड़े फैसले लेने की जरूरत है, पूरा देश एक है।
स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा, सनातन की जरूरत है क्योंकि सनातन सबका सम्मान करता है, इसीलिए हजारों सालों से चला आ रहा है... देश संविधान से चलेगा, शरीयत से नहीं। अपना घर शरीयत से चलाओ, अपनी निष्ठा रखो, कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन जब देश की बात आती है तो हमें संविधान का ईमानदारी से पालन करना होगा। राष्ट्र सर्वोच्च है। उन्होंने राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) पर कहा कि उन्हें लगता है कि NRC का समय आ गया है।
पहलगाम आतंकी हमले पर स्वामी गोविंद देव गिरि महाराज ने कहा कि हमारी सरकार मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है और यह जवाब इस तरह दिया जाना चाहिए कि इस पापी देश (पाकिस्तान) का नामोनिशान तक न बचे।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े TRF नामक संगठन ने ली है। यह 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे घातक हमला था।
*#WATCH | Delhi: Yog guru Baba Ramdev says, ...I think that in a few days we will have to build the next Gurukul in Karachi and another in Lahore. Pakistan is going to break on its own. Pakhtun, the people of Balochistan, are demanding their independence. The situation in POK is… pic.twitter.com/Qivx5ensvr
— ANI (@ANI) May 4, 2025
दयालु बनने चला था शख्स, सामने वाले ने कर दिया खेल!
IPL 2025: अंपायर के गुस्से का बदला शुभमन गिल ने अभिषेक शर्मा से लिया? मैदान पर मारी लात, वीडियो वायरल
राजस्थान का आखिरी गांव: हम भारतीय सेना के साथ खड़े हैं
लड़की को इंप्रेस करने के चक्कर में बाइकर गिरा धड़ाम, पब्लिक बोली - मिल गया कर्मा!
शशांक सिंह के छक्के से थमी प्रीति जिंटा की सांसें, गेंद स्टेडियम के बाहर!
पाकिस्तान को झटका: भारत ने चिनाब नदी का पानी रोका
रियान पराग की 2 साल पुरानी चाहत हुई पूरी, 10 मिनट में किया वो काम युवराज सिंह भी ठोकेंगे सलाम
IPL 2025: जडेजा का तूफानी छक्का! गेंद स्टेडियम की छत पर, देखने वाले दंग
पानी में दिखा मगरमच्छ जैसा रहस्यमय जीव! मछलियां भी नहीं डरीं
कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं : कश्मीरी मुस्लिम महिला के बयान से देश में आक्रोश