सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो उन बाइकर्स के लिए सबक है जो सड़कों को रेस ट्रैक समझते हैं और लापरवाही से बाइक चलाते हैं। ऐसे स्टंट से वे न केवल अपनी जान जोखिम में डालते हैं, बल्कि दूसरों के लिए भी खतरा बन जाते हैं।
वायरल वीडियो में, एक बाइकर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ केटीएम बाइक पर सवार होकर निकला है। उसे शहर की सामान्य सड़क भी फॉर्मूला वन ट्रैक जैसी लग रही थी। सड़क ज्यादा चौड़ी नहीं है और अगल-बगल दुकानें हैं, गाड़ियां खड़ी हैं, ट्रक और टेम्पो भी चल रहे हैं।
गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए बाइकर अपनी बाइक को लहराने लगता है, जैसे किसी फिल्म का सीन चल रहा हो। तभी सड़क पर एक स्कूटी वाले अंकल आ जाते हैं। बाइकर को अंकल तो दिख गए थे, लेकिन शायद तब तक उसकी बाइक बेकाबू हो चुकी थी।
फिर जो होता है, उसे देखकर इंटरनेट की पब्लिक मौज ले रही है और कह रही है - इसे ही कहते हैं इंस्टेंट कर्मा। बाइकर और उसकी गर्लफ्रेंड दोनों सड़क पर गिर जाते हैं।
यह पूरी घटना पीछे चल रहे दूसरे बाइक सवार ने कैमरे में कैद कर ली, जो अब वायरल है।
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, जब बाइक कंट्रोल करनी नहीं आती, तो चलाते ही क्यों हो?
खबर लिखे जाने तक पोस्ट पर लाखों व्यूज आ चुके हैं और कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आई हुई है। लोग मजे लेते हुए तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, लो भैया हो गया कर्मों का हिसाब। दूसरे यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, सब लड़की का चक्कर है बाबू भैया। एक अन्य यूजर ने लिखा, मुझे ऐसा क्यों लग रहा है कि गलती स्कूटी वाले अंकल की थी।
Jab bike control krni nhi aati to ride kyu karte hain recklessly? 🤡pic.twitter.com/1t0HEQUdc6
— Divya Gandotra Tandon (@divya_gandotra) April 21, 2025
RCB की जीत से इन 4 टीमों में खलबली, प्लेऑफ की राह हुई मुश्किल!
पाकिस्तानी महिला से शादी: CRPF जवान की नौकरी गई, मुनीर अहमद ने बताया शादी का सच
LSG की चूक पर मालिक गोएंका को आया गुस्सा, कैमरा देखते ही बदला रंग!
अल्लू अर्जुन का चौंकाने वाला बदलाव, क्या ट्रिपल रोल की तैयारी?
पहलगाम में दहशत: हमले के बाद जान बचाने भागे पर्यटक, सीसीटीवी में कैद खौफनाक मंजर
प्रियंका गांधी ने दिखाई इंसानियत, सड़क हादसे में घायलों की मदद के लिए रोका काफिला
आवेश खान पर ऋषभ पंत का फूटा गुस्सा, लाइव मैच में लगाई लताड़! वीडियो वायरल
चाउमीन खाते पकड़ा गया बेटा, मां ने चौराहे पर बरसाईं चप्पलें!
चले तो चांद तक, वरना शाम तक: वैभव सूर्यवंशी की फ्लॉप पारी से फैंस नाराज़
PSL को ठोकर मार, 3 करोड़ में IPL खेलने पहुंचा स्टार खिलाड़ी!