कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (RR) का मैच हारने के बाद रियान पराग काफी निराश दिखे। ईडन गार्डन्स में कांटे के मुकाबले में राजस्थान को 1 रन से हार मिली, जिसके बाद पराग ने खुद को हार का जिम्मेदार ठहराया।
मैच के बाद इंटरव्यू में उतरे पराग का चेहरा उतरा हुआ था। उन्होंने कहा कि उनका इंटरव्यू देने का भी मन नहीं था। पराग ने कहा, मैं आखिरी दो ओवर तक टिकने की योजना बना रहा था, लेकिन दुर्भाग्य से मैं 18वें ओवर में आउट हो गया। यह मेरी तरफ से गलत अनुमान था। मुझे अंत तक खेलने की जरूरत थी।
गेंदबाजी को लेकर भी पराग ने निराशा जताई। उन्होंने कहा कि टीम को आखिरी 6 ओवरों में बेहतर गेंदबाजी विकल्प तलाशने चाहिए थे। पराग ने कहा, हमें किसी और से नहीं बल्कि खुद से शिकायत करनी चाहिए। हारने के बाद इंटरव्यू देना अच्छा नहीं लगता है। हम मैदान पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और इसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने साफ़ कहा कि उन्हें मैच खत्म करना चाहिए था, और यह गलती उनकी थी।
भले ही राजस्थान रॉयल्स हार गई, लेकिन रियान पराग ने एक नया इतिहास रच दिया। वह आईपीएल इतिहास में लगातार 6 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने मोईन अली के एक ओवर में 5 छक्के मारे और फिर अगले ओवर में वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर छक्का जड़ा। पराग ने 45 गेंदों में 95 रनों की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
मैच के अंतिम ओवर में रोमांच चरम पर था। रियान पराग के आउट होने के बाद लगा कि KKR आसानी से जीत जाएगा। लेकिन शुभम दुबे ने आखिरी ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाकर KKR के फैंस को सांसत में डाल दिया। अंतिम गेंद पर 3 रन की जरूरत थी, लेकिन दुबे बड़ा शॉट नहीं लगा सके और KKR ने 1 रन से मैच जीत लिया। इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने 12 मैच खेले हैं, जिनमें से 9 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
*Riyan Parag said - “I should have finished the match. I think miscalculation, this game is our hand” pic.twitter.com/Yk875Ru6IS
— Tanuj (@ImTanujSingh) May 4, 2025
कश्मीर: PM मोदी थे आतंकियों का निशाना, कार्यक्रम रद्द होने पर बौखलाए थे पहलगाम के हमलावर
9 दिनों में 145 करोड़ की कमाई, दिमाग हिला देने वाला सस्पेंस, थ्रिलर फिल्म अब दूसरी भाषा में!
क्या लखनऊ सुपर जाइंट्स से बाहर होंगे ऋषभ पंत? खराब प्रदर्शन के चलते गोयनका ले सकते हैं बड़ा फैसला
IPL 2025: जडेजा का तूफानी छक्का! गेंद स्टेडियम की छत पर, देखने वाले दंग
9 गेंद में 2 रन, फिर 13 बॉल में तबाही: 407 दिन बाद रसेल का धमाका!
बीच मैच बल्लेबाज की जेब से गिरा मोबाइल, क्रिकेट नियमों पर छिड़ा विवाद!
गर्लफ्रेंड संग चाउमीन खाना बेटे को पड़ा महंगा, मां ने चौराहे पर बरसाईं चप्पलें!
गुजरात और राजस्थान में भारी बारिश की आशंका, कई राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी!
ओवैसी का पहलगाम पर ज़ोरदार भाषण: शहीद की विधवा हिमांशी पर हुए भावुक
PSL को ठोकर मार, 3 करोड़ में IPL खेलने पहुंचा स्टार खिलाड़ी!