उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग स्थित ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हिंदू धर्म से निष्कासित करने का ऐलान कर दिया है। यह घोषणा संसद में मनुस्मृति के खिलाफ दिए गए उनके बयान के बाद की गई है।
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान धर्म-संसद में राहुल गांधी को लेकर एक प्रश्न आया था। उन्होंने बताया, राहुल गांधी ने कहा था कि बलात्कारी बाहर घूम रहे हैं और पीड़िता बिटिया अंदर रहने को मजबूर हैं। उन्होंने आगे कहा कि बलात्कारी को संरक्षण देना हमारे संविधान में नहीं लिखा है, फिर सत्तापक्ष की तरफ उँगली दिखाकर कहा कि तुम्हारी किताब में ऐसा लिखा है।
शंकराचार्य ने पूछा कि वह किताब कौन सी है? अविमुक्तेश्वरानंद के अनुसार, राहुल गांधी ने अगले वाक्य में ख़ुद साफ़ कर दिया कि मनुस्मृति में ऐसा लिखा है। मनुस्मृति इस संसार का पहला संविधान है, हम हिन्दू इसे मानते हैं। उससे ही प्रेरणा लेकर कई संविधान रचे गए, हम आज भी उसके अनुसार अपना जीवन चलाते हैं।
अविमुक्तेश्वरानंद ने राहुल गांधी के बयान का विरोध करते हुए कहा कि इस बयान से स्पष्ट है कि राहुल गांधी मनुस्मृति को अपनी किताब नहीं मानते, जबकि हिंदू होने के लिए इसे अपना मानना आवश्यक है। उन्होंने सभी 18 स्मृतियों को हिन्दुओं की किताब बताया और उन्हें धर्मशास्त्र करार दिया।
शंकराचार्य ने स्पष्ट रूप से कहा कि जो मनुस्मृति को अपनी किताब नहीं मानता वो हिंदू नहीं हो सकता। उन्होंने राहुल गांधी को हिंदू धर्म का न मानने और उन्हें मंदिरों में प्रवेश न देने का आह्वान किया।
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने दिसंबर 2024 में यह कहा था कि भाजपा के लिए संविधान से ऊपर मनुस्मृति है। पिछले साल राजद की प्रवक्ता प्रियंका भारती द्वारा इंडिया टीवी के एक शो में मनुस्मृति के पन्ने फाड़ने के बाद भी इसे लेकर विवाद हुआ था। कुछ लोगों ने इसे दलित विरोधी पुस्तक बताया था, जबकि डॉ आंबेडकर ने संविधान निर्माण के दौरान मनु महाराज द्वारा महिलाओं को संपत्ति में अधिकार दिए जाने की प्रशंसा की थी। उस विवाद के बाद मनुस्मृति की बिक्री में भी भारी वृद्धि हुई थी।
“अगर राहुल गांधी हिंदू होते तो मनुस्मृति को अपना किताब मानते..”
— News24 (@news24tvchannel) May 4, 2025
◆ ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा#Shankaracharya | #RahulGandhi | Manusmriti pic.twitter.com/YmTAXCXIfi
गुजरात के 19 जिलों में बारिश का अलर्ट, अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम?
पहलगाम नरसंहार पर खुशी, एटा में पाकिस्तान जिंदाबाद लिखने वाला गिरफ्तार
चारों तरफ सांप ही सांप, आंटी ने बेखौफ पकड़ा और नहलाया!
भगवान राम पर विवादित बयान देकर बुरे फंसे राहुल गांधी, भाजपा ने बताया हिंदू विरोधी एजेंडा
शंकराचार्य का बड़ा ऐलान: राहुल गांधी अब हिंदू नहीं, मंदिरों में प्रवेश वर्जित!
तालिबान का कहर: डूरंड रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों को उतारनी पड़ी वर्दी, वीडियो वायरल
CRPF से बर्खास्त जवान का सनसनीखेज दावा: मेरे पास सबूत हैं...
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने हरिद्वार में की गंगा पूजा
मैक्सवेल की जगह धाकड़ ऑस्ट्रेलियाई, पंजाब किंग्स ने किया रिप्लेसमेंट का ऐलान
बिहार महागठबंधन: एकजुट होकर चुनाव लड़ने का संकल्प, मजदूरों के समर्थन में उतरेगा गठबंधन