छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के सुहेला में एक शादी समारोह में लापरवाही के चलते बड़ा हादसा हो गया। हिरमी निवासी नंदू धीवर के बेटे का मुड़पार खरोरा निवासी एक युवती से प्रेम विवाह था।
समारोह में बच्चे के जन्म (संधियानो) और शादी का उत्सव एक साथ मनाया जा रहा था, जहां डीजे बजाया जा रहा था।
डीजे पिकअप वाहन का चालक, जो परिवार का ही सदस्य था, गाड़ी को न्यूट्रल में छोड़कर खुद नाचने लगा।
इसी दौरान, गाड़ी में बैठे बच्चों ने गलती से गियर लगा दिया, जिससे वाहन तेजी से आगे बढ़ा और नाच रही भीड़ में जा घुसा। इस घटना में तकरीबन 12 लोग घायल हो गए।
यह पूरी घटना सुहेला थाना क्षेत्र के गांव हीरमी की है।
घायलों को तत्काल जिला अस्पताल बलौदाबाजार पहुंचाया गया है। अधिकांश घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।
सुहेला थाना प्रभारी अमित पाटले के अनुसार, घटना देर रात हिरमी में हुई। यह एक पारिवारिक कार्यक्रम था, जिसके कारण लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना नहीं दी और घायलों को स्वयं ही अस्पताल ले गए।
पुलिस ने वाहन को थाने में रोक लिया है। ड्राइवर अपने गांव मुड़पार जा चुका था, जिसे बुलाया जा रहा है।
अभी तक आठ लोगों के नाम की पुष्टि हुई है, जबकि कुछ अन्य लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना प्रभारी अमित पाटले ने बताया कि नंदू धीवर के बेटे का प्रेम विवाह हुआ था, और उसके बाद उनके बच्चे का जन्म हुआ। इसलिए शादी और संधियानो का आयोजन एक साथ किया गया था। दोनों परिवारों के सदस्यों की मौजूदगी में यह हादसा हो गया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घायलों की सूची:
बलौदाबाजार जिले के सुहेला में डीजे चालक गाड़ी छोड़कर खुद नाचने लगा जिससे करीब 12 लोगों को चोट आई। @BalodaBazarDist #Chhattisgarh #Accident pic.twitter.com/nZb6X9RGB1
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) May 3, 2025
क्या विराट कोहली के आक्रोश पर फिदा हैं ऐश्वर्या राय बच्चन!
ब्रेविस का विकेट: किसकी गलती से चेन्नई हारी? जानिए सीनियर अंपायर का खुलासा
चारों तरफ सांप ही सांप! महिला ने बेखौफ होकर नहलाया, लोगों ने कहा सांपों की रानी
RCB ने CSK को रोमांचक मुकाबले में हराया, आखिरी ओवर में यश दयाल बने हीरो!
पाकिस्तान के भारत प्रायोजित आतंकवाद का दावा फुस्स, एक्सपर्ट जांच में सबूत निकले फर्जी!
यश दयाल फिर बने CSK के लिए काल , RCB ने 2 रनों से जीता रोमांचक मुकाबला
वायुसेना प्रमुख की PM मोदी से मुलाकात: क्या भारत-पाक तनाव युद्ध की ओर?
भगवान राम पर विवादित बयान देकर बुरे फंसे राहुल गांधी, भाजपा ने बताया हिंदू विरोधी एजेंडा
इंग्लैंड टेस्ट टीम का ऐलान: दिग्गज ऑलराउंडर सिकंदर रजा की वापसी!
ईशान किशन के पिता को नीतीश कुमार ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, JDU ने बनाया राजनीतिक सलाहकार