ब्रेविस का विकेट: किसकी गलती से चेन्नई हारी? जानिए सीनियर अंपायर का खुलासा
News Image

दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 52वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 2 रन से हार का सामना करना पड़ा.

बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 211 रन ही बना सकी. आखिरी तीन गेंदों पर चेन्नई को जीत के लिए 6 रनों की दरकार थी, लेकिन यश दयाल की गेंदों पर रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे सिर्फ 3 रन ही जोड़ पाए.

चेन्नई के लिए आयुष म्हात्रे ने सर्वाधिक 94 रनों की शानदार पारी खेली. रवींद्र जडेजा ने भी 77 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.

तूफानी बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस शून्य पर आउट हो गए. ब्रेविस का जल्दी आउट होना चेन्नई की हार का एक बड़ा कारण माना जा रहा है. यदि वे क्रीज पर टिके रहते तो शायद मैच चेन्नई के पक्ष में जा सकता था. हालांकि, ब्रेविस वास्तव में नॉटआउट थे, लेकिन उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा.

लुंगी एंगिडी की एक फुलटॉस गेंद ब्रेविस के पैड पर लगी और अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया. ब्रेविस ने रिव्यू लेने के लिए जडेजा से बात की, लेकिन जब तक वे डीआरएस का इशारा करते, अंपायर ने बताया कि 15 सेकंड का समय समाप्त हो चुका है. ब्रेविस गुस्से में पवेलियन लौट गए क्योंकि स्टेडियम में स्क्रीन पर डीआरएस टाइमर दिखाया ही नहीं गया था.

अब इस पूरे विवाद में असली वजह सामने आई है. सीनियर अंपायर अनिल चौधरी ने बताया कि इसमें अंपायरों की कोई गलती नहीं थी.

उन्होंने कहा कि बल्लेबाज को खुद समय का ध्यान रखना होता है और जब 5 सेकंड बचते हैं तब अंपायर भी इशारा करते हैं. यह नियम का हिस्सा है और ऐसा जरूर किया गया होगा. शायद ब्रेविस रन लेने में व्यस्त थे और इसलिए अंपायर की आवाज नहीं सुन पाए.

चौधरी ने आगे कहा कि गेंदबाज के आउट करने के बाद गेंद डेड हो जाती है और उस पर रन मान्य नहीं होते, भले ही बाद में डीआरएस से नॉटआउट मिल जाए. रन लेने के चक्कर में ब्रेविस और दूसरे बल्लेबाज ने अपना समय खराब कर लिया. हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि यह चिंता की बात है कि स्टेडियम की स्क्रीन पर टाइमर नहीं दिखा. लेकिन यह गलती अंपायर्स की नहीं, बल्कि स्क्रीन ऑपरेटर की थी.

इस जीत के साथ बेंगलुरु की टीम पॉइंट टेबल में 16 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है और अब प्लेऑफ में पहुंचने के काफी करीब है. वहीं चेन्नई की यह 11 मैचों में 9वीं हार रही और वह पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

9 दिनों में 145 करोड़ की कमाई, दिमाग हिला देने वाला सस्पेंस, थ्रिलर फिल्म अब दूसरी भाषा में!

Story 1

बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले, जय बद्री विशाल के नारों से गुंजायमान हुआ वातावरण

Story 1

RCB ने CSK को रोमांचक मुकाबले में हराया, आखिरी ओवर में यश दयाल बने हीरो!

Story 1

कोहली का बदला: 35 दिन पहले धमकी , अब छक्कों से जवाब!

Story 1

मोदी मेरे खाला के बेटे नहीं जो पीछे हट जाएंगे, युद्ध हुआ तो मैं इंग्लैंड भाग जाऊंगा : पाकिस्तानी सांसद का बयान वायरल

Story 1

आ मगरमच्छ मुझे मार! नकली समझ सेल्फी लेने गया पर्यटक, फिर हुआ खूनी हमला

Story 1

सेल्फी का शौक पड़ा महंगा! मगरमच्छ को नकली समझ छूने गया युवक, हुआ भयानक हमला

Story 1

पाकिस्तानी महिला से निकाह: बर्खास्त CRPF जवान का दावा, हेडक्वार्टर से मिली थी मंजूरी

Story 1

इंग्लैंड से भिड़ने के लिए जिम्बाब्वे का ऐलान, धाकड़ ऑलराउंडर की वापसी!

Story 1

डेवाल्ड ब्रेविस के विकेट पर बवाल, RCB और CSK समर्थक सोशल मीडिया पर आमने-सामने