यश दयाल फिर बने CSK के लिए काल , RCB ने 2 रनों से जीता रोमांचक मुकाबला
News Image

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने आईपीएल 2025 के 52वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 2 रनों से शिकस्त दी। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में यश दयाल एक बार फिर सीएसके के लिए काल साबित हुए।

दायल ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी कर CSK के जबड़े से जीत छीन ली। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में CSK के खिलाफ लगातार दूसरी बार ऐसा करिश्मा किया है। पिछले साल भी उन्होंने ऐसे ही हालात में RCB को जीत दिलाई थी।

CSK को आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रनों की जरूरत थी। ओस के चलते गेंद गीली होने के कारण इसे नियंत्रित करना गेंदबाजों के लिए मुश्किल हो रहा था। पहली दो गेंदों पर दयाल ने सिर्फ 2 रन दिए। तीसरी गेंद पर उन्होंने एमएस धोनी को आउट करके मैच को RCB की तरफ मोड़ दिया।

चौथी गेंद नो बॉल रही, जिस पर शिवम दुबे ने छक्का लगाया। अब CSK को 3 गेंदों पर 6 रन बनाने थे। लगने लगा कि जडेजा और दुबे आसानी से इसे हासिल कर लेंगे, लेकिन दयाल ने आखिरी 3 गेंदों पर सिर्फ 3 रन दिए और RCB को हार के मुंह से जीत दिला दी।

यह पहली बार है जब RCB ने एक सीजन में CSK को दोनों मैचों में हराया है। इस जीत के साथ RCB पॉइंट्स टेबल के शिखर पर पहुंच गई है। टीम ने अभी तक 11 मैच खेले हैं और 8 में जीत हासिल की है।

रोमारियो शेफर्ड ने 14 गेंद पर अर्धशतक जड़ा। उन्होंने आखिरी दो ओवरों में CSK के गेंदबाजों के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। वे आईपीएल में केएल राहुल के साथ दूसरे सबसे तेज फिफ्टी मारने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। साथ ही, वे आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले विदेशी खिलाड़ी भी हैं। सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड यशस्वी जायसवाल के नाम है, जिन्होंने 13 गेंद पर यह कारनामा किया था।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

किसकी मिसाइल में कितना दम? भारत के सामने कहां टिकता है पाकिस्तान?

Story 1

भारत विरोधी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देने का समय आ गया है: ओवैसी का तीखा हमला

Story 1

ISI फैला रहा था भारतीय सेना के अधिकारियों को लेकर झूठ, खुल गई पूरी पोल

Story 1

नैनीताल: मुस्लिम व्यापारियों का विरोध करने पर शैला नेगी को रेप की धमकी!

Story 1

अंपायर पर चढ़े गिल, फिर अभिषेक शर्मा ने शांत करा जीता दिल

Story 1

बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले, जय बद्री विशाल के नारों से गुंजायमान हुआ वातावरण

Story 1

सोते हुए नाबालिग से बस कंडक्टर की शर्मनाक हरकत, वीडियो वायरल होने पर गिरफ्तार

Story 1

पहले आंखें, फिर गेंद: कोहली से पिटने के बाद खलील का गुस्सा!

Story 1

चारों तरफ सांप ही सांप! महिला ने बेखौफ होकर नहलाया, लोगों ने कहा सांपों की रानी

Story 1

हार की जिम्मेदारी लेता हूं: धोनी ने RCB से हार के बाद कहा