पहलगाम आतंकी हमले का भारत सरकार कड़ा जवाब देने की तैयारी कर रही है. इस बीच पाकिस्तान ने भारतीय सेना के खिलाफ झूठी खबरें फैलानी शुरू कर दी हैं.
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोग मारे गए थे. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए. अब पाकिस्तान अपनी मीडिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए भारतीय सेना के सीनियर अफसरों के बारे में फेक न्यूज फैला रहा है.
पाकिस्तान के मीडिया और सोशल मीडिया हैंडल्स ने भारतीय सेना के सीनियर अफसरों के खिलाफ पूरी तरह से झूठी जानकारी फैलाई. जब इन फेक न्यूज का फैक्ट चेक किया गया, तो ये अफवाह और प्रोपगैंडा से ज्यादा कुछ नहीं निकली.
लेफ्टिनेंट जनरल डीएस राणा डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी (DIA) के डायरेक्टर जनरल हैं. पाकिस्तान के चैनल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स ने दावा किया कि उन्हें सस्पेंड कर दिया गया और उन्हें अंडमान-निकोबार में कालापानी की सजा दे दी गई है. सच्चाई ये है कि जनरल राणा को प्रमोट करके कमांडर-इन-चीफ बना दिया गया है. 1 जून से वे अंडमान-निकोबार कमांड की जिम्मेदारी संभालेंगे.
पाकिस्तान ने ये प्रोपगैंडा भी फैलाया कि लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार को नार्दन कमांड से हटा दिया गया. पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया कि उन्हें पाकिस्तान का विरोध ना करने की वजह से पद से हटाया गया. हकीकत ये है कि जनरल कुमार 30 अप्रैल को अपने चार दशक लंबे करियर के बाद सम्मान के साथ रिटायर हो गए. ये कोई पद से हटाए जाने का मामला नहीं था, बल्कि एक सामान्य रिटायरमेंट था.
पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर ये भी दावा किया गया कि एयर मार्शल एसपी धारकर को इसलिए निकाल दिया गया क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान से युद्ध लड़ने से इनकार कर दिया था. इस दावे में भी कोई सच्चाई नहीं है. एयर मार्शल धारकर ने अपनी सेवा पूरी की और 30 अप्रैल को सम्मान के साथ रिटायर हो गए. इसके बाद एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी ने उनकी जगह जिम्मेदारी संभाली.
पाकिस्तान का प्रोपगैंडा समय और टारगेट को ध्यान में रखकर फैलाया जाता है. जैसे ही भारत सरकार ने पहलगाम हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी, पाकिस्तान ने इन झूठी खबरों को फैलाना शुरू कर दिया. इसके जरिए पाकिस्तान ने भारतीय सेना के अफसरों को निशाना बनाते हुए लोगों के बीच देश की आर्मी के बारे में शक पैदा करने की कोशिश की.
आरोप है कि ये झूठी खबरें पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेंज इंटेलिजेंस (ISI) से जुड़े सोशल मीडिया हैंडल के एक क्लस्टर ने फैलाईं. इसने पहले भी बालाकोट, सर्जिकल स्ट्राइक और राफेल की क्षमताओं के बारे में गलत जानकारी फैलाई है.
भारत ने तुरंत इन प्रोपगैंडा का खुलासा किया. इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री ने इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी रूल्स, 2021 (IT Rules 2021) के तहत पाकिस्तान से जुड़े कई सोशल मीडिया अकाउंट्स और चैनल्स को ब्लॉक कर दिया. भारतीय सेना, मिनिस्ट्री और भारतीय मीडिया ने इस बारे में सही जानकारी जारी की है, ताकि किसी भी तरह की गलतफहमी ना हो.
*#Pakistan based News Channel @ARYNEWSOFFICIAL and several pro-Pakistan social media accounts are falsely claiming that Lt Gen DS Rana, Director General Defence Intelligence Agency has been removed from his post and deputed to the Andaman & Nicobar.#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 3, 2025
❌ This claim… pic.twitter.com/ppuYetsrBI
पाकिस्तान पर कार्रवाई: बिलावल भुट्टो और इमरान खान के X अकाउंट भारत में प्रतिबंधित
सीआरपीएफ जवान मुनीर अहमद बर्खास्त, पाकिस्तानी पत्नी को छिपाने का आरोप
राशिद खान का अविश्वसनीय कैच, दांतों तले उंगली दबा लेंगे आप!
बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले, जय बद्री विशाल के नारों से गुंजायमान हुआ वातावरण
अगर भारत से जंग छिड़ी तो मैं इंग्लैंड भाग जाऊंगा : पाकिस्तानी सांसद का वायरल बयान, पीएम मोदी पर भी की टिप्पणी
आईपीएल 2025: विराट कोहली ने फिर पहनी ऑरेंज कैप, रेस हुई रोमांचक, पूरन हुए बाहर!
रबाडा का नशे में मौज-मस्ती करना पड़ा महंगा, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खेलना भी खतरे में!
वाह! मैक्सवेल की जगह, मिच ओवेन पर पैसों की बारिश, प्रीति जिंटा ने किया जोरदार स्वागत!
रोमारियो शेफर्ड का तूफान, IPL 2025 का सबसे तेज अर्धशतक!
क्या इस डिग्री से बनते हैं ज़्यादा IAS/IPS? इस विषय में छिपा है UPSC पास करने का राज!