विराट कोहली ने आईपीएल 2025 में अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए एक और बेहतरीन पारी खेली। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज कोहली ने तूफानी अर्धशतक जमाया।
अपने होम ग्राउंड पर कोहली ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक लगाया। कोहली ने अपनी पारी से फैंस का खूब मनोरंजन किया, लेकिन जैसे ही वो आउट हुए, चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज खलील अहमद ने जिस तरह से जश्न मनाया, उसने सबका ध्यान खींचा।
शनिवार को खेले गए आईपीएल के 52वें मैच में इन दोनों टीमों की टक्कर हुई। इस सीजन में यह दूसरा मौका था, जब बेंगलुरु और चेन्नई आमने-सामने थे। इससे पहले सीजन की शुरुआत में चेपॉक में इनका मुकाबला हुआ था। उस मैच में विराट कोहली बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे और रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। इस दौरान चेन्नई के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने कोहली को एक बाउंसर मारकर परेशान किया था और फिर उन्हें काफी देर तक आंखें दिखाईं थीं।
उस मैच में बेंगलुरु की जीत हुई थी और मैच के बाद कोहली ने खलील से मजाकिया अंदाज में कहा था कि वो इसे याद रखेंगे और अगली बार सबक सिखाएंगे।
3 मई को हुए मुकाबले में इन दोनों की टक्कर पर नजरें थीं और कोहली ने अपना हिसाब बराबर कर दिया। तीसरे ओवर में विराट ने खलील की लगातार 2 गेंदों पर 2 छक्के जमा दिए। कोहली ने इसके बाद तूफानी अर्धशतक जमाया और चेन्नई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।
लेकिन, इस मुकाबले में एक बार फिर क्लाइमेक्स आया। पारी के 12वें ओवर में सैम करन की गेंद पर अपर कट खेलने की कोशिश में कोहली ने थर्ड मैन के फील्डर को आसान कैच दे दिया। संयोग से कैच लेने वाले फील्डर खलील अहमद ही थे।
कैच लपकते ही खलील ने गुस्से में गेंद को जमीन पर पटक दिया और आक्रामक अंदाज में विकेट का जश्न मनाया। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और फैंस इसे शेयर कर अभी से अगले साल होने वाली दोनों की टक्कर का इंतजार कर रहे हैं।
Khaleel Ahmed is not holding back 🥵🥵#RCBvsCSK pic.twitter.com/iFXG5OFdAF
— 🐐 (@itshitmanera) May 3, 2025
कानपुर में गर्लफ्रेंड संग चाऊमीन खाते बेटे को मां ने सरेआम पीटा!
CRPF जवान ने पाकिस्तानी पत्नी की बात छुपाई, सेवा से बर्खास्त
सेल्फी लेने के चक्कर में मगरमच्छ का शिकार, पर्यटक की जान पर बनी!
सांड ने उड़ाई स्कूटी! ऋषिकेश में वायरल वीडियो देख लोग हैरान
गर्लफ्रेंड संग चाऊमीन खाते बेटे को मां ने सरेआम पीटा, कानपुर में मचा हड़कंप
जडेजा का करारा प्रहार! IPL 2025 का सबसे लंबा छक्का, टॉप 5 में दो भारतीय
जय बद्री विशाल! वैदिक मंत्रों और पुष्पवर्षा के बीच खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट
विराट कोहली भी हुए इस चिपकू खिलाड़ी से परेशान, ढूंढ रहे हैं बचने के तरीके!
तड़पता घोड़ा, बेरहम मालिक: प्यास और गर्मी में थप्पड़ बरसाता वीडियो वायरल
इजराइल की धरती पर आग का तांडव: जंगल जल रहे, लोग बेघर, पेट्रोल की बारिश की दुआ