पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रखी है। अब भारत ने आतंकवादियों को पनाह देने वाले देश को एक और बड़ा झटका दिया है।
भारत ने पाकिस्तान के साथ आयात-निर्यात पूरी तरह से बंद कर दिया है। सरकार के इस कड़े फैसले के बाद अब कोई भी सामान न तो पाकिस्तान से भारत आएगा और न ही भारत से पाकिस्तान जाएगा।
पहले प्रत्यक्ष व्यापार (डायरेक्ट ट्रेड) बंद किया गया था, लेकिन अब इसके साथ ही अप्रत्यक्ष व्यापार (इनडायरेक्ट ट्रेड) भी बंद कर दिया गया है।
वाणिज्य मंत्रालय ने 2 मई को एक अधिसूचना जारी की, जिसके अनुसार विदेश व्यापार नीति (Foreign Trade Policy - FTP) 2023 में संशोधन किया गया है। इसमें नए प्रावधान जोड़े गए हैं।
अधिसूचना में बताया गया कि पाकिस्तान से आने वाले या निर्यात किए जाने वाले सभी सामानों के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष आयात पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। यह तत्काल प्रभाव से और अगले आदेश तक के लिए लागू कर दिया गया है।
विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने कहा कि यह प्रतिबंध राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक नीति के हित में लगाया गया है। प्रतिबंध के किसी भी अपवाद के लिए भारत सरकार की विशेष मंजूरी की जरूरत होगी।
पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति किसी से छिपी नहीं है। आतंकवादियों को पालने वाला पड़ोसी मुल्क दूसरे देशों की भीख पर निर्भर रहता है और आए दिन कटोरा लेकर घूमता फिरता है। ऐसे में भारत का यह कदम आर्थिक रूप से कंगाल हो चुके पाकिस्तान की कमर तोड़ने वाला होगा।
इतना ही नहीं, भारत ने पाकिस्तान पर आर्थिक शिकंजा कसने की और तैयारी की हुई है। रणनीति के तहत भारत ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से पाकिस्तान को दिए गए ऋणों की समीक्षा करने को कहा है। पाकिस्तान को FATF की ग्रे सूची में शामिल कराने की कोशिश भी शुरू कर दी गई है।
Direct or indirect Import or transit of all goods originating in or exported from Pakistan, whether or not freely importable or otherwise permitted, shall be prohibited with immediate effect. pic.twitter.com/KBamc3DhdW
— ANI (@ANI) May 3, 2025
मोदी, शाह मुझे बम दें..मैं फिदायीन बनकर पाकिस्तान पर हमला करूंगा : मंत्री का वायरल बयान
लड़कियों के पहनावे पर कथावाचक प्रदीप मिश्रा का विवादित बयान: नाभि ढकी रहेगी तो सुरक्षा बनी रहेगी
रस्सी जल गई बल नहीं गया : बाघा बॉर्डर पर पाकिस्तानी खिलाड़ी ने भारत को दी धमकी, वीडियो वायरल
शुभमन गिल और अंपायर के बीच क्यों हुई तीखी बहस?
मुझे सुसाइड बम दीजिए मोदी जी, मैं पाकिस्तान जाऊंगा : कर्नाटक के मंत्री का सनसनीखेज बयान
विराट कोहली के लिए कौन हैं वो 4 खौफनाक गेंदबाज, खुद किया खुलासा!
लापरवाही का नतीजा: शादी में नाचते ड्राइवर से बिगड़ा संतुलन, 12 घायल
योगी सरकार पर अखिलेश का हमला: क्या मुसलमानों को बनाया जा रहा है निशाना?
भारतीय सेना को मिलेगी नई ताकत, अब दुश्मन के विमान और ड्रोन होंगे ढेर!
इतने तो विराट भाई के पास भी नहीं हैं! - सूर्यवंशी और राणा की मजेदार बातचीत वायरल