कर्नाटक के आवास और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बी.जेड. जमीर अहमद खान का एक बयान चर्चा में है। बयान पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के संदर्भ में दिया गया है।
मंत्री जमीर अहमद खान ने कहा कि यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह उन्हें अनुमति दें, तो वे पाकिस्तान से जंग के लिए फिदायीन हमलावर बनने को तैयार हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया गया यह नाटकीय बयान तुरंत ही वायरल हो गया और राजनीतिक हलकों में इस पर तीखी प्रतिक्रिया हुई।
वायरल वीडियो में मंत्री जमीर खान कह रहे हैं कि पाकिस्तान हमेशा से भारत का दुश्मन रहा है।
उन्होंने कहा कि ऐसे दुख के मौके पर अगर प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह उन्हें मौका देते हैं, तो वे खुद सीमा पर जाकर युद्ध करने के लिए तैयार हैं।
जमीर खान ने आगे कहा कि सभी भारतीय हिन्दुस्तानी हैं और उनका पाकिस्तान से कोई नाता नहीं है।
उन्होंने कहा, मोदी, शाह मुझे आत्मघाती बम दें, मैं बांधकर पाकिस्तान जाऊंगा और हमला करूंगा।
मंत्री ने देश के लिए जान कुर्बान करने की बात कही और केंद्र से निर्णायक कार्रवाई करने का आग्रह किया।
खान के इस बयान के बाद आस-पास मौजूद लोग हंसने लगे, लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि वे मजाक नहीं कर रहे हैं, बल्कि इस मामले को लेकर गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवाद का सामना करने के लिए हर भारतीय को एकजुट होना चाहिए।
यह ध्यान देने योग्य है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई थीं, जिसमें 26 लोगों की हत्या कर दी गई थी।
हमलावरों ने पर्यटकों से उनका धर्म पूछा, पहचान पत्र देखे और फिर हिंदू होने पर गोली मार दी।
पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-ताइबा से जुड़े गुट द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
फरवरी 2019 में पुलवामा में हुए हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में यह सबसे बड़ा आतंकी हमला है। पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 47 जवान शहीद हुए थे।
*Just Zameer anna thing: Karnataka Minister Zameer Ahmed says, Give me a suicide bomb, I will go to Pakistan. pic.twitter.com/EMrB2zyxzs
— Harish Upadhya (@harishupadhya) May 3, 2025
पहलगाम हमले का बदला! भारत ने पाकिस्तान से आयात-निर्यात पूरी तरह बंद किया
वो मुझे एक पल भी अकेला नहीं छोड़ता! विराट कोहली भी इस चिपकू खिलाड़ी से हुए दुखी, बचने के ढूंढते हैं नए तरीके
सीबीएसई बोर्ड 2025: 10वीं और 12वीं के नतीजे जल्द! DigiLocker का बड़ा एलान
क्यों पाकिस्तानी पुरुषों से शादी कर रही हैं भारतीय मुस्लिम महिलाएं? जानिए कैसे यह देश की सुरक्षा और सरकारी योजनाओं के लिए खतरा है
बाबर आजम के पोस्ट से बवाल: क्या पाकिस्तानी सेना कर रही है आतंकवाद का समर्थन?
मोदी-शाह मुझे बम दें, मैं बांधकर पाकिस्तान जाऊंगा... - मंत्री का युद्धोन्माद
भारत का पाकिस्तान पर आर्थिक सर्जिकल स्ट्राइक : आयात-निर्यात पर पूर्ण प्रतिबंध!
पाकिस्तानी पत्नी छुपाना पड़ा भारी: CRPF जवान मुनीर बर्खास्त, राष्ट्रीय सुरक्षा का सवाल
सेल्फी लेने के चक्कर में मगरमच्छ का शिकार, पर्यटक की जान पर बनी!
गौरव गोगोई के बच्चे भारतीय नागरिक नहीं: हिमंत बिस्वा सरमा का सनसनीखेज दावा