जाति जनगणना पर NDA में दरार! क्या चिराग पासवान अलग होने जा रहे हैं?
News Image

वैशाली, बिहार (2 मई, 2025): बिहार के राजनीतिक गलियारों में शुक्रवार को एक अलग तस्वीर देखने को मिली. वैशाली के सर्किट हाउस में एनडीए (NDA) द्वारा संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था, लेकिन इसमें चिराग पासवान की पार्टी (एलजेपी रामविलास) का कोई सदस्य शामिल नहीं हुआ. न कोई सांसद पहुंचा और न ही कोई जिला स्तर का नेता.

हालांकि एनडीए के नेता इसे बड़ा मुद्दा नहीं मान रहे हैं, लेकिन आरजेडी (RJD) ने दावा किया है कि चिराग पासवान गठबंधन से अलग होने जा रहे हैं.

वैशाली के सर्किट हाउस में आयोजित इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने संबोधित किया. उन्होंने जाति जनगणना से जुड़े केंद्र सरकार के फैसले का उल्लेख किया. इस संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में एलजेपी (LJP) रामविलास से कोई नेता क्यों नहीं शामिल हुआ, इसकी ठोस जानकारी अभी सामने नहीं आई है. हालांकि प्रेस कॉन्फ्रेंस के बैनर पर चिराग पासवान की तस्वीर जरूर लगाई गई थी.

इसके बाद, चिराग पासवान की पार्टी ने सर्किट हाउस में ही अलग से प्रेस कॉन्फ्रेंस (PC) की. एलजेपी रामविलास के प्रदेश महासचिव मुकेश पासवान ने जाति जनगणना के फायदे के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि इसकी मांग लंबे समय से रामविलास पासवान ने भी की थी. अब मोदी कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है, जिसके लिए उन्होंने पीएम मोदी और चिराग पासवान का आभार जताया.

जब मुकेश पासवान से पूछा गया कि उन्होंने एनडीए से अलग होकर जाति जनगणना पर पीसी क्यों की, तो उन्होंने कोई ठोस कारण नहीं बताया. उन्होंने कहा, हम अपनी पार्टी की तरफ से प्रेस वार्ता कर रहे हैं, लेकिन गठबंधन के सभी नेताओं को शुभकामनाएं देते हैं. यह हमारी पार्टी की तरफ से अलग से प्रेस वार्ता है. प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष के आदेश पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई है.

जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि हो सकता है चिराग पासवान की पार्टी कहीं मुजफ्फरपुर में हो या उनका कोई और मुद्दा होगा. जेडीयू के वरिष्ठ नेता विजेंद्र यादव ने कहा कि यह सबका अपनी-अपनी पार्टी का मामला है. निर्णय एनडीए ने लिया है.

आरजेडी ने इस पूरे मसले पर तंज कसते हुए कहा कि चिराग पासवान एकला चलो की नीति पर चल रहे हैं और एनडीए गठबंधन से अलग हो रहे हैं. आरजेडी विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि चिराग पासवान मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बनना चाहते हैं और नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी को आंख दिखा रहे हैं.

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

राकेश टिकैत की रैली में बवाल, मंच बना अखाड़ा!

Story 1

IPL 2025 के बीच मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी पर रेप का आरोप, जल्द पुलिस करेगी गिरफ्तार

Story 1

क्या पीएम मोदी के हाथ में देश सुरक्षित है? फारूक अब्दुल्ला का जवाब

Story 1

जंग की रिहर्सल शुरू! गंगा एक्सप्रेसवे पर उतरे राफेल-सुखोई, देश में पहली बार हुई नाइट लैंडिंग ड्रिल

Story 1

दिल्ली-बिहार टूरिस्ट बस पर गोरखपुर में हमला, यात्रियों से मारपीट का वीडियो वायरल

Story 1

बंगाल के नए जगन्नाथ धाम पर विवाद, पुरी में आक्रोश

Story 1

राकेश टिकैत पर हमला: अखिलेश यादव ने बीजेपी पर लगाया दोष

Story 1

भारत-पाक तनाव के बीच गंगा एक्सप्रेसवे पर गर्जे IAF के फाइटर जेट, पाकिस्तान को सीधी चेतावनी!

Story 1

राशिद खान का अविश्वसनीय कैच! क्या इसे कैच ऑफ द सीजन कहें?

Story 1

गंगा एक्सप्रेसवे पर राफेल, सुखोई की गर्जना, पाकिस्तान में खलबली!