मुजफ्फरनगर में किसान नेता राकेश टिकैत पर कथित हमले के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना के लिए सीधे तौर पर बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर राकेश टिकैत के एक बयान के बाद मुजफ्फरनगर में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। एक जन आक्रोश रैली में, जहां पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था, लोगों ने राकेश टिकैत को घेर लिया और उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
इस दौरान धक्का-मुक्की भी हुई, जिसमें राकेश टिकैत की पगड़ी सिर से उतर गई। आरोप है कि एक व्यक्ति ने उनके सिर पर झंडे के डंडे से वार किया। पुलिस ने किसी तरह उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला।
अखिलेश यादव ने घटना का वीडिओ शेयर करते हुए कहा, बीजेपी ने किसी एक किसान नेता की ही नहीं बल्कि हर एक किसान की पगड़ी उछाली है। परम आदरणीय चौधरी चरण सिंह जी ने जीवन भर किसानों के मान-सम्मान की जो लड़ाई लड़ी, ये हमला उनकी उन ऐतिहासिक कोशिशों पर भी हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि इस घटना से पूरे उत्तर प्रदेश के किसान आंदोलित हैं।
राकेश टिकैत ने पहलगाम हमले को लेकर कहा था कि लोगों को यह समझ नहीं आ रहा कि इस घटना से किसे लाभ हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा था कि चोर तो आपके बीच में है, यहीं घूम रहा है वो। वो बॉर्डर पार पाकिस्तान में थोड़ी है।
*भाजपा ने किसी एक किसान नेता की ही नहीं बल्कि हर एक किसान की पगड़ी उछाली है। परम आदरणीय चौधरी चरण सिंह जी ने जीवन भर किसानों के मान-सम्मान की जो लड़ाई लड़ी, ये हमला उनकी उन ऐतिहासिक कोशिशों पर भी हुआ है। इससे ग़ाज़ीपुर बार्डर से ग़ाज़ीपुर तक उप्र का हर किसान आंदोलित है। कोई और भले… pic.twitter.com/0rNDHzm5Hf
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 2, 2025
किसकी मिसाइल में कितना दम? भारत के सामने कहां टिकता है पाकिस्तान?
स्टेन या स्टार्क नहीं, कोहली को इन गेंदबाजों ने किया दुखी ... खुद बताया!
यूपी: चलती बस में नाबालिग से यौन शोषण, विरोध करने पर थप्पड़, वीडियो वायरल
पाकिस्तानी जेल में इमरान खान से बलात्कार? सोशल मीडिया पर सनसनी
सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाकर फंसे चन्नी, भाजपा ने लगाया पाकिस्तान से ऑक्सीजन देने का आरोप
पहले आंखें, फिर गेंद: कोहली से पिटने के बाद खलील का गुस्सा!
17 वर्षीय आयुष म्हात्रे का तूफान, भुवनेश्वर कुमार के एक ओवर में बरसाए चौके-छक्के!
एक बिहारी सब पे भारी, वैभव के आगे झुके नीतीश राणा!
क्या पाकिस्तान की जेल में इमरान खान के साथ बलात्कार हुआ? मेडिकल रिपोर्ट ने मचाई सनसनी!
कौन हैं रोमारियो शेफर्ड, जिनके नाम से कांपे खलील? 14 गेंदों में मचाई तबाही!