विराट कोहली, क्रिकेट इतिहास के महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं. 17 साल के लंबे इंटरनेशनल करियर में कोहली ने कई दिग्गज गेंदबाजों का सामना किया है. लेकिन कुछ ही ऐसे गेंदबाज रहे हैं, जिनके सामने विराट को विशेष परेशानी हुई. अब विराट ने खुद उन गेंदबाजों के नामों का खुलासा किया है, जिनके सामने उन्हें बल्लेबाजी में मुश्किल हुई.
विराट आईपीएल 2025 के दौरान आरसीबी के एक इवेंट में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इसी दौरान उनसे क्रिकेट करियर के मुश्किल गेंदबाजों के बारे में पूछा गया. जवाब में कोहली ने कहा कि इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट के दौरान जेम्स एंडरसन की गेंद का सामना करना सबसे मुश्किल होता है. टी20 क्रिकेट में सुनील नरेन ने लगातार बेहतरीन गेंदबाजी की है. उनकी गेंद का सामना करना अभी भी आसान नहीं है. मैं भी उनकी गेंद को नहीं समझ पाता. वनडे क्रिकेट में लसिथ मलिंगा ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी और उन्हें खेलना बहुत मुश्किल होता था. स्पिनरों की बात करें तो वनडे क्रिकेट में आदिल राशिद का सामना करना मेरे लिए काफी मुश्किल रहा है.
एंडरसन ने इंग्लैंड में कोहली को काफी परेशान किया था. टेस्ट क्रिकेट की 36 पारियों में एंडरसन ने कोहली को सात बार आउट किया है.
सुनील नरेन के सामने भी कोहली काफी परेशानी में दिखे हैं. आईपीएल की 17 पारियों में उन्होंने नरेन का सामना किया है. इस दौरान उनका बैटिंग औसत 34 और स्ट्राइक रेट 105.42 का रहा है, और वह चार बार नरेन की गेंद पर आउट हुए हैं.
हाल के समय में आदिल रशीद के सामने कोहली काफी मुश्किल में नजर आए हैं. वनडे की 10 पारियों में राशिद ने उन्हें पांच बार आउट किया है. राशिद के सामने कोहली का बैटिंग एवरेज 22.40 का रहा है.
हालांकि मलिंगा के खिलाफ वनडे क्रिकेट में कोहली का रिकॉर्ड शानदार रहा है. विराट ने 20 इनिंग्स में उनके खिलाफ 112.50 की औसत से कुल 225 रन बनाए हैं, और वह महज दो बार उनकी गेंद पर आउट हुए हैं.
फिलहाल कोहली आईपीएल 2025 में अपना जलवा बिखेर रहे हैं. इस सीजन विराट कोहली 10 मैच में 63.29 की औसत से कुल 443 रन बना चुके हैं. वह ऑरेंज कैप की रेस में पांचवें नंबर पर हैं, और उनकी टीम आरसीबी भी प्लेऑफ के काफी करीब पहुंच चुकी है.
Virat Kohli Talking About Thoughest Bowler He Faced Across Formats!♥️
— virat_kohli_18_club (@KohliSensation) May 3, 2025
.
.
.#ViratKohli pic.twitter.com/ebfcDH043a
बम दो, मैं फिदायीन बन जाऊंगा : मंत्री जी का वायरल बयान, मचा हड़कंप
IPL 2025: खलील अहमद का महंगा ओवर, टूर्नामेंट के इतिहास में तीसरा सबसे महंगा
इमरान खान के साथ जेल में रेप का दावा, HIV टेस्ट की रिपोर्ट सामने आने से हड़कंप!
गर्लफ्रेंड संग चाऊमीन खाते बेटे को मां ने सरेआम पीटा, कानपुर में मचा हड़कंप
हवा में लपककर बचाई जान: दो साल की बच्ची दूसरी मंजिल से गिरी, 17 वर्षीय युवक बना मसीहा
मौसम का कहर: 8 राज्यों में भारी बारिश और तूफान की चेतावनी!
क्या 6 मई को जारी होंगे 10वीं-12वीं के नतीजे? वायरल नोटिस का सच!
भैंसे को आया गुस्सा, सवार को सिखाया सबक, पलटी गाड़ी!
जय बद्री विशाल! वैदिक मंत्रों और पुष्पवर्षा के बीच खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट
जिसका करियर बचाया, उसी ने धोनी की टीम को ठिकाने लगाया: RCB का कर्ज सुयश ने उतारा!