भारत की सड़कों पर अक्सर हैरान कर देने वाली घटनाएं देखने को मिलती हैं। हाल ही में एक ऐसा ही आश्चर्यजनक मामला सामने आया है, जिस पर लोगों को विश्वास करना मुश्किल हो रहा है।
दरअसल, एक सांड को स्कूटी पर सैर करते हुए देखा गया। सुनने में यह बहुत अजीब लग रहा है, लेकिन यह सच है। एक सांड सड़क किनारे खड़ी स्कूटी पर सवार होकर उसे चलाते हुए दिखाई दिया। यह घटना सड़क पर लगे एक CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
यह घटना उत्तराखंड के ऋषिकेश में हुई। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आवारा सांड सड़क किनारे खड़ी स्कूटी के पास आता है और गलती से उस पर चढ़ जाता है।
सांड का शरीर स्कूटी में फंस जाता है, जिससे वह बेचैनी में दौड़ने लगता है। इससे स्कूटी तेज गति से भागने लगती है। वीडियो देखकर ऐसा लगता है जैसे सांड खुद ही स्कूटी चला रहा हो। वह सांड स्कूटी को खींचते हुए कुछ दूर तक ले जाता है।
इसके बाद, स्कूटी का संतुलन बिगड़ जाता है और वह लड़खड़ाकर नीचे गिर जाती है। फिर सांड भी वहां से भाग जाता है।
CCTV का यह दुर्लभ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो को हजारों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं। लोगों ने इस पर कई मजेदार कमेंट्स किए हैं।
एक यूजर ने लिखा, Why should humans have all the fun? यही सोचकर सांड ने स्कूटी चुराई और खूब मजे किए। एक अन्य यूजर ने मजाक करते हुए कहा, हाथी को साइकिल चलाते सर्कस में देखा था, अब सांड को स्कूटी चलाते देख लो! कई अन्य यूजर्स ने इसे सांड की स्कूटी सवारी और ऋषिकेश का स्कूटी चोर सांड जैसे मजेदार नाम दिए।
इंसानों को स्कूटी चोरी करते हुए बहुत बार देखा होगा लेकिन ऋषिकेश में स्कूटी चोरी का मामला कुछ अलग है। यहां गली में घूमने वाले आवारा सांड भी बाइक स्कूटी का शौक रखते है। pic.twitter.com/37TRoCzhcb
— bhUpi Panwar (@askbhupi) May 2, 2025
बिल्ली के बच्चों को निगलने आया अजगर, मां बनी शेरनी , वायरल वीडियो देख लोग दंग
किसानों के लिए सुनहरा मौका: मंदसौर में 3 मई से एग्री-हॉर्टी एक्सपो का आगाज
क्या आपने कभी स्कूटी चलाते सांड को देखा है? ऋषिकेश में CCTV में कैद हुआ दुर्लभ दृश्य!
सर्जिकल स्ट्राइक पर फिर उठे सवाल, चन्नी के बयान से मचा बवाल!
IPL 2025: शुभमन गिल का अंपायरों पर फूटा गुस्सा, अभिषेक शर्मा ने किया शांत!
पाकिस्तान से तनाव के बीच अमेरिका का भारत को बड़ा समर्थन, 13 करोड़ डॉलर के सर्विलांस उपकरण मंजूर
हॉलीवुड स्टाइल में CIA का चीन पर बम अटैक!
भारत-पाक तनाव के बीच गंगा एक्सप्रेसवे पर गर्जे IAF के फाइटर जेट, पाकिस्तान को सीधी चेतावनी!
गौरव गोगोई के बच्चे भारतीय नहीं, 15 दिन पाकिस्तान में क्या किया? हिमंता का नया हमला
GT vs SRH: शुभमन गिल का फिर दिल टूटा, लगातार तीसरी बार शतक से चूके, विवादास्पद तरीके से हुए आउट