गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल के लिए आईपीएल का ये सीजन शानदार साबित हो रहा है.
गिल एक बार फिर ऑरेंज कैप जीतने के प्रबल दावेदार बने हुए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने बेहतरीन पारी खेलकर अपनी स्थिति और मजबूत की.
हालांकि, एक बार फिर उनका दिल टूट गया, क्योंकि वो शतक से चूक गए. उनके आउट होने के तरीके पर विवाद खड़ा हो गया है.
अहमदाबाद में खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 224 रन बनाए. इसमें कप्तान गिल की बड़ी भूमिका रही.
गिल ने अपने ओपनिंग पार्टनर साई सुदर्शन के साथ मिलकर 7 ओवर में ही 87 रनों की साझेदारी की. सुदर्शन अर्धशतक से चूक गए, लेकिन गिल ने निराश नहीं किया और सिर्फ 25 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया. ये इस सीजन में उनका पांचवां अर्धशतक था.
गिल ने हैदराबाद के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए सिर्फ 38 गेंदों में 76 रन बनाए. वो शतक के करीब आकर चूक गए.
इस सीजन में ये लगातार तीसरा मौका था, जब वो शतक से चूक गए. इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ वो 90 रन बनाकर आउट हुए थे. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने 84 रन बनाए थे.
इस तरह गिल लगातार तीसरे मैच में शतक जमाने से चूक गए. उन्होंने 2023 सीजन में 3 और 2024 में एक शतक लगाया था. हालांकि, जिस फॉर्म में वो हैं, इस सीजन में शतक लगाने की संभावना अभी भी मजबूत है.
गिल का शतक चूकने का बड़ा कारण विवादास्पद रन आउट रहा. ये सब पारी के 13वें ओवर में हुआ.
इस ओवर की आखिरी गेंद को जॉस बटलर ने शॉर्ट फाइन लेग की ओर खेला और रन के लिए दौड़ पड़े. गिल शुरुआत में धीमे रहे और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा.
फील्डर ने तेजी से गेंद उठाकर विकेटकीपर हेनरिख क्लासन को दी, जिन्होंने स्टंप्स गिरा दिए. गिल क्रीज तक नहीं पहुंच पाए थे और उन्हें रन आउट दे दिया गया.
रिप्ले में साफ नजर आ रहा था कि जब क्लासन स्टंप गिरा रहे थे, उस वक्त गेंद उनके ग्लव्स से निकल चुकी थी.
विवाद इस बात पर था कि क्या गेंद स्टंप्स से लगी और बेल्स हिलीं या फिर गेंद के कारण स्टंप्स नहीं हिले और क्लासन के ग्लव्स से लगने के बाद स्टंप्स गिरे?
थर्ड अंपायर ने कई एंगल से रिप्ले देखा, लेकिन किसी में भी साफ कहना मुश्किल था कि असल में हुआ क्या?
अक्सर ऐसी स्थितियों में बल्लेबाज को संदेह का लाभ मिलता है, लेकिन थर्ड अंपायर ने यहां फैसला गिल के खिलाफ दिया और उन्हें आउट घोषित कर दिया.
गिल को पवेलियन लौटना पड़ा और वो खुश नजर नहीं आ रहे थे. उन्होंने मैदान पर तो अंपायर से कुछ नहीं कहा, लेकिन बाउंड्री पार करते ही फोर्थ अंपायर से बहस करते दिखे और फैसले पर सवाल उठाते नजर आए.
*EFFORTLESS SIX!
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 2, 2025
Captain #ShubmanGill gets going with a maximum in the very first over!#GT are off to a fiery start! 💥💪
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/RucOdyBVUf#IPLonJioStar 👉 #GTvSRH | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, & JioHotstar! pic.twitter.com/7ImwWz98bm
भारत का पाकिस्तान पर बड़ा प्रहार, आयात-निर्यात पूरी तरह बंद!
मैदान पर सलाम! राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी ने रोहित शर्मा के आगे जोड़े हाथ
सर्जिकल स्ट्राइक पर चन्नी के बयान से बवाल, बीजेपी ने बोला हमला, दी सफाई
DRS विवाद: शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की बहस, बीच बचाव करने उतरे अभिषेक!
जाति जनगणना: तेजस्वी यादव का पीएम मोदी को खुला पत्र, बिहार में बढ़ेगी सियासी गर्मी?
एक्सप्रेसवे पर राफेल-सुखोई की लैंडिंग, मंत्रियों के फोटोशूट पर मचा बवाल
धोनी को ट्रोल करने वालों को क्यों नहीं देते जवाब? माही का बड़ा बयान!
मैं पाक को उड़ा दूंगा : मुस्लिम नेता का पाकिस्तान तबाह करने का प्लान, मोदी-शाह से मांगा हथियार
तड़पता घोड़ा, बेरहम मालिक: प्यास और गर्मी में थप्पड़ बरसाता वीडियो वायरल
सावधान! मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत 6 राज्यों में तूफान का खतरा, ओलावृष्टि की चेतावनी जारी