पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश में आक्रोश है, लोग सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसी बीच, कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी के एक बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है। चन्नी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते हुए सबूत मांगे हैं।
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद चन्नी ने कहा कि उन्हें आज तक समझ नहीं आया कि सर्जिकल स्ट्राइक कहां हुई थी, कौन मारा गया, और यह घटना पाकिस्तान में कहां घटी। उन्होंने कहा कि अगर हमारे देश में बम गिरता है तो क्या हमें पता नहीं चलेगा? सरकार कहती है कि उन्होंने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की, लेकिन कुछ भी नजर नहीं आया। चन्नी ने पहले भी सबूत मांगे थे और अब भी मांग रहे हैं।
हालांकि, चन्नी ने यह भी कहा कि सरकार को लोगों के जख्मों पर मरहम लगाना चाहिए। उन्होंने पहलगाम हमले के दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की।
चन्नी के बयान पर बीजेपी नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस का नाम बदलकर अब राष्ट्रविरोधी कांग्रेस कर देना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी सर्वदलीय बैठक में सरकार और सशस्त्र बलों के साथ है, लेकिन बैठक के बाहर पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रही है।
दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि कांग्रेस और गांधी परिवार बार-बार सेना की वीरता पर सवाल उठाते हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान खुद सर्जिकल स्ट्राइक की बात मान चुका है, फिर कांग्रेस को विश्वास क्यों नहीं हो रहा।
बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने चन्नी पर पाकिस्तानी आतंकवाद का बचाव करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की पार्टी लगातार आतंकियों का बचाव कर रही है और अब चन्नी सेना का मनोबल तोड़ने वाला बयान दे रहे हैं।
विवाद बढ़ने पर चन्नी ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि आज सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर कोई बात नहीं है। न तो वे सबूत मांग रहे हैं और न ही इसकी जरूरत है। चन्नी ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले जैसे गंभीर मुद्दे से ध्यान नहीं भटकाना चाहिए। यह बहुत संवेदनशील मामला है। असली सवाल यह है कि निर्दोष पर्यटकों को धर्म और देश पूछकर क्यों मारा गया। उनके परिवार आज भी न्याय चाहते हैं। सरकार को हमलावरों को सजा दिलानी चाहिए। हम इस मामले में सरकार के साथ हैं और उसका पूरा समर्थन करते हैं।
*#WATCH | Delhi: Former Punjab CM and Congress MP Charanjit Singh Channi says, ...Till date, I could not find where the (surgical) strike took place, where men were killed at that time and where this happened in Pakistan. Will we not find out if a bomb is dropped in our country?… pic.twitter.com/lHl3DAwvCo
— ANI (@ANI) May 2, 2025
भारत-पाक तनाव में रूस की एंट्री! लावरोव ने जयशंकर से फोन पर की बात
इतने तो विराट भाई के पास भी नहीं हैं! - सूर्यवंशी और राणा की मजेदार बातचीत वायरल
आईपीएल में ड्रग्स टेस्ट में फंसे रबाडा, 2025 सीजन बीच में छोड़ जाने पर किया खुलासा
विराट कोहली भी हुए इस चिपकू खिलाड़ी से परेशान, ढूंढ रहे हैं बचने के तरीके!
प्राचार्य और शिक्षिका में हाथापाई: बाल खींचे, थप्पड़ जड़े, मोबाइल तोड़ा!
जब मैं गुजरात में नया-नया CM बना, तब हैदराबाद में बाबू... : PM मोदी का मंच से बड़ा खुलासा, नायडू भी रह गए हैरान!
सर्जिकल स्ट्राइक पर चन्नी के बयान से बवाल, बीजेपी ने बोला हमला, दी सफाई
अग्नि और ब्रह्मोस देगी पाकिस्तान को उचित जवाब: केंद्रीय मंत्री शेखावत का करारा जवाब
भारत ने पाकिस्तान से सभी डाक सेवाएं रोकीं!
मुस्लिम महिलाओं का विवादित बयान: हम हिंदुस्तान का कानून नहीं मानते