दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने आईपीएल छोड़कर जाने के मामले पर आखिरकार चुप्पी तोड़ी है। गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे रबाडा ड्रग्स टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के कारण अचानक आईपीएल छोड़कर अपने देश लौटे थे।
रबाडा ने एक बयान जारी कर अपनी गलती स्वीकार की है। गुजरात टाइटंस ने रबाडा को 10.75 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर खरीदा था। वह इस सीजन में सिर्फ 2 मैच खेल पाए थे। इसके बाद 2 अप्रैल को रबाडा ने आईपीएल को बीच में छोड़कर देश वापसी की थी। तब कहा गया था कि वह निजी कारणों से लौटे हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 2 मई को गुजरात टाइटंस की जीत के एक दिन बाद, 3 मई को रबाडा ने साउथ अफ्रीका क्रिकेटर्स एसोसिएशन (SACA) के हवाले से एक बयान जारी किया। उन्होंने बताया कि उनका ड्रग्स टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कारण उन्हें अचानक ही आईपीएल से वापस लौटना पड़ा था। रबाडा ने साथ ही बताया कि फिलहाल वो अस्थायी तौर पर निलंबित हैं।
रबाडा ने अपने बयान में कहा, जैसा कि खबरों में आया है, हाल ही में मैं निजी कारणों से आईपीएल छोड़कर साउथ अफ्रीका लौटा था। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि रिक्रिएशन ड्रग्स के इस्तेमाल पर मेरी रिपोर्ट सही नहीं आई है। मैंने जिनको भी निराश किया है, उनके प्रति खेद व्यक्त करता हूं। मैं क्रिकेट खेलने के हक को कभी भी हल्के में नहीं लूंगा। ये अधिकार मुझसे भी बढ़कर है, ये मेरी निजी आकांक्षाओं से भी ऊपर है।
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज ने आगे बताया कि फिलहाल वो अस्थायी तौर पर निलंबित हैं और क्रिकेट मैदान पर लौटने के लिए बेकरार हैं। रबाडा ने ऐसे हालात में साथ देने के लिए SACA, गुजरात टाइटंस, अपने एजेंट और कानूनी सलाहकारों का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि अपने परिवार और दोस्तों के बिना वो इससे उबर नहीं पाते। रबाडा ने साथ ही उम्मीद जताई कि ये गलती उनका करियर तय नहीं करेगी और वो आगे बढ़ते हुए पहले से भी ज्यादा मेहनत करेंगे।
Kagiso Rabada confirms in a statement through South Africa’s players union that he is currently serving a provisional suspension after testing positive for a recreational drug pic.twitter.com/gUd9Uu1Vhu
— Ali Martin (@Cricket_Ali) May 3, 2025
भारी बारिश का अलर्ट! झारखंड, बिहार समेत कई राज्यों में भयंकर तूफान की चेतावनी!
आईपीएल में ड्रग्स टेस्ट में फंसे रबाडा, 2025 सीजन बीच में छोड़ जाने पर किया खुलासा
राकेश टिकैत का अपमान करने वाले आतंकी से कम नहीं: सांसद इकरा हसन
राकेश टिकैत पर हमला: अखिलेश यादव ने बीजेपी पर लगाया दोष
हम भारत पर परमाणु बम से हमला कर देंगे : पाकिस्तानी राजदूत की धमकी
PSL में शर्मनाक हरकत: इमाद वसीम ने दर्शकों को दिखाई लात!
सावधान! मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत 6 राज्यों में तूफान का खतरा, ओलावृष्टि की चेतावनी जारी
हीरो बनने की कोशिश में मगरमच्छ के मुंह में डाला हाथ, आगे जो हुआ उसे देख कांप जाएंगे आप
महिला प्रिंसिपल ने लाइब्रेरियन को पीटा, बाल खींचे, मोबाइल तोड़ा; वीडियो वायरल
भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान का दावा, अब्दाली मिसाइल का किया परीक्षण