केंद्र सरकार द्वारा जातिगत जनगणना कराए जाने की घोषणा के बावजूद इस पर राजनीति जारी है. कांग्रेस, जो लगातार जातिगत जनगणना की मांग कर रही है, ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिना समय सीमा के सुर्खियों में बने रहने में माहिर हैं.
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने घोषणा तो कर दी, लेकिन इसकी कोई समय सीमा नहीं बताई. उन्होंने कहा कि सरकार को आरक्षण में 50% की सीमा को खत्म करना चाहिए, तभी यह सार्थक होगा.
रमेश ने सवाल किया कि मोदी सरकार को ऐसा करने से कौन रोक रहा है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस मांग करती रही है कि संविधान में संशोधन किया जाना चाहिए और आरक्षण पर 50% की सीमा को हटाया जाना चाहिए. जातिगत जनगणना तभी सार्थक होगी जब ऐसा किया जाएगा.
उन्होंने दिसंबर 2019 की एक कैबिनेट बैठक की प्रेस विज्ञप्ति का हवाला दिया, जिसमें केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 8,254 करोड़ रुपये की लागत से 2021 में जनगणना कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. लेकिन उस प्रेस विज्ञप्ति में जाति आधारित गणना का कोई उल्लेख नहीं था.
कांग्रेस नेता रमेश ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हर कोई जानता है कि तब जनगणना नहीं कराई गई और अब 6 साल बीत चुके हैं. उन्होंने जातिगत जनगणना के लिए सरकार से रोडमैप पेश करने का अनुरोध किया.
रमेश ने दावा किया कि 2025-26 के बजट में जनगणना कमिश्नर के ऑफिस को केवल 575 करोड़ रुपये आवंटित किए गए. उन्होंने सवाल उठाया कि वे 575 करोड़ में किस तरह की जनगणना कराने की योजना बना रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार को 2021 में ही जनगणना करवानी चाहिए थी, लेकिन वे कोरोना महामारी का हवाला देते रहे, जबकि 50 से ज्यादा देशों ने इस महामारी के दौरान जनगणना करवाई. 2023 और 2024 में कोई महामारी नहीं थी, लेकिन फिर भी जनगणना नहीं कराई गई.
जयराम रमेश का यह बयान केंद्र सरकार द्वारा जातिगत जनगणना को अगली जनगणना का हिस्सा बनाने की घोषणा के एक दिन बाद आया है. देश की आजादी के बाद पहली बार जातिगत विवरण भी शामिल किए जाएंगे.
राहुल गांधी जी ने कल सभी को कांग्रेस पार्टी के सामाजिक न्याय और सामाजिक सशक्तिकरण के एजेंडा से अवगत कराया है।
— Congress (@INCIndia) May 1, 2025
हमारी तीन मांग थी 👇
• जातिगत जनगणना
• आरक्षण में 50% सीमा ख़त्म की जाए
• अनुच्छेद 15(5) को लागू किया जाए
24 दिसंबर, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट… pic.twitter.com/1dEy80sYVD
पत्नी को पति की दाढ़ी नहीं आई पसंद, देवर के साथ हुई फरार!
पटना में रोडरेज: पूर्व विधायक के बेटे पर हमला, तेजप्रताप ने बताया जंगल राज
मुंबई इंडियंस को झटका, महत्वपूर्ण खिलाड़ी IPL 2025 से बाहर!
अखिलेश यादव का यू-टर्न: जाति जनगणना पर केंद्र की मुहर के बाद नया राग
हवा में तीन छलांग! बेबी एबी के अद्भुत कैच ने मचाई सनसनी
इस बार घर में घुस कर बैठ जाना : ओवैसी का पाकिस्तान पर करारा हमला
स्वतंत्रता दिवस पर इजराइल में भीषण आग, राष्ट्रीय आपातकाल घोषित!
कर्रेगुट्टा में कमांडो एक्शन: हेलीकॉप्टर से उतरे जवान, नक्सलियों की दो पहाड़ियां कब्ज़ा!
IPL 2025: पंजाब किंग्स को झटका, छक्के उड़ाने वाले मैक्सवेल पूरे टूर्नामेंट से बाहर!
नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना का जमावड़ा, चीनी हॉवित्जर तोपों की तैनाती!