जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार को समर्थन देने की बात दोहराई है। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान दुश्मनी चाहता है तो भारत तैयार है।
फारूक अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरा समर्थन देने की बात कही है। उन्होंने कहा, हम लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरा समर्थन देने की बात कही है, इसके बाद हमारे साथ कोई सवाल नहीं होना चाहिए। पीएम मोदी जो करना चाहें, वो करें।
पाकिस्तान की तरफ से परमाणु हमले की धमकी देने के सवाल पर अब्दुल्ला ने करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा, हमारे पास भी न्यूक्लियर पावर है, उनसे पहले है। मुझे वाजपेयी जी का याद आता है, जब मैं पोखरण उनके साथ गया था, तो उन्होंने कहा था कि हम कभी भी इसका इस्तेमाल नहीं करेंगे। जब तक कोई और हम पर पहला हमला नहीं करेगा। हिंदुस्तान ने कभी भी पहले आक्रमण नहीं किया है। हमेशा वहीं से हुआ है और हमने उसका जवाब दिया है। आज भी हम इसका इस्तेमाल नहीं करेंगे, लेकिन अगर वे इसका इस्तेमाल करते हैं, तो हमारे पास भी यह है। भगवान करे कि ऐसी बात न आए।
कांग्रेस के पीएम मोदी के गायब होने के पोस्ट पर अब्दुल्ला ने कहा, वो कहां गायब हैं? मुझे लगता है वो दिल्ली में हैं और अगर कहीं और होंगे तो उसका पता नहीं है।
जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद से जूझने के सवाल पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा, हमने बार-बार कहा है कि हमें आतंकवाद कबूल नहीं है। आतंकवाद उन्हें भी खत्म कर रहा है और हमें भी। अब समय आ गया है कि उन्हें इस पर समझना चाहिए। जब मुंबई पर हमला हुआ तो साबित हुआ कि यह पाकिस्तान प्रायोजित था। पठानकोट, उरी में हमला हुआ, जिसके पीछे उनका हाथ था। कारगिल के समय मैं मुख्यमंत्री था, जब वो हारने लगे तो यूएसए प्रेसिडेंट के पास गए और दो दिन का समय मांगा कि वो अपना सामान निकाल सकें। ऐसे में अब वक्त आ गया है कि अगर वो दोस्ती चाहते हैं, तो ऐसी चीजें नहीं चलेंगी। आतंकवाद को खत्म करना पड़ेगा। वहीं अगर दुश्मनी में रहना चाहते हैं तो हम भी तैयार हैं।
*#WATCH जम्मू, जम्मू-कश्मीर: रक्षा मंत्री, एनएसए, सीडीएस और तीनों सेना प्रमुखों के साथ पीएम मोदी की बैठक पर जेकेएनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, हमने प्रधानमंत्री को अपना पूरा समर्थन दिया है...प्रधानमंत्री को जो भी करना है, वह करें।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2025
पाकिस्तान की कथित परमाणु ऊर्जा धमकी पर… pic.twitter.com/VaX6JRU11S
गायब सिर वाली तस्वीर पर बवाल: कांग्रेस का पीएम मोदी पर हमला, बीजेपी का तीखा पलटवार
IPL 2025: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का तूफानी शतक, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़!
पाकिस्तान के होश उड़े: भारत को मिली AT4 मिसाइलों की खेप!
पहलगाम हमले के बाद भारतीय प्रशंसक ने भेजा हानिया आमिर को खास तोहफा, वीडियो वायरल!
मुझे मत छुओ कहता रहा ड्राइवर, पीटती रही महिला यात्री; वायरल हुआ वीडियो
फारूक अब्दुल्ला का पाकिस्तान को कड़ा संदेश, दुश्मनी में रहना है तो हम भी तैयार!
सिंधु नदी का रुका पानी हमें दो: पंजाब CM मान की इस मांग के पीछे क्या है कहानी?
कोलकाता के श्रतुराज होटल में भीषण अग्निकांड, 14 की मौत
क्या काली और लाल फाइलों में लिखा है पाकिस्तान का भविष्य? इस मीटिंग के गहरे मायने
हमने वोट भी डाला, आधार कार्ड है : कश्मीर में रह रहे ओसामा की गुहार