भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं.
कनेरिया का दावा है कि ऋतिक रोशन ने अमेरिका में एक ऐसे कार्यक्रम में भाग लिया, जहाँ कथित तौर पर खालिस्तानी और चरमपंथी समूहों से जुड़े लोग मौजूद थे. क्रिकेटर ने इस दावे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसके बाद तूफान मच गया है.
दानिश कनेरिया ने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा कि एक ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बीफ पार्टी की गई और हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया गया. उन्होंने गायक शान का भी नाम लेते हुए चिंता व्यक्त की कि वह भी आने वाले महीने में इसी समूह के साथ प्रदर्शन करने वाले हैं.
कनेरिया ने ऋतिक रोशन पर आरोप लगाते हुए भारत सरकार से इस मामले की गंभीरता से जांच करने और आवश्यक कार्रवाई करने की अपील की है.
हालांकि, दानिश कनेरिया के इस विवादित बयान और दावे के बाद अभी तक न तो शान की तरफ से और न ही ऋतिक रोशन की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने आया है. लेकिन, क्रिकेटर के इस दावे ने सोशल मीडिया पर एक नई बहस छेड़ दी है. कई उपयोगकर्ता कनेरिया का समर्थन कर रहे हैं, जबकि कुछ उन्हें पब्लिसिटी स्टंट करने वाला बता रहे हैं.
रिपोर्टों के अनुसार, जिस कार्यक्रम की बात हो रही है, वह रंगोत्सव नाम से रामनवमी के अवसर पर ह्यूस्टन में आयोजित हुआ था. बताया जा रहा है कि इस शो में कुछ मेहमानों ने 1.2 लाख रुपये तक खर्च किए थे, लेकिन उन्हें ऋतिक रोशन के साथ तस्वीर तक नहीं मिल पाई. साथ ही कार्यक्रम में बीफ और शराब परोसे जाने के वीडियो भी वायरल हुए थे, जिसके बाद ऋतिक रोशन को सोशल मीडिया पर भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था.
Spoke on Times Now with @madhavgk regarding Bollywood star Hrithik Roshan’s recent show in the USA, where he performed alongside extremists and Khalistanis blacklisted by the Indian Government. A beef party was held, and Hindu deities were blatantly disrespected. @singer_shaan… pic.twitter.com/KnV0nF7ouz
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) April 28, 2025
1991 में कांग्रेस ने तो हाथ ही काट दिया... 34 साल पुरानी पाक संधि पर मचा घमासान!
आरसीबी की हार: क्या मयंक अग्रवाल साबित हुए गलत रिप्लेसमेंट?
अपनी रक्षा का अधिकार: आतंक के खिलाफ जर्मनी का भारत को समर्थन, पाकिस्तान परेशान
हैम्बर्ग स्टेशन पर चाकू से हमला, 12 घायल, कई गंभीर, संदिग्ध गिरफ्तार
दिग्वेश नहीं तो क्या? लखनऊ के गेंदबाज ने विकेट लेकर काटा चालान , मचा हड़कंप!
रिश्वत के आरोप में AAP विधायक रमन अरोड़ा गिरफ्तार, विजिलेंस की जालंधर में रेड
63 रन बनाते ही विराट कोहली रचेंगे इतिहास, विश्व रिकॉर्ड होगा पहली बार!
आधी रात को डोली धरती: म्यांमार और अफगानिस्तान में भूकंप के जोरदार झटके, लोग सहमे
हैदराबाद ने बेंगलुरु को 42 रनों से हराया, अंक तालिका में RCB फिसली!
लखनऊ: जान बचाने को ई-रिक्शा से कूदी छात्रा, चार दरिंदे गिरफ्तार