पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार पाकिस्तान के प्रति सख्त रवैया अपना रही है। इस बीच, पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की एक पुरानी भारतीय फिल्म से जुड़े गाने यूट्यूब से हटा दिए गए हैं, और दिलजीत दोसांझ की फिल्म से हानिया आमिर को बाहर कर दिया गया है।
पाकिस्तानी कलाकारों पर लगे बैन को लेकर जब जावेद अख्तर से सवाल किया गया तो उन्होंने कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए। उन्होंने कहा कि सबसे पहला सवाल तो यह होना चाहिए कि क्या हमें पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में आने देना चाहिए या नहीं।
जावेद अख्तर ने कहा कि इस सवाल के दो जवाब हैं और दोनों ही तर्कसंगत हैं। उन्होंने कहा कि हमेशा से यह एकतरफा रहा है। नुसरत फतेह अली खान, मेहदी हसन, गुलाम अली, नूरजहां जैसे कलाकार भारत आए और हमने उनका बहुत अच्छे से स्वागत किया। फैज़ अहमद फैज़ को भी अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल में भारत में एक स्टेट हेड जैसा सम्मान मिला था।
लेकिन मुझे डर है कि पाकिस्तान ने कभी इस तरह से जवाब नहीं दिया। मेरा पाकिस्तान के लोगों से कोई गिला नहीं है। पाकिस्तान के बड़े शायरों ने लता मंगेशकर के लिए गीत लिखे हैं। लता मंगेशकर 60-70 के दशक में भारत और पाकिस्तान, दोनों जगह सबसे लोकप्रिय कलाकार थीं, लेकिन फिर भी उन्होंने कभी पाकिस्तान में परफॉर्मेंस नहीं दी। उन्हें कभी वहां परफॉर्म करने का मौका नहीं मिला। जावेद अख्तर ने कहा।
उन्होंने सिस्टम पर सवाल उठाते हुए कहा कि पाकिस्तान में कुछ रुकावट थी जो उनकी समझ से परे है। यह सब एकतरफा रहा है और यह कब तक चलेगा?
जावेद अख्तर ने यह भी कहा कि अगर हम पाकिस्तानी कलाकारों को रोकते हैं, तो हम पाकिस्तान में किसको खुश कर रहे हैं? सेना और कट्टरपंथियों को? यही तो वे चाहते हैं - दूरी बनाना। यह उनके ही फायदे की बात है। वे भारत और पाकिस्तान के बीच एक लंबी दीवार खड़ी करना चाहते हैं जिससे वहां के लोगों को कभी पता न चले कि भारत के नागरिकों को किस तरह की आज़ादी मिलती है। जब पाकिस्तानी कलाकार यहां से वापस जाएंगे तो बताएंगे कि भारत में किस तरह से लोगों को मौका और प्रिविलेज मिलता है। तो क्या हम उन्हें बैन करके उनकी मदद कर रहे हैं? ये भी सवाल है।
अख्तर ने अंत में कहा कि पहलगाम में जो हुआ उसके बाद यह सब सोचने का मतलब भी नहीं है। इस वक्त ये सवाल नहीं पूछा जाना चाहिए।
पहलगाम हमले की निंदा करते हुए जावेद अख्तर ने कहा था कि इन सामूहिक हत्यारों को अपने अमानवीय कृत्यों का भुगतान जान देकर करना होगा। एक यूजर द्वारा ट्रोल करने पर उन्होंने गुस्से में जवाब दिया تھا۔
VIDEO | When asked about whether Pakistani artists should be allowed in India, lyricist Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) says, The first question should be whether we should allow the Pakistani artists here. There are two answers, both of them are equally logical. It has been a… pic.twitter.com/ox9b3CfbLy
— Press Trust of India (@PTI_News) April 29, 2025
पाकिस्तान की कैद में BSF जवान: पांचवें दिन भी वापसी का इंतजार!
पलक झपकते ही 19वीं सदी में! कैसे अंधेरे में डूबा यूरोप?
सचिन तेंदुलकर ने खोला वैभव सूर्यवंशी की तूफानी बल्लेबाजी का राज!
शिखर धवन से भिड़े शाहिद अफरीदी, पुरानी हरकत दोहराकर फिर घेरे में!
IPL 2025: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का तूफानी शतक, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़!
पहलगाम में खूनी मंजर: जिपलाइन सवार ने बताई आतंकी हमले की भयावह कहानी
कांग्रेस नेता यूडी मिंज के पोस्ट पर बवाल, बीजेपी ने घेरा, मिंज का दावा - अकाउंट हैक!
सत्ता की हनक: जींद में BJP नेता ने DSP से मंगवाई माफी, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप
आतंकवादियों को पनाह, फिर लड़ने का क्रेडिट? भारत ने UNSC में खोली पाकिस्तान की पोल
वैभव सूर्यवंशी का तूफानी शतक: पिता ने राहुल द्रविड़ को दिया सफलता का श्रेय