कांग्रेस नेता यूडी मिंज के पोस्ट पर बवाल, बीजेपी ने घेरा, मिंज का दावा - अकाउंट हैक!
News Image

छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेता यूडी मिंज के सोशल मीडिया पोस्ट पर विवाद खड़ा हो गया है। इस पोस्ट में पाकिस्तान के समर्थन में और कथित तौर पर देश के खिलाफ बातें लिखी होने का आरोप है, जिसके बाद बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है।

बीजेपी के कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने मिंज को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस का यह शॉर्टकट तरीका है कि किसी भी विषय में कुछ भी बोल दिया जाए जो छप जाए और बिक जाए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय विषय में भारत के खिलाफ टिप्पणी करना किसी भी भारतीय के लिए अच्छा नहीं है।

चंद्राकर ने कहा कि मिंज के आधिकारिक फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट किया गया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि यदि भारत पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध करता है तो उसे हार का सामना करना पड़ेगा। पोस्ट के अनुसार, जो आज पाकिस्तान के विरुद्ध निर्णायक युद्ध की बात कर रहे हैं, वे जान लें कि इस बार भारत को पाकिस्तान के साथ-साथ चीन से भी लड़ना होगा और ऐसी स्थिति में भारत की हार तय है ।

चंद्राकर ने कहा कि मिंज को यह बताना चाहिए कि कांग्रेस शासनकाल में कुनकुरी समेत जशपुर में कितनी ऐसी संस्थाएं कार्यरत रही और उनकी फॉरेन फंडिंग किन-किन कामों के लिए होती रही। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा एजेंसी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सेना के अध्यक्ष सभी इस विषय को देख रहे हैं।

बीजेपी का आरोप है कि मिंज पाकिस्तान के पेरोल पर हैं और यह लड़ाई दो नहीं, ढाई मोर्चे पर है, जिसमें देश के अंदर छिपे गद्दारों से भी लड़ना है।

कांग्रेस के पूर्व विधायक यूडी मिंज ने फेसबुक पर यह पोस्ट किया था। पोस्ट वायरल होने के बाद यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया, जिसके बाद उन्होंने इसे डिलीट कर दिया। अपने विवादित पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि अगर भारत युद्ध करता है, तो भारत की हार सुनिश्चित है।

बवाल के बाद, यूडी मिंज ने सफाई देते हुए दावा किया कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था। उन्होंने कहा कि उनके अकाउंट से कुछ ऐसी गतिविधियां हुई है, जो उनकी जानकारी और कंट्रोल में नहीं थी। फेसबुक हैक हो जाने की वजह से कुछ विवादित पोस्ट किए गए है, जिससे गलतफहमियां पैदा हुई हैं। उन्होंने इस असुविधा के लिए माफी मांगी है और कहा कि वह फेसबुक सपोर्ट से संपर्क कर समस्या का हल करने की कोशिश कर रहे हैं और अपने अकाउंट की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

पहलगाम हमले पर विवादित बयान: बुजुर्ग ने कहा, सही हुआ, अल्लाह सबको मारेगा!

Story 1

वैभव सूर्यवंशी की तूफानी पारी पर शुबमन गिल का बयान, आलोचनाओं के घेरे में!

Story 1

हरिद्वार: जिम ट्रेनर पर युवती ने लगाया बंधक बनाकर शोषण का आरोप, पुलिस जांच शुरू

Story 1

पहलगाम हमला: तीन बार अल्लाह हू अकबर बोला, फिर सिर हिलाया, और गोलियां चल गईं

Story 1

14 साल का वैभव सूर्यवंशी: क्रिकेट के भगवान भी बने मुरीद

Story 1

ख़ून बहेगा धमकी पर पवन कल्याण का करारा जवाब: ज़रूरत पड़ी तो...

Story 1

पहलगाम हमला: जिपलाइन ऑपरेटर पर संदेह, नारे के बाद शुरू हुई थी फायरिंग!

Story 1

पहलगाम हमला: FIR के बाद भी नेहा राठौर का सरकार को चैलेंज, दम है तो आतंकियों के सिर लाओ!

Story 1

संयुक्त राष्ट्र में भारत का प्रहार: पाकिस्तान शर्मसार, मुंह छुपाने को मजबूर!

Story 1

कनाडा चुनाव: रुझानों में लिबरल पार्टी बहुमत के करीब, फिर संभालेंगे मार्क कार्नी सत्ता!