उसके 3 बार अल्लाहु अकबर बोलते ही फायरिंग... पहलगाम हमले के चश्मदीद की रोंगटे खड़ी कर देने वाली कहानी
News Image

पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस हमले को लेकर देशभर में आक्रोश है। इसी बीच, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हमले के भयानक पल कैद हैं। यह वीडियो एक पर्यटक, ऋषि भट्ट ने जिपलाइनिंग करते समय अनजाने में रिकॉर्ड कर लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

गुजरात के अहमदाबाद के रहने वाले ऋषि भट्ट जिपलाइनिंग कर रहे थे, तभी आतंकियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। ऋषि भट्ट ने पहलगाम हमले की रोंगटे खड़ी कर देने वाली कहानी बयान की है। उन्होंने बताया कि जिपलाइन ऑपरेटर ने तीन बार अल्लाहु अकबर कहा, जिसके बाद फायरिंग शुरू हो गई।

जब मैं जिपलाइनिंग कर रहा था, तभी गोलीबारी शुरू हो गई। मुझे करीब 20 सेकंड तक इसका अहसास नहीं हुआ। मुझे अचानक लगा कि गोलीबारी शुरू हो गई है और जमीन पर मौजूद लोग मारे जा रहे हैं। मैंने देखा कि 5-6 लोगों को गोली लग गई है। करीब 20 सेकंड बाद मुझे एहसास हुआ कि यह एक आतंकवादी हमला था। उसने (जिपलाइन ऑपरेटर ने) तीन बार अल्लाहु अकबर कहा जिसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई।

ऋषि भट्ट ने आगे बताया, मुझे पता चला कि हमसे आगे दो परिवारों के लोगों से उनका धर्म पूछा गया और मेरी पत्नी और बेटे के सामने उन्हें गोली मार दी गई। मेरी पत्नी और बेटा चिल्ला रहे थे। मैंने अपनी बेल्ट खोली और नीचे कूद गया। इसके बाद अपनी पत्नी और बेटे को लेकर भागने लगा। हमने देखा कि लोग एक जगह छिपे हुए हैं जो एक गड्ढे की तरह थी, इसलिए वहां आसानी से किसी को देखा नहीं जा सकता था। हम भी वहां छिप गए। जब 8-10 मिनट के बाद गोलीबारी रुकी, तो हम मुख्य द्वार की ओर भागने लगे। फिर से गोलीबारी शुरू हो गई और 4-5 लोगों को गोली लगी। हमारे सामने 15-16 पर्यटकों को गोली लगी। जब हम गेट पर पहुंचे तो हमने देखा कि स्थानीय लोग पहले ही जा चुके थे।

चश्मदीद ने आगे बताया, गाइड हमें वहां से ले गया। इसके बाद हमें जल्द ही भारतीय सेना के जवान दिखे जिसके बाद हमने राहत की सांस ली। उन्होंने पर्यटकों समेत पूरे पलगाम को 20-25 मिनट के भीतर कवर कर लिया था। सेना के आने के बाद हमने खुद को सुरक्षित महसूस किया। मैं भारतीय सेना का आभारी हूं।

ऋषि ने जिपलाइनिंग ऑपरेटर पर शक जताते हुए कहा, मेरे सामने 9 लोग जिपलाइन कर चुके थे, लेकिन ऑपरेटर ने कुछ नहीं कहा। जब मैं स्लाइड कर रहा था, तो उसने बात की और फिर गोलीबारी शुरू हो गई। इसलिए, मुझे उस पर संदेह है। उसने तीन बार अल्लाहु अकबर कहा और फिर गोलीबारी शुरू हो गई। वह एक आम कश्मीरी जैसा लग रहा था।

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने 26 निर्दोष पर्यटकों को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया था। आतंकियों ने पर्यटकों से उनका धर्म पूछ-पूछकर गोलियां मारीं। इस आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में रोष है। देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया ने इस कायराना हमले की निंदा की है।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

पाकिस्तान की कैद में BSF जवान: पांचवें दिन भी वापसी का इंतजार!

Story 1

पीएम मोदी का सेना को बड़ा आदेश: आतंकवाद पर कार्रवाई के लिए दी खुली छूट

Story 1

स्पीड बोट पर मस्ती कर रहे पर्यटकों पर भालू का हमला, वायरल वीडियो से उड़े होश!

Story 1

पहलगाम हमला: तीन बार अल्लाह हू अकबर बोला, फिर सिर हिलाया, और गोलियां चल गईं

Story 1

गुजरात में फिर बेमौसम बारिश का खतरा, IMD ने जारी किया अलर्ट

Story 1

वैभव सूर्यवंशी के शतक से समस्तीपुर में जश्न, कोच और अंपायर ने बांधे तारीफों के पुल!

Story 1

पाकिस्तान: एक रोगग्रस्त राष्ट्र, आतंक का गढ़ - संयुक्त राष्ट्र में भारत का करारा प्रहार!

Story 1

कांग्रेस नेता यूडी मिंज के पोस्ट पर बवाल, बीजेपी ने घेरा, मिंज का दावा - अकाउंट हैक!

Story 1

मुजफ्फरनगर: दलित नाबालिग से छेड़छाड़, विरोध करने पर परिवार पर खौलता तेल डाला

Story 1

अहमदाबाद में अवैध बांग्लादेशियों पर बड़ी कार्रवाई, चंदोला झील के पास बस्ती पर बुलडोजर, 800 गिरफ्तार