28 अप्रैल, 2025 की शाम IPL इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गई. 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ महज 35 गेंदों में ताबड़तोड़ शतक जड़कर सनसनी मचा दी.
वैभव अब T20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने सबसे तेज T20 शतक लगाने वाले भारतीय होने का भी गौरव हासिल किया है.
सोशल मीडिया पर वैभव के नाम की धूम मची हुई है. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने वैभव के शतक का वीडियो शेयर करते हुए उनकी निडरता, बैट स्पीड और गेंद की ऊर्जा को ट्रांसफर करने की क्षमता की जमकर सराहना की. उन्होंने वैभव की पारी को 38 गेंदों में 101 रनों के साथ समाप्त होने वाली एक शानदार रेसिपी बताया.
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने लिखा, जब आप 14 साल के थे तो क्या कर रहे थे? यह बच्चा बिना पलक झपकाए दुनिया के बेस्ट गेंदबाजों का सामना कर रहा है! वैभव सूर्यवंशी, यह नाम याद रखिएगा! निडर होकर खेल रहा है. अगली पीढ़ी को ऐसा खेलता देखकर गर्व महसूस हो रहा है.
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लिखा, वैभव सूर्यवंशी, क्या बेहतरीन टैलेंट हैं. सिर्फ 14 साल की उम्र में शतक लगाना अनरियल है. हमेशा चमकते रहो भाई.
यूसुफ पठान, जिनका IPL में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड वैभव ने तोड़ा, ने भी युवा बल्लेबाज को बधाई दी. उन्होंने कहा कि राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए यह रिकॉर्ड टूटना उन्हें और भी खास लगा.
वर्ल्ड चैंपियन क्रिस श्रीकांत ने कहा, 14 साल की उम्र में ज्यादतर बच्चे सपने देखते हैं और आइसक्रीम खाते हैं. वैभव सूर्यवंशी ने इस सीजन के मजबूत दावेदार के खिलाफ 100 रन बनाए. अपनी उम्र से ज्यादा क्लास और हिम्मत है. हम एक सितारे को उभरते हुए देख रहे हैं. भारतीय क्रिकेट का अगला सुपरस्टार यहां है!
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरॉन फिंच ने वैभव को अद्भुत टैलेंट बताते हुए आश्चर्य व्यक्त किया.
राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी को 1 करोड़ 10 लाख रुपए में खरीदा था. गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने 38 गेंदों में 101 रन बनाए जिसमें सात चौके और 11 छक्के शामिल थे. उनका स्ट्राइक रेट 265.79 का रहा. राजस्थान रॉयल्स ने 210 रनों का लक्ष्य 15 ओवर 5 गेंद में हासिल कर लिया. वैभव को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.
*Vaibhav’s fearless approach, bat speed, picking the length early, and transferring the energy behind the ball was the recipe behind a fabulous innings.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 28, 2025
End result: 101 runs off 38 balls.
Well played!!pic.twitter.com/MvJLUfpHmn
ट्रंप के बयानों से पलटा पासा, कनाडा चुनाव में लिबरल्स की वापसी के आसार
भाजपा नेता को पहचानने में हुई चूक, DSP ने मांगी माफी, वीडियो वायरल
वैभव सूर्यवंशी का तूफानी शतक, राहुल द्रविड़ भूले इंजरी, वीडियो वायरल!
कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता : पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटरों का ज़हरीला रवैया
नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन पर उठे सवाल, तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री ने की तत्काल रोक की मांग
पहलगाम हमला: FIR के बाद भी नेहा राठौर का सरकार को चैलेंज, दम है तो आतंकियों के सिर लाओ!
क्या है राज़ उस पाकिस्तानी महिला का, जिसे असम के मुख्यमंत्री भी वापस नहीं भेजना चाहते?
खान सर का आईडिया: पाकिस्तान के लिए साइलेंट किलर , रहीम चाचा मिलेंगे अरब सागर में!
भारत खुद अपने लोगों को मारता है : शाहिद अफरीदी का शर्मनाक बयान, उगला ज़हर
लड़खड़ाते कदमों से आईं भीमव्वा, राष्ट्रपति ने तोड़ा प्रोटोकॉल! कौन हैं ये?