फरीदाबाद, हरियाणा के मोहताबाद गांव के 33 वर्षीय अमित भड़ाना आजकल सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। उन्होंने बैंक की आरामदायक नौकरी को अलविदा कह दिया और अपने पारिवारिक दूध के व्यवसाय को एक अनूठा रूप दिया है।
अमित अब अपनी 50 लाख रुपये की ऑडी A3 कैब्रियोलेट कार से प्रतिदिन लगभग 120 लीटर दूध फरीदाबाद की कॉलोनियों में पहुंचाते हैं। इससे पहले, वह हार्ले डेविडसन बाइक से दूध की आपूर्ति करते थे।
अमित का कहना है कि महंगी गाड़ियां और बाइक चलाना उनका शौक है, और अब उन्होंने इसे अपने काम का हिस्सा बना लिया है। उन्होंने तीन दिन पहले ही ऑडी खरीदी है ताकि गर्मी के मौसम में दूध को सुरक्षित तरीके से पहुंचाया जा सके।
अमित ने बी.कॉम तक पढ़ाई की और फिर 7 साल तक एचडीएफसी बैंक में मैनेजर के पद पर काम किया। कोरोना काल के दौरान बैंक जाना मुश्किल होने पर उन्होंने अपने भाई के साथ दूध के काम में हाथ बंटाना शुरू कर दिया। उन्हें धीरे-धीरे इस काम में मजा आने लगा, और 2021 में उन्होंने बैंक की नौकरी छोड़ दी।
आज वह अपने भाई के साथ मिलकर रोजाना 120 लीटर दूध सप्लाई करते हैं। उनके फार्म में 32 गाय और 6 भैंसें हैं। अमित कहते हैं कि वह अपने काम से बहुत खुश हैं और अपने शौक को भी साथ लेकर चल रहे हैं।
अमित के परिवार को भी उनके इस फैसले से बहुत खुशी है। उनके पिता सेना से सेवानिवृत्त हैं और गांव में खेती-बाड़ी संभालते हैं, जबकि उनकी मां, विजनवती, गृहिणी हैं। उनके दो भाई हैं, जिनमें ललित दूध सप्लाई का काम देखते हैं और राज सिंह इवेंट मैनेजर हैं। अमित खुद शादीशुदा हैं और उनकी दो बेटियां हैं।
फरीदाबाद की सड़कों पर ऑडी कार में दूध सप्लाई करते हुए अमित को देखकर लोग हैरान रह जाते हैं। कई ग्राहक तो उनके साथ फोटो और वीडियो भी खिंचवाते हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें हार्ले वाला दूधिया के नाम से भी जाना जाता है।
अमित भड़ाना का कहना है कि उन्हें अपनी बैंक की नौकरी छोड़ने का बिल्कुल भी अफसोस नहीं है। आज वह अपने शौक और काम दोनों को पूरी आजादी से कर पा रहे हैं। उनका मानना है कि अगर दिल से किसी काम को किया जाए तो कामयाबी जरूर मिलती है।
अमित की कहानी यह साबित करती है कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता, बस उसे अलग तरीके से करने का जज्बा होना चाहिए। आज फरीदाबाद में हर जगह उनकी लग्जरी दूध सेवा की चर्चा हो रही है और वह कई युवाओं के लिए प्रेरणा बन गए हैं।
*वाकई में शौक बड़ी चीज होती है-हरियाणा के फरीदाबाद में एक युवक 50 लाख की ऑडी कार से दूध सप्लाई है.. रोजाना करीब 120 लीटर दूध फरीदाबाद की कॉलोनियों के घरों में पहुंचाता है...ऑडी से पहले वह 8 लाख रुपए की हार्ले डेविडसन बाइक पर दूध देने जाता था...युवक अमित भड़ाना कहना है कि मुझे ऐसी… pic.twitter.com/iEJftk1z8e
— Dinesh Dangi (@dineshdangi84) April 27, 2025
वैभव सूर्यवंशी का तूफ़ान: 35 गेंदों में शतक, 94 रन सिर्फ छक्के-चौकों से!
मैं ज्यादा नहीं सोचता, सिर्फ खेलता हूं : IPL में ऐतिहासिक शतक के बाद 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी का बड़ा ऐलान!
गुजरात में फिर बेमौसम बारिश का खतरा, IMD ने जारी किया अलर्ट
कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता : पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटरों का ज़हरीला रवैया
कश्मीर हमला: कांग्रेस के विवादित पोस्ट से बवाल, राहुल गांधी पर उठे सवाल!
पहलगाम पीड़ितों पर वोट मांगेंगे! अखिलेश ने नेहा सिंह का विवादित वीडियो फुल वॉल्यूम में चलवाया
चौदह वर्षीय वैभव सूर्यवंशी का तूफान, 37 गेंदों पर 101 रन!
पहलगाम हमले पर कांग्रेस में फूट: राहुल-खरगे की बात ही अंतिम, बाकी सब बड़बोले!
वैभव सूर्यवंशी का धमाका: चाचा-दादी और कोच ने बताया, कैसे बिहार के लाल ने रचा इतिहास!
पहलगाम हमले का खौफनाक वीडियो: जिपलाइन पर पर्यटक, नीचे मची चीख पुकार