पहलगाम हमले के दौरान का एक नया वीडियो सामने आया है, जो घटना की भयावहता को दर्शाता है। यह वीडियो ऋषि भट्ट नामक एक व्यक्ति के फोन में रिकॉर्ड हुआ, जब वह घटनास्थल पर स्थित जिपलाइन का आनंद ले रहे थे।
वीडियो में, ऋषि जिपलाइन के सहारे हवा में थे, तभी ठीक उनके नीचे आतंकियों की गोलीबारी से भयभीत पर्यटक जान बचाने के लिए भाग रहे थे। भागते वक्त एक शख्स को गोली भी लग जाती है और वह वहीं गिर जाता है।
जानकारी के अनुसार ऋषि अहमदाबाद के रहने वाले हैं। ऊंचाई पर होने के कारण उनके कैमरे में जमीन पर हो रही हलचल कैद हो गई। शुरुआती गोलीबारी की आवाज से ऋषि को खतरे का अंदाजा नहीं हुआ। उनका पूरा ध्यान वीडियो बनाने और जिपलाइन का आनंद लेने में था, इसलिए वीडियो बनाते वक्त वह हंस रहे थे। कई पर्यटकों को भी शुरुआत में यह नहीं पता चला कि यह आतंकी हमला है, इसलिए वे खेल-कूद करते और वादी का आनंद लेते नजर आ रहे थे।
हालांकि, जैसे ही वह नीचे आने लगते हैं, उन्हें कुछ असामान्य दिखाई देता है। वीडियो के अंत में उनके चेहरे के भाव इस बात को दर्शाते हैं कि तब उन्हें आतंकी हमले का अंदेशा हो चुका था।
इस वीडियो के सामने आने के बाद ऋषि ने बताया कि जब वे जिपलाइन में थे तब पहली फायरिंग हुई। करीब 20 सेकेंड बाद उन्हें पता चला कि नीचे गोली चल रही है और लोग मर रहे हैं। उनकी पत्नी के सामने दो लोगों का धर्म पूछकर उन्हें गोली मार दी गई। इसके बाद वे लोग जिपलाइन से नीचे कूदकर भाग गए। कुछ देर छिपने के बाद जब गोलियों की आवाज़ कम हुई तब वे लोग वहां से निकले।
ऋषि के अनुसार, मैदान में दो लोग थे जो लोगों पर गोलियां चला रहे थे। इसके अलावा कुछ आतंकी झाड़ियों में छिपे थे। उनके मुताबिक 5 से 6 आतंकी इस हमले में शामिल थे।
पहलगाम हमले के बाद एक सवाल बार-बार उठा- हमले के दौरान सुरक्षाबल कहां थे? । इस पर ऋषि बताते हैं कि हमले के दौरान भले ही सेना वहां मौजूद ना रही हो, लेकिन पुलिसकर्मी वहां थे। उन्होंने बताया कि हमले के 20 मिनट बाद सेना ने सभी पर्यटकों को सुरक्षित कर लिया था।
ऋषि ने जिपलाइनर पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि उनके जिपलाइन में जाने से पहले जिपलाइनर ने अल्लाह-हू-अकबर कहा था, जबकि पहले किसी की बारी में कुछ नहीं कहा। जम्मू-कश्मीर पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जिपलाइनर से पूछताछ की है।
गौरतलब है कि बीते 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों ने पर्यटकों को चुन-चुनकर गोली मारी थी। उन्होंने सिर्फ पुरुषों को निशाना बनाया। हमले के दौरान कुछ पीड़ित परिवारों का कहना है कि आतंकियों ने धर्म के आधार पर लोगों को निशाना बनाया। इस दौरान कश्मीर के निवासी सयैद हुसैन ने आतंकियों का सामना किया, और लोगों को बचाने की कोशिश की, लेकिन आतंकियों ने उन्हें भी गोली मार दी।
इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंध निम्नतर स्तर पर पहुंचते नज़र आ रहे हैं। भारत ने सिंधु जल समझौते पर रोक लगाने का एलान किया है। इसके अलावा अटारी बॉर्डर को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। साथ ही पाकिस्तान से छोटी अवधि के लिए भारत आए सभी लोगों को वापस जाने का आदेश दे दिया गया है। जवाब में पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस में भारतीय विमानों के घुसने पर रोक लगा दी है।
*પહલગામ હુમલાનો વધુ એક વિડીયો સામે આવ્યો!
— Sagar Patoliya (@kathiyawadiii) April 28, 2025
અમદાવાદના પાલડીમાં રહેતા ઋષિ ભટ્ટના કેમેરામાં કેદ થયા પહલગામ હુમલાના ભયાનક દ્રશ્યો!! #PahalgamTerroristAttack pic.twitter.com/sJ7dQG2qKG
कर्नाटक CM सिद्धारमैया का आपा खोना: पुलिस अफसर पर हाथ उठाने का इशारा, वीडियो वायरल
पहलगाम हमले का खौफनाक वीडियो: जिपलाइन पर पर्यटक, नीचे मची चीख पुकार
तुम्हारी माँ को मारा वह आतंकवाद, हमारी बेटियों को मारा जाए तो क्या? - ओवैसी का बिलावल भुट्टो पर हमला
क्या आतंकियों के पास इतना समय है... पहलगाम हमले पर कांग्रेस विधायक का विवादास्पद सवाल
IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी का तूफान, राजस्थान ने गुजरात को 8 विकेट से हराया, प्वाइंट टेबल में मची खलबली!
वैभव सूर्यवंशी के शतक पर व्हीलचेयर से उछल पड़े राहुल द्रविड़!
वायरल वीडियो: मां हिंदुस्तानी, बाप पाकिस्तानी, भारत छोड़ते वक़्त बच्चों की आंखों में आंसू
रामजीलाल सुमन पर हमले के पीछे DGP का हाथ! अखिलेश का गंभीर आरोप
IPL 2025: हमारा बेटा आपके मनोरंजन के लिए नहीं... संजना गणेशन का गुस्सा क्यों फूटा?
पाकिस्तानी झंडा सड़क पर चिपकाया तो मुस्लिम महिलाओं को हुआ पेट में दर्द?