खान सर, जो अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं, एक बार फिर चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर बातें कर रहे हैं.
वीडियो में खान सर कह रहे हैं, इंदिरा गांधी रहतीं तो अबतक मार दी रहतीं, आज भारतीय फ़ौज लाहौर में आराम कर रही होती! अब तक तो वह पाकिस्तान को ख़त्म कर चुकी होतीं.
दरअसल, खान सर का यह बयान पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर संभावित कार्रवाई के संदर्भ में है. 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की दुखद मौत हो गई, और कई लोग घायल हो गए.
रिपोर्ट्स के अनुसार, आतंकियों ने पर्यटकों से उनके नाम और धर्म पूछे और फिर उन्हें मार डाला. उन्होंने कुछ पुरुषों के पैंट उतरवाकर उनके निजी अंगों की जांच भी की, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे हिंदू हैं या मुस्लिम. इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली थी.
इस भयावह हमले के बाद, भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है और सिंधु जल समझौते को निलंबित कर दिया है.
इस बीच, टेरर अटैक की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अपने हाथ में ले ली है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के बाद जांच एजेंसी ने इस मामले में औपचारिक कार्रवाई शुरू कर दी है.
गौरतलब है कि 1971 में इंदिरा गांधी के शासनकाल में भारत ने बांग्लादेश (तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान) को पाकिस्तान से आजाद करवाने में मदद की थी. उस समय लगभग 90,000 पाकिस्तानी सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया था. इसके बाद, भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पाकिस्तान के राष्ट्रपति ज़ुल्फ़िकार अली भुट्टो के बीच शिमला समझौता हुआ था.
*खान सर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में खान सर यह कह रहे हैं कि “इंदिरा गांधी रहतीं तो अबतक मार दी रहतीं, आज भारतीय फौज लाहौर में आराम कर रही होती! अब तक तो वह पाकिस्तान को ख़त्म कर चुकी होतीं.” बता दें कि इस वीडियो को कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता… pic.twitter.com/czQ279v7NY
— Lallu Ram (@lalluram_news) April 28, 2025
पाकिस्तान के होने वाले हैं दो हिस्से, भारत के साथ आया बलूचिस्तान!
एक कड़ाही, सब्जी और रोटी: यह तकनीक पाकिस्तान के हाथ नहीं लगनी चाहिए!
भारत और फ्रांस की 63,000 करोड़ की डील: नौसेना में शामिल होंगे 26 राफेल मरीन विमान!
पहलगाम में मौत का तांडव: चश्मदीद ने सुनाई खौफनाक कहानी!
लखनऊ यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर का विवादित पोस्ट: धर्म देखकर बुलडोजर चलाना भी आतंकवाद
सिंधु जल संधि पर बवाल: नरेश टिकैत के बयान पर हंगामा, राकेश टिकैत ने दी सफाई; डिप्टी CM बोले - पाकिस्तान चले जाओ!
पहलगाम आतंकी हमला: जिपलाइन ऑपरेटर से फिर पूछताछ, वायरल वीडियो में दिखा था संदिग्ध व्यवहार
वैभव सूर्यवंशी का बल्ला गरजा, 35 गेंदों में शतक!
भारत-पाक तनाव के बीच पाकिस्तानी डिजाइनर संग करीना कपूर की तस्वीर पर बवाल, सोशल मीडिया पर उठी आलोचना की लहर
उधर पानी रोका, इधर पाकिस्तान को हर साल 10 अरब डॉलर का माल बेच रहा है भारत!