पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा के विशेष सत्र में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह हमला सिर्फ एक आतंकी घटना नहीं है, बल्कि पूरे राज्य और देश के लिए एक गहरा जख्म है।
उमर अब्दुल्ला ने अपने संबोधन में कहा कि हम में से कोई भी इस हमले के साथ नहीं है। इस हमले ने हमें अंदर से खोखला कर दिया है। उन्होंने कहा कि 26 सालों में पहली बार उन्होंने देखा है कि लोग इस कदर गुस्से और दुख के साथ घरों से बाहर निकल आए हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि कठुआ से लेकर कुपवाड़ा तक, जम्मू से श्रीनगर तक हर गांव, हर कस्बे में आम जनता ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। यह सिर्फ एक राजनीतिक या प्रशासनिक मुद्दा नहीं है, यह आम जनता की आत्मा पर किया गया हमला है।
उमर अब्दुल्ला ने सुरक्षा एजेंसियों से घटना की पूरी जांच कर सच्चाई सामने लाने की मांग की। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ और सख्त कदम उठाने की अपील की।
मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई और कहा कि सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और उन्हें हर संभव सहायता दी जाएगी।
पहलगाम आतंकी हमले की NIA जांच में नए खुलासे हुए हैं। पता चला है कि इसकी प्लानिंग पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के आकाओं ने की थी। कश्मीर के बैरसन घाटी में खून-खराबे के लिए उन्हें पाकिस्तान में ट्रेनिंग दी गई थी।
जांच से यह भी पता चला है कि आतंकवादी कोकरनाग के जंगलों से 20-22 घंटे पैदल चलकर आए थे। आतंकियों ने एक लोकल कश्मीरी और एक टूरिस्ट से मोबाइल फोन छीने थे।
हमले में चार आतंकवादी शामिल थे, जिनमें तीन पाकिस्तानी और एक स्थानीय आदिल ठोकर हुसैन था। NIA के अधिकारी फोरेंसिक एक्सपर्ट की मदद से पूरे बैसरन घाटी में सुराग ढूंढ रहे हैं।
*#WATCH जम्मू, जम्मू-कश्मीर: पहलगाम आतंकी हमले पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा के विशेष सत्र में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, ... हम में से कोई इस हमले के साथ नहीं है। इस हमले ने हमें अंदर से खोखला कर दिया है... 26 सालों में मैंने पहली बार लोगों को इस तरह घरों से… pic.twitter.com/EBFdJU4uPA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2025
क्या पाकिस्तान के किसानों के लिए चिंतित हैं नरेश टिकैत? सिंधु जल संधि पर उठाए सवाल!
कुणाल की लाश जहां गिरी, वहीं पठान का रुतबा आबाद: क्या दिल्ली हिंदू विहीन हो रही है?
पल भर में पाकिस्तान में तबाही! चीन-US भी पीछे... DRDO का बेमिसाल हाइपरसोनिक इंजन
वायरल वीडियो: मां हिंदुस्तानी, बाप पाकिस्तानी, भारत छोड़ते वक़्त बच्चों की आंखों में आंसू
मंच पर भड़के सिद्धारमैया, पुलिस अधिकारी को लगाई फटकार!
पहलगाम हमला: विधानसभा ने दी श्रद्धांजलि, ठोस कार्रवाई की उठी मांग
दोतरफा दबाव में पाकिस्तान: भारत का एक्शन, शहबाज सरकार पर सहयोगी दल की चेतावनी
भारत से एयरस्ट्राइक के डर से पाकिस्तान ने स्कर्दू एयरबेस किया सक्रिय, तैनात किए लड़ाकू विमान
तू क्यों दे रही है फिर उत्तर? फोन न उठाने पर कंप्यूटर आवाज पर भड़की दादी, वीडियो वायरल!
मेरा बेटा तुम्हारे एंटरटेनमेंट की चीज़ नहीं! - अंगद पर ट्रोलिंग से नाराज़ संजना का करारा जवाब