अपने कबाड़ से कैसे जंग लड़ेगा पाकिस्तान? जमीन, आसमान से लेकर समंदर तक भारत की जबरदस्त तैयारी
News Image

भारतीय सेना ने पराक्रमी वीडियो जारी कर दुश्मन की धड़कनें बढ़ा दी हैं. कैप्शन में लिखा गया है, सदैव तैयार, सदैव सतर्क . भारतीय सेना की तैयारी देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि पहलगाम को दहलाने वाले पाकिस्तान का क्या हश्र होगा.

भारतीय नौसेना ने भी पाकिस्तान को बिना नाम लिए खुली चुनौती दी है. नौसेना ने कहा- मिशन रेडी, कहीं भी और किसी भी तरह . अब पाकिस्तान को जमीन, आसमान और समंदर हर तरफ से हमले का डर सता रहा है.

LoC (नियंत्रण रेखा) पर भारतीय सेना द्वारा स्वार्म ड्रोन अटैक की आशंका से पाकिस्तान में खलबली मची हुई है. इसी डर से LoC के नजदीक पाकिस्तानी फौज ने GPS जैमिंग शुरू कर दी है. LoC के नजदीक इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर यूनिट को तैनात किया गया है. LoC के पास पाकिस्तानी सैनिकों के फोन के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी गई है.

खबरें हैं कि पाकिस्तान, भारत के टी-90 टैंक भीष्म का सामना करने के लिए पुराने टैंक और तोप तैनात कर रहा है, क्योंकि नए टैंकों की भारी किल्लत है. POK से इसके सबूत मिले हैं, जहां झेलम इलाके में जंग खा चुके खालिद टैंक की मूवमेंट देखी गई है.

पाकिस्तानी नेवी का सबसे बुरा हाल है. सैटेलाइट तस्वीरें कराची डॉक यार्ड की पोल खोल रही हैं. तस्वीरें कुछ दिन पहले की हैं, जिनमें पाकिस्तान की सबमरीन मरम्मत के लिए खड़ी दिख रही हैं.

जानकारी के मुताबिक अरब सागर में पाकिस्तान नेवी की सिर्फ 2 ही सबमरीन ऑपरेशनल हैं. पाकिस्तान की 6 सबमरीन या तो खराब हैं या उन्हें कराची में अपग्रेड किया जा रहा है. मरम्मत और अपग्रेडेशन दोनों ही कामों में कई महीने लगेंगे. ऐसे में इंडियन नेवी के लिए अरब सागर में पाकिस्तान को ब्लॉक करना बहुत आसान हो गया है. यह साफ है कि इंडियन नेवी के सामने पाकिस्तान बिल्कुल नहीं टिक पाएगा.

पाकिस्तान ने चीन को 8 सबमरीन का ऑर्डर दिया हुआ है, लेकिन तकनीकी दिक्कतों और आर्थिक तंगी की वजह से डिलीवरी नहीं हो पा रही है. चीन के हथियारों का रिकॉर्ड भी बहुत अच्छा नहीं है. पाकिस्तान जिस चीन से उम्मीद कर रहा है, उसी ने हथियारों के नाम पर कई बार चूना लगाया है. चीन से मिले एयर डिफेंस सिस्टम भी फेल हैं. चीन ने पाकिस्तान को 9 डिफेंस सिस्टम दिए थे, जिनमें 388 कमियां मिलीं, जिसकी लिस्ट पाकिस्तान ने खुद चीन को दी. ऐसे में ये डिफेंस सिस्टम किसी भी मिसाइल अटैक को रोकने में फिलहाल नाकाम ही हैं.

पाकिस्तान के पास जब कोई रास्ता नहीं बचता, तो वह परमाणु युद्ध की धमकी देने लगता है. अभी भी कुछ वैसी ही स्थिति है. पाकिस्तान जानता है कि सीधे युद्ध में भारत का मुकाबला करना उसके बस से बाहर है. इसलिए वहां मंत्रियों से लेकर डिफेंस एक्सपर्ट तक न्यूक्लियर वॉर की धमकी दे रहे हैं.

पाकिस्तानी मीडिया भी कह रही है कि भारत की फौज पाकिस्तान से चार गुना ज्यादा है, भारत की एयर फोर्स पाकिस्तान से छह गुना ज्यादा है, भारत की नेवी आठ गुना ज्यादा है. इसलिए सीधे युद्ध की स्थिति में उनके पास न्यूक्लियर वॉर के अलावा और कोई विकल्प नहीं है.

पाकिस्तानी पत्रकार नजम सेठी का कहना है कि दो स्थितियां ऐसी हैं, जिनमें वे समझेंगे कि जंग का ऐलान हो चुका है: पहला, भारत द्वारा उनका पानी रोकना या उन्हें तंग करना; और दूसरा, कराची पोर्ट को ब्लॉक करना. अगर भारतीय सबमरीन कराची पोर्ट को ब्लॉक कर देती हैं, तो वे इसे एक्ट ऑफ वॉर समझेंगे.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

शुभमन गिल का बड़ा खुलासा: तीन साल से सिंगल!

Story 1

बांदीपुर में हाथी का आतंक: सफारी में लोगों पर हमला, मची भगदड़!

Story 1

IPL 2025: फ्री हिट छू भी नहीं पाए बल्लेबाज, काव्या मारन का उतरा चेहरा!

Story 1

पहलगाम हमला: राष्ट्रवाद पर गोयल की नसीहत से गरमाया विपक्ष

Story 1

पुरुषों को भी न्याय दो: पत्नी के अफेयर से तंग आकर TCS मैनेजर ने लाइव फांसी लगाई!

Story 1

गांगुली की BCCI से मांग: पाकिस्तान से सभी क्रिकेट संबंध खत्म करो!

Story 1

UCC लागू होने पर मौलानाओं का विरोध: मामु-फूफी की बेटी से कैसे होगा निकाह?

Story 1

यमन के हूतियों का इजरायल पर बड़ा हमला, नेगेव एयर बेस को निशाना बनाया

Story 1

पहलगाम हमले के बाद भारत का बड़ा दांव, झेलम में पानी छोड़ पाकिस्तान में बाढ़!

Story 1

पहलगाम हमले की जांच में मदद को तैयार, पानी रोका तो देंगे करारा जवाब: पाक पीएम शहबाज शरीफ की धमकी