मध्य पूर्व में जारी तनाव के बीच, यमन के हूती विद्रोहियों ने इजरायल पर एक बड़ा हमला किया है। हूतियों ने दावा किया है कि उन्होंने इजरायल के नेगेव क्षेत्र में स्थित नेवातिम एयर बेस को निशाना बनाते हुए एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी है। इस मिसाइल को फिलिस्तीन-2 नाम दिया गया है।
अलार्म इजरायल के दक्षिण में स्थित नेगेव रेगिस्तान के उत्तरी हिस्से में बजाए गए, जिसके कारण लाखों लोगों को सुरक्षा के लिए शरण लेनी पड़ी।
इजरायली सेना (IDF) के अनुसार, मिसाइल को इजरायल की सीमा में प्रवेश करने से पहले ही मार गिराया गया। बाद में, IDF ने एक बयान में कहा कि एक ड्रोन को पूर्व दिशा से इजरायली सीमा में आने से पहले ही रोक दिया गया, लेकिन इस बार सायरन नहीं बजाया गया।
हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सरी ने दावा किया कि मिसाइल अपने लक्ष्य पर पहुंची और उसे कोई रोक नहीं सका। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह हमला गाजा पट्टी पर इजरायल द्वारा किए जा रहे हमलों के जवाब में किया गया है। उन्होंने कहा, जब तक गाजा पर हो रहा आक्रमण और नाकाबंदी समाप्त नहीं होती, हमारी जवाबी और समर्थनात्मक कार्रवाई जारी रहेगी।
इजरायली सेना ने पहले दावा किया था कि उन्होंने यमन से छोड़ी गई एक बैलिस्टिक मिसाइल को इंटरसेप्ट कर लिया है। हमले के दौरान दक्षिणी इजरायल के कई इलाकों में हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन बजे, जिससे वहां तनाव और भय का माहौल बन गया।
हूती विद्रोही इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष में खुलकर हस्तक्षेप कर रहे हैं और उनका कहना है कि वे फिलिस्तीनी जनता के समर्थन में सैन्य कार्रवाई कर रहे हैं।
इस हमले से क्षेत्रीय स्थिति और अधिक जटिल हो गई है। अब सभी की निगाहें इजरायल की संभावित प्रतिक्रिया और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की प्रतिक्रिया पर टिकी हैं।
यमन के उत्तरी हिस्से पर नियंत्रण रखने वाला हूती समूह 2023 से ही इजरायल के ठिकानों को निशाना बना रहा है। वह गाजा में इजरायल द्वारा किए जा रहे हमले को रोकना चाहता है और हमास का समर्थन करता है।
Yemeni Houthi Army Spox Saree announces targeting of Israel s Negev Air Base with Palestine-2 ballistic missile
— RT (@RT_com) April 26, 2025
Claims successful strike of their target pic.twitter.com/ZVyXDOjhmv
पहलगाम हमला: मेरे देश ने कराया, पाकिस्तानी क्रिकेटर के बयान से मचा हड़कंप
आइसक्रीम के लिए बच्चे का गुस्सा देख दुकानदार हुआ पानी-पानी, वायरल वीडियो में सिखा ऐसा सबक!
मुझे मेरा काम मत सिखाओ : 500 रुपये वाली योजना पर AAP के सवाल, CM रेखा गुप्ता ने दिया करारा जवाब
मुझे मेरा काम मत सिखाओ : 500 रुपये वाली योजना पर AAP के सवाल, CM रेखा गुप्ता का करारा जवाब
पहलगाम आतंकी हमले पर ईरान के राष्ट्रपति का दुख, मोदी से की बात
आगरा में बीच सड़क पर स्कूली लड़कियों से अश्लीलता: CCTV फुटेज वायरल, आक्रोश
पहलगाम हमले के साये में, शाहरुख खान का जिहाद पर पुराना बयान वायरल
कैलाश मानसरोवर यात्रा जून से शुरू, आवेदन प्रक्रिया शुरू
ईरान के बंदर अब्बास में भीषण धमाका: चार की मौत, 500 से ज्यादा घायल
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर की पोस्ट पर बवाल, याद दिला रहे 1971 की हार!